12th के बाद क्या करे साइंस स्टूडेंट | 12th Science ke baad cours

Table of Contents

12th साइंस के बाद कोर्स कौन सा करना सही रहगा?

नमस्ते दोस्तों, आज का हमारा टॉपिक 12th साइंस के छात्रों के लिए है यह सवाल सभी को होता है की 12th Science ke baad course कौन सा करे, ऐसा कौनसा कोर्स है जिससे हमें भविष्य में अच्छी जॉब मिले और साथ में उसकी रेकुर्मेंट भी हो. यदि आप भी 12th पास कर चुके है तो जाहिर सी बात है यह सवाल आपके मन में उठ रहा होगा.

आपको भी एक अच्छे कोर्स की तलाश होगी जिसे आप अपना सके. आज के इस लेख में 12th साइंस के छात्रों की समस्या का समाधान होगा. इसमें आपको उन सभी कोर्सेज की जानकारी दी जायगी जिनके बारे में आपको अच्छे से नहीं पता है. हम इसी लेख में पूरी जानकारी देंगें जिससे आपको किसी और वेबसाइट या यूटूब विडियो को देखने की जरूरत नहीं पड़े.

12 वीं के बाद गणित के छात्र

B Pharma Course Details in Hindi 

12th Commerce के बाद कौन सा कोर्स करे 

12वीं art के बाद कौन कौन से कोर्स कर सकते हैं

12th के बाद क्या करे साइंस स्टूडेंट

आपसे निवेदन है की इस लेख को पूर्ण पढ़े –

12th Science ke baad course कौनसा करना चाहिए

जैसा की आपको पता है की 12th पास करने के बाद आपके सामने 12th Science ke baad course list मिल जाती है. लेकिन आप इतने सारे कोर्सेज को एक साथ नहीं कर सकते है उसके लिए आपको कोई एक अच्छा सा कोर्स चुनना होगा जिसमे आपकी रूचि हो और अपना कैरियर संभाल सके.

इसलिए मैंने भी ऐसे कोर्स के बारे में बताया है जिसके बारे में आपको जानकारी होना वेहद जरुरी है. अब हम PCM, PCMB और PCB कोर्सेज के बारे में जान लेते है –

12th Science ke baad course list तैयार है

12th Science ke baad course list मिलती है जिसमे – PCM, PCMB और PCB कोर्स आते है. 12th पास करने के बाद छात्रों को कंफ्यूज हो जाते है क्योकि कैरियर के मामले में सभी कोर्स बेस्ट होते है इसलिए छात्रो को काफी परेशानी होती है. अब किसी को परेशान होने की कोई जरूरत नहीं है. मैंने आपको निचे 12th Science ke baad course list दी है जिसके जरिये समझना आसान होगा.

12th साइंस PCB के बाद क्या करे?

यदि आपने 12th साइंस PCB में की है तो आपके सामने कैरियर बनाने के लिए बहुत से कोर्सेज मौजूद है. आपके 12th में बायोलॉजी ली हुई है इसके कारण आपके सामने मेडिकल फिल्ड में आने के बहुत से रास्ते है. यदि आपको मेडिकल फिल्ड पसंद नहीं है तो और भी कई तरीके है इसीलिए हम कई विकल्प के बारे में जानेंगे.

·         MBBS

·         BAMS (Ayurvedic)

·         BHMS (Homoeopathy)

·         BUMS (Unani)

·         BDS

·         Bachelor of Veterinary Science & Animal Husbandry (B.VSc AH)

·         Bachelor of Naturopathy & Yogic Science (BNYS)

·         Bachelor of Physiotherapy

·         Integrated M.Sc

·         B.Sc. Nursing

·         B.Sc. Dairy Technology

·         B.Sc. Home Science

·         Bachelor of Pharmacy

·         Biotechnology

·         BOT (Occupational Therapy)

·         General Nursing

·         BMLT (Medical Lab Technology)

·         Paramedical Courses

·         B.Sc. Degree

·         BA

·         LLB (Bachelor of Law)

·         Education/ Teaching

·         Travel & Tourism Courses

·         Environmental Science

·         Fashion Technology

·         Hotel Management

·         Designing Courses

·         Media/ Journalism Courses

·         Film/ Television Courses

·         CA Program

·         ICWA Program

·         CS Program

12th साइंस PCB के बाद क्या करना चाहिए? 12th ke baad kya kare science student

कुछ छात्रों को PCB का मतलब समझ नहीं आ रहा होगा इसलिए सबसे पहले PCB की फुलफार्म बता दूँ. PCB की फुलफॉर्म पीसीबी (Physics, Chemistry and Mathematics) है. यदि आप भी उन्ही छात्रों में से एक है “12th Science ke baad course” जिसने 12th साइंस पीसीबी की है, ऐसे में आपके लिए Enginnering और Architecture कैरियर बनाने के लिए मुख्य विकल्प है.

यदि आपने 12th में बायोलॉजी नहीं पढ़ा और मेडिकल फिल्ड में पढाई करना नहीं चाहते और उसके बदले में computer science या फिर IT (Information Technology) पढ़ा है. तो अब जानते है की इसके बाद आगे किन-किन कोर्सेज को करना चाहिए..

12th Science PCM ke baad course कौन से है?

अब हम जानेंगे की 12th में PCM लेने के बाद सबसे अच्छे कौन से कोर्सेज है आपको अंदाजा हो जाएगा की इनमे से किस कोर्स को चुनना है.

·         B.Com

·         BA

·         B.Arch

·         LLB (Bachelor of Law)

·         Defence (Navy, Army, Air force)

·         B.Arch

·         Environmental Science

·         Fashion Technology

·         Media/ Journalism Courses

·         Film/ Television Courses

·         CA Program

·         Hotel Management

·         Education/ Teaching

·         CWA Program

·         B.Sc. Degree

·         Designing Courses

·         Integrated M.Sc

·         Travel & Tourism Courses

·         BCA

12th साइंस (PCMB) करने के बाद क्या करना सही रहगा?

12th ke baad kya kare science studentयदि कोई छात्र 12th Science PCMB कर लेता है तो उसके सामने काफी कोर्सेज करने के विकल्प आ जाते है. आप PCM और PCB के कोर्सेज पढ़ सकते है. अब हम इसी के बारे में अच्छे से समझ लेते है.

  • Medical

यदि आपकी रूचि मेडिकल फिल्ड में है और मेडिकल की पढाई भी करना चाहते है तो उसके लिए आपको कुछ Medical Entrances exam देने भी पड़ सकते है.

आप चाहे तो नोर्मल BSC कर सकते है BSC के कोर्स में B.Sc (Botany, Botany, Physics, Dairy Technology, Nursing, Chemistry, Zoology, Home Science, Anthropology, Agriculture, Bio-Technology) आदि सब्जेक्ट होते जिनमे से आप चुन सकते है.

  • Microbiology
  • Bio Medical Sciences
  • Medical Lab technician
  • Para Medical
  • Nursing
  • Pharmacy(B.Pharma)
  • Life sciences

12th Science ke baad course list | Diploma Courses

मेरी तरह आप भी 12th क्र बाद जल्दी कामयाब होना चाहते है तो लम्बे कोर्स करने की कोई जरुरत नहीं है उसके लिए short term courses का चयन करे. डिप्लोमा कोर्सेज काफी छोटे होते है जिनको पढना काफी आसान होता है. एक प्रकार से हमें इन कोर्सेज की गहराई में जाने की कोई जरूरत नहीं है. इन कोर्सेज को प्रैक्टिकल तरीके से सिखाया जाता है और भविष्य में इसका स्कोप भी अच्छा होता है जिसके जरिए अच्छी जॉब मिल जाती है.

यदि आप जॉब नहीं करना चाहते है तो भी कोर्स करके घर बैठे ऑनलाइन वर्क भी कर सकते है. अब हम डिप्लोमा कोर्सेज के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त करेंगे. जिनको आप 12th Science ke baad course कर सकते है.

·         Diploma in Beauty Culture & Hair Dressing

·         Computer Hardware

·         Fashion Designing – DFD

·         Dress Designing – DDD

·         Drawing and Painting

·         Cutting and Tailoring

·         Web Designing

·         Graphic Designing

·         Information Technology

·         Application Software Development – DASD

·         Textile Designing – DTD

·         Hospital & Health Care Management

·         Physical Medicine and Rehabilitation

·         Film Arts & A/V Editing

·         Animation and Multimedia

·         Print Media Journalism & Communications

·         Film Making & Digital Video Production

·         Mass Communication

·         Mass Media and Creative Writing

·         Animation Film Making

·         Air Hostess

·         Air Crew

·         Event Management

·          Foreign Language Courses

12th Science ke baad course का Scope क्या है?

जैसा की मैंने ऊपर लेख में बाताया है की दूसरे छात्रों के मुकाबले में 12th Science के बाद काफी बिकल्प होते है. साइंस के छात्र आर्ट, ह्यूमैनिटीज और कॉमर्स कोर्सेज कर सकते हैं वहीं दूसरी तरफ आर्ट और कॉमर्स के छात्र साइंस से जुड़े कोर्सेज नहीं कर सकेंगे. ज्यादातर छात्रों को 12th साइंस के बाद इंजीनियरिंग और मेडिकल के बारे में ही पता होता है लेकिन सच तो यह है की इसके अलावा भी बहुत सारे विकल्प होते है.

आपने हमारे इस लेख से क्या सीखा है?

मैं बहुत खुस हूँ जो आपने हमारे दोवारा 12th Science ke baad course, 12th Science ke baad course list दी गई जानकारी को पूरा पढ़ा होगा. मेरी हमेशा यही कोशिश रहती है की रीडर्स को पूरी जानकरी प्राप्त हो. मेरे लेख में वह सभी जानकारी होती है जिससे कोई भी रीडर्स आता है तो उसे किसी वेबसाइट या यूटूबे विडियो को देखने की कोई जररूत नहीं होती है.

(यूटूबे विडियो में इतना ज्यादा नॉलेज नहीं मिलती है) यदि मेरे लेख में किसी कोई कोई दिक्कत आती है तो कृपया हमें comment करके जरुर बाताये. जिससे हम उस समस्या का समाधान कर सके.

लोगों के दोवारा पूछे गय सवाल  – Science Student 12 ke Baad Kya Kare

सर में software engineer बनना चाहता हूँ तो उसके लिए 12th PCB से करूँ या फिर PCM से करूँ?

आपका यह सवाल है की आपको सॉफ्टवेयर इंजीनियर बनने के लिए 12th में कौन सा सब्जेक्ट लेना है? उसके लिए आपको  12th में Physics, Chemistry और Mathematics होना जरुरी है और एग्जाम में कम से कम 50% अंक होना काफी जरुरी है.

सर मैंने 12th PCB 66% अंक प्राप्त किये मुझे आगे पढ़ने के लिए कौनसी पढाई करनी चाहिए?

यदि आप आगे पढना चाहते है तो computer science से b.tech कर लीजिये यह आपके लिए सबसे बेस्ट कैरियर आप्शन है.

सर मैंने 12th PCM से किया है और आगे की पढाई मुझे मेडिकल फिल्ड में करनी है उसके लिए क्या करना होगा?

आपको मेडिकल फिल्ड में जाने के लिए 12th में बायोलॉजी होना जरुरी है लेकिन math वाले भी इस फिल्ड के b. pharma कोर्स कर सकते है.

क्या 12th में PCM वाले Botany Honours को कर सकते है?

ऐसा नहीं है आप 12th PCM वाले Botany Honours नहीं ले सकते है.

सर मैंने 12th PCB से किया है और मैं कंप्यूटर फिल्ड मे जाना चाहती हूँ, उसके लिए मुझे कौनसा कोर्स करना है.

Web Designing & Development, Software Engineering, Digital Marketing, Graphic Designing आदि. यदि आप चाहें तो biotechnology के फिल्ड अपना अच्छा कैरियर बना सकते है.

सर मेरे math और साइंस में कम अंक आये है और मुझे software engineer बनना है?

 हाँ, यदि आप software engineer बनना चाहते है तो ठीक है लेकिन उसके लिए आपको कोडिंग की अच्छी नॉलेज और algorithm में अच्छे अंक लाना होगा.

इन्हें भी पढ़े –

10वी/12वी | आईटीआई इलेक्ट्रिशियन क्या होता है?

भारत में किये जाने वाले सबसे बेहतरीन कम्प्यूटर कोर्सेज?

भारत मे किये जाने वाले सबसे बेहतरीन इंजीनियरिंग कोर्सेज

एमएससी नर्सिंग कोर्स की पूरी जानकारी

Sharing Is Caring:

Leave a comment