हथौड़ा मोमबत्ती पैटर्न | Hammer Candlestick Pattern In Hindi

आज के इस लेख में हमने आपको hammer candlestick pattern in hindi के बारे में बताया है। यदि आप इस लेख को पूरा पढ़ेंगे तो आपके सभी सवालो के जबाव मिल जाएंगे। अब जानेंगे की hammer candlestick pattern in hindi क्या है।

Hammer Candlestick Pattern क्या है?

यह जापान में उत्पन्न हुआ था, लेकिन अब इसका इस्तमाल दुनिया के सभी ट्रेडर, निवेशक करते है। एक ट्रेडर को इस कैंडल के बनने से यह पता लगता है कि कैंडल की निचली शैडो पैटर्न में कीमत के खुलने, बंद करने, और एक दिन में सबसे ज्यादा कीमत की बढ़ने की कल्पना करने में काफी मदद करता है।

हैमर कैंडलेस्टिक एक ही चीज से जाना जाता है यह बनते पैटर्न में कीमत का बढ़ने में काम करता है। इस कैंडल को हैमर कैंडल उसके अनोखे आकार की वजह से रखा गया है। इसका वास्तविक-आकार आकार बॉडी की तुलना में इसकी नीचे की शैडो दोगुनी होती है।

हथौड़ा मोमबत्ती पैटर्न

कैंडल का आकार हमे कीमत की खुलने और बंद होने को दर्शाती है और उसकी शैडो कीमत के बढ़ने और घटने को दर्शाती है। शेयर की कीमत को देखने के लिए हैमर पैटर्न के मार्केट में बनने की स्थति को देखकर पता लगाया जाता है। इसलिए, नए और पुराने निवेशकों को हैमर कैंडेस्टिक पैटर्न के बारे में बेहतर तरीके से पहचान करना आना चाहिए।

Hammer candlestick Pattern In Hindi
Hammer candlestick Pattern In Hindi

एक हैमर candlestick पैटर्न क्या है?

Hammer candle एक खास कैंडल हैं जो ट्रेंड को एक दम उलट देता है। चुकी यह गिरावट के बाद बनना शुरू करता है। इसलिए ट्रेडर मार्केट में ट्रेंड की बापसी देखते है। इस कैंडल की नीचे लंबी शैडो के साथ ही एक दूसरी छोटी हरी कैंडल हो तो वह मार्केट में काम कीमत अस्वीकार है इसके अलावा मार्केट में ट्रैडरों ने एक तरह के दूसरे हैमर की भी मान्यता दी है जिसको सभी लोग इन्वर्टेड हैमर पैटर्न बोलते है।

इन्वर्टेड हैमर बिल्कुल हैमर कैंडल की जैसी होती है लेकिन इनके काम अलग–अलग है। यह पैटर्न में कीमत को अधिक तेजी से गिरने का संकेत देता है। इसकी बॉडी छोटी और शैडो इसकी बॉडी से दोगुनी लंबी होती है। इनवर्टेड हैमर का रंग लाल होता है।

जिस तरह से हैमर मार्केट में कीमत में उछाल लाने का संकेत देता है ठीक वैसे ही इनवर्टेड कैंडल इसके विपरीत काम करता है। इसकी closing price और opning price कम होती है और इसकी शैडो इससे दोगुनी होती है, मार्केट में इससे हमे यह पता लगता हैं कि अब मार्केट में कीमत बढ़ने वाली है।

महत्त्वपूर्ण बाते – Hammer Candlestick Pattern In Hindi

  • Hammer एक प्राइस कैंडल जो नामुंकिन ट्रेंड को उलट होने का संकेत देता है।
  • जब भी मार्किट पर सेलर्स का कब्ज़ा करते है तो मार्किट निचे की ओर जाने लगता है।
  • जब मार्किट निचे गिर रहा होता है तो मार्किट प्रतेक पिछले दिन से निचे ओपन होता है और फिर उसके बाद में एक नया low बना कर बंद होता है।
  • जिस किसी दिन एक hammer बनता है तो उस दिन भी मार्किट नीचे ही ट्रेड करता है और एक नया low बनाता है.

हालांकि low पर कुछ खरीदारी होती है जिसके कारण कीमत थोड़ी बढ़ जाती है फिर share उस दिन के high पर जाकर बंद होता है.

जिस दिन hammer कैंडल बनता है उस दिन कीमतों में काफी उतार चढ़ाव होता है क्योकि bulish कीमतों को और निचे गिरने से रोकने की पूरी कोशिश करते है और वे सफल भी होते है.

बुल्स की कोशिश हमेशा मार्किट के मूड को सुधारने में मदद करती है और ऐसे में आपको खरीदारी करनी चाहिए.

Hammer candle क्या संकेत देता है?

जब भी इनवर्टेड हैमर निचे आता है तो मार्किट गिर रहा होता है, इसकी ऊपर लम्बी बत्ती होती है जो bulish pattern बनने में बाधा डालता है. जब भी आपको लगने लगे की अब bulish hammer candle बनने बाला है तब मार्किट में पोजीशन ले.

Hammer Candlestick Pattern In Hindi
Hammer Candlestick Pattern In Hindi

Hammer candle किस तरह बनता है?

Trader के किए बुलिश हैमर कैंडल काफी महत्वपूर्ण कैंडल साबित होता है जो की निचे की तरफ बनता है. जिस दिन hammer बनेगा उस दिन एक छोटी real body और अधिक लम्बी shadow बनेगी. हैमर कैंडल में जितनी बड़ी shadow होगी उतना ही भरोसेमंद bulish pattern  बनता है.

35 कैंडलस्टिक पैटर्न

हथौड़ी और उल्टे हथौड़े में क्या अंतर है?

उलटा हथौड़ा पैटर्न– यह एक कैंडलस्टिक पैटर्न है जो बिल्कुल इस्तमाल करने वाले हथौड़ा जैसा दिखता है, जो एक उल्टा हथौड़ा है। इसके कारण मार्केट में काफी तेजी से उलट पैटर्न बन जाता है। ये हमेशा चार्ट में डाउनट्रेंड के अंत में बनता है और अपनी दिशा बदल देता है।

कैंडलस्टिक पैटर्न कितने होते हैं?

Hammer Candlestick Pattern In Hindi – कैंडलस्टिक पैटर्न 2 प्रकार के होते हैं सिंगल पैटर्न और मल्टीपल कैंडल पैटर्न। कैंडलस्टिक पैटर्न में 3 तरीके की अपनी अवधारणाएं होती हैं।

Hanging Man Candlestick Pattern in Hindi

हैमर कैंडल बनने के बाद क्या करे?

Hammer Candlestick Pattern In Hindi – ट्रेडर के लिए सबसे अच्छा हैमर कैंडलेस्टिक पैटर्न तब बनता है जब पहले का ट्रेंड। नीचे हो। जब भी ट्रेंड नीचे दिखाया तो समझ जाए की आपको शेयर खरीदने का समय है।

निष्कर्ष

आज के इस लेख में हमने आपको Hammer Candlestick Pattern In Hindi, Hammer Candlestick Pattern कैसे बनता है, Hammer Candlestick Pattern कैसा दीखता है, Hammer Candlestick Pattern बनने के बाद क्या करे, Hammer Candlestick Pattern बनने से मार्किट में क्या आने की संभावना बनती रहती है आदि के बारे में पूरी जानकारी दी है. यदि आपको इससे सम्बंधित कोई सवाल पूछना होता है तो आप हमें कमेंट के माध्यम से पूछ सकते है, हम आपके सवाल का जवाव देने की पूरी कोशिश करेंगे.

Sharing Is Caring:

Leave a comment