दोस्तों, 12th ke baad kya kare maths studentआज के इस लेख में हमने आपके लिए बताया है की 12 maths ke baad kya kare, 12 ke baad kya kare math wale,मैथ से 12वीं पास करने के बाद क्या करें, क्योकि ऐसे बहुत से छात्र है जिनको मैथ सब्जेक्ट में रूचि होती है और ऐसे छात्र BSC में भी मैथमेटिक्स को ज्यादा पसंद करते है.
इस समय मैथ सब्जेक्ट की काफी महानता है मैथमेटिक्स कंप्यूटर साइंस, सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग हो या कोई और ज्यादर सभी में मैथ जरुर शामिल है. इस स्थति में छात्र 12th के बाद BSC में मैथमेटिक्स से करने की सोचते है. तो आज के इस लेख में हम यही बताएँगे की 12th Maths ke Baad Kya Kare?
बीएससी गणित क्या है | 12th Maths Ke Baad Kya Kare
बीएससी गणित 3 बर्ष की बैचलर डिग्री होती है जिसमे छात्र बहुत माहिर हो जाते है. इस BSC course में सभी छात्र धारणा को काफी गहराई से पढ़ते और समझते है. इसमें कुछ इस तरह के सब्जेक्ट है जो आपको सिखने को मिलते है Calculus, Algebra, Linear Programming, Probability और Statistics.
12th Commerce के बाद कौन सा कोर्स करे
इसके कुछ बिषय 12th की बुक्स में मिलते है बीएससी मैथमेटिक्सको काफी गहराई से पढ़ा जाता है. लेकिन इसमें कुछ ऐसे भी विषय होते है जिसको आपने पहले नहीं पढ़ा होगा. अब हम ऐसे छात्रो की बात करते है जो सॉफ्टवेर पढाई में रूचि रखते है. सॉफ्टवेर में आपको R- language, Latex सिखाया जाता है.
Eengineering कोर्सेज
12th maths ke baad kya kare- बहुत से ऐसे छात्र होते है जो इंजीनियरिंग कोर्सेज में ज्यादा रूचि रखते है उनके लिए मैंने कई कोर्सेज के नाम दिए है जिनमे से कोई भी कोर्सेज कर सकते है. हमारे बताये गय इंजीनियरिंग कोर्सेज में से कोई एक course किसी भी अच्छे कॉलेज से कर सकते है-
Data Science Course
Blockchain Developer
Machine Learning Expert
Actuary Sciences
mathematician Course
Cryptographer Course
Psychometrician Courses
Economist Course
Engineer Data Science
Btech Biotechnology
Btech Civil Engineering
Btech Food Technology
Btech Mechanical Engineering
BTech Genetic Engineering
BTech Industrial Engineering
BTech Aeronautical Engineering
Btech Chemical Engineering
BTech Automobile Engineering
BTech Civil and Structural Engineering
BTech Electronics & Communication Engineering
BTech Information Technology
BTech Instrumentation & Control Engineering
BSC मैथ के लिए योग्यता क्या होती है?
12 Maths Ke Baad Kya Kare- बीएससी मैथ से करने के लिए छात्र को 12th पास होना चाहिए. जिसमे आपको (PCM) मतलब की फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथ होना बहुत जरुरी है. यदि आप किसी अच्छे कॉलेज से करने की सोच रह है तो उसके लिए 12th में काफी बेहतरीन अंक होना चाहिए.
एडमिशन कैसे ले | 12th Maths के बाद क्या करे
अब हम बीएससी मैथमेटिक्स में एडमिशन की बात करते है. भारत में ज्यादातर ऐसे कॉलेज है जो 12th क्लास के merit base के आधार पर एडमिशन देते है. कुछ कॉलेजों में एंट्रेंस एग्जाम देना होते है और कुछ कॉलेजों में इंटरव्यू राउंड होते है इसके आधार पर ही सीट मिलती है.
बीएससी math में कौन कौन से सब्जेक्ट होते हैं?
12th Maths Ke Baad Kya Kare – अब हम बीएससी मैथ्स के सब्जेक्ट के बारे में बात करेंगे. जैसा की आपको पता है की बीएससी 3 बर्ष का course होता है जिसमे मुख्य सब्जेक्ट मैथमेटिक्स होता है. बीएससी फर्स्ट ईयर में कौन-कौन से सब्जेक्ट होते हैं-
- Calculus
- Algebra
- Real analysis
- Differential Equation
बीएससी मैथमेटिक्स फर्स्ट ईयर में 12th में पढ़ाये गय सब्जेक्ट आते है.
बीएससी सेकंड ईयर में कौन-कौन से सब्जेक्ट होते हैं?
- Theory of real functions
- Group Theory 1
- Multivariate Calculus
- Partial differential equations
- Riemann integration and series function
- Ring theory and linear algebra 1
- Numerical methods
- Discrete mathematics
बीएससी फ़ाइनल ईयर में कौन-कौन से सब्जेक्ट होते हैं?
12th Maths Ke Baad Kya Kare – बीएससी मैथमेटिक्स के फाइनल ईयर में ये सब्जेक्ट पढ़ाये जाते है. और आपके लिए कुछ बुक्स भी दी है बुक्स नाम- Mathematics for Degree Students (For B.Sc. Third Year)
- Metric spaces •
Group theory 2
- Number theory
- Complex analysis
- Ring theory and linear algebra 2
- Applications of algebra
- Linear programming and theory of games
- Probability and statistics
B.Sc ka Math Book | Best Book for BSC Mathematics
12 Maths ke Baad Kya Kare- यदि आप बीएससी में अच्छा स्कोर पाना चाहते है उसके लिए अच्छी-अच्छी बुक्स पढनी होगी. इस स्थति में आपकी मदद करने के लिए मैंने आपको कुछ बुक्स के नाम दिए है इन्हें ऑनलाइन भी खरीद सकते है. बुक्स नाम –
Mathematics for Degree Students (For B.Sc. Third Year)
Mathematics for Degree Students (For B.Sc. First Year)
12वीं math के बाद कौनसा डिप्लोमा कोर्स करना चाहिए?
यदि आप 12th मैथ के छात्र है और अधिक पढाई करना नहीं चाहते है तो ऐसे में हमने कुछ शार्ट टाइम डिप्लोमा कोउर्सेस के बारे में बताया है उनकी एक लिस्ट बनाई है जिनमे से आप कोई भी कोर्सेज कर सकते है. इन कोर्सेज के फिल्ड में कुछ बेसिक नॉलेज प्राप्त कर सकते है. बताया गय सभी कोर्सेज का आने बाले समय में बहुत ज्यादा स्कोप है-
- Diploma in Computer Technology
- Diploma in IT
- Diploma in Computer Engineering
- Diploma/Certificate in Digital Marketing
- Diploma in Software Engineering
- Diploma in Computer Science
- Diploma in Computer Hardware Technology
- Diploma in Computer Science and Engineering
- Diploma in Nautical Science or Marine Engineering
- Diploma in Nutrition and Dietetics
- Diploma in Textile Designing
- Diploma in Data Science
- Diploma in web designing
- Diploma in Fashion Designing
- Diploma in Civil Engineering
- Diploma in Information Technology
- Diploma in Animation and Multimedia
- Diploma in Drawing and Painting
- Diploma in Dress Designing
- Diploma in Computer Hardware
- Diploma in Air Hostess
- Diploma in Software and Networking
- Diploma in Event Management
- Diploma in Chemical Engineering
- Diploma in Foreign languages
12th math के छात्र के लिए सरकारी नौकरी
यदि आप बीएससी मैथ से कर लेते है तो इसके बाद में (SSC CGL) की तैयारी कर सकते है. ये केंद्र लेवल पर एग्जामिनेशन होती है जिसे 2 भागो में बाटा जाता है. पहले भाग का एग्जाम मार्च में और दुसरे भाग का नवम्बर में आयोजित होता है. इसमें बीएससी मैथमेटिक्स लास्ट ईयर के छात्र अप्लाई नहीं कर सकेंगे इसमें केवल ग्रेजुएशन बाले ही इस एग्जाम के लिए योग्य होते है. 12 maths ke baad kya kare
- National Defence Academy (NDA)
- SSC CGL
- SSC Combined Higher Secondary Level
- SSC Multi Tasking Staff
- SSC Stenographer (Grade C and Grade D)
- Railway Recruitment Board
12th Ke Baad Without Maths Career Options?
अब मैं आपको बताऊंगा की 12th ke baad without Maths career options क्या है. 12वीं के छात्रों का result मई में जून में आता है जिसके बाद छात्रों को फ़िक्र होती है की 12th के बाद क्या करे और कौनसा छेत्र चुने जिससे करियर बन जाए. हम आपको अलग-अलग बेहतरीन कोर्सेज के बारे में बताएँगे.
सबसे पहले कॉमर्स के बारे समझेंगे. इस छेत्र में करियर की अधिक संभावनाएं होती है. लेकिन कुछ ऐसे छात्र है जो कॉमर्स के होते हुए मैथ नही पढना चाहते है. मैथ काफी कठिन सब्जेक्ट है जिसे ज्यादातर छात्र पढना नहीं चाहते है.निचे हमने आपको कई कोर्सेज के बारे में बताया है जिसमे मैथ की कोई जरूरत नहीं पड़ेगी. बताये गय कोर्सेज में अपना करियर बना सकते है और इन course का स्कोप भी अच्छा है.
बीकॉम (B.Com – Bachelor of Commerce)
B.Come course सबसे ज्यादा किया जाने बाला course है यह एक b.com ग्रेजुएशन course है जिसे भारत में लगभग सभी कॉलेज और यूनिवर्सिटी में उपलब्ध है. यह course 12th के बाद 3 बर्ष का होता है जिसमे छात्रों को एकाउंट्स और मैनेजमेंट जैसे स्किल्स सिखाये जाते है. आप चाहे तो इस course को मैथ के साथ कर सकते है.
अकाउंटेंसी प्रोग्राम (Accountancy Programs)
यदि आप अकाउंटेंसी के क्षेत्र में जाना चाहते है तो आप तरह तरह के अकाउंटेंसी प्रोग्राम्स का फायदा ले सकते है. जैसे की चार्टर्ड अकाउंटेंट (CA), (CMA) सर्टिफाइड मैनेजमेंट अकाउंटेंट आदि कोर्सेज के लिए मैथ्स की जरूरत नहीं है. इन कोर्सेज को करके आप अपना करियर बना सकते है. 12 Maths ke Baad Kya Kare
कंपनी सेक्रेटरी (CS – Company Secretary)
अब हम CS course के बारे में समझेंगे. CS – Company Secretary क्या होता है और इसे करने से जब कहाँ मिलती है. मैं आपको बता दूँ की इस कोउर्स के करने पर एक साल में 2 बार एग्जाम होता है. अब आप सोच रह होंगे इसे करने के क्या करेंगे, दोस्तों कम्पनी में सत्ता को बढ़िया तरीके से चलाने के लिए CS की भर्ती होती है.
सेक्रेट्री के पद को हासिल करने के लिए CS course करना पड़ेगा. CS course 3 बर्ष का होता है. इसमें आपको 1 साल में 2 बार परीक्षा होती है. यह काफी सरल course है जिसे आप खुद से घर बैठे कोचिंग institute से कर सकते है. इसके साथ-साथ कोई और भी डिग्री कर सकते है.
होटल मैनेजमेंट कोर्सेज | Hotel Management Courses
ऐसा ही एक क्षेत्र होटल मैनेजमेंट भी है जिसमें विभिन्न प्रकार की नौकरी उपलब्ध है लेकिन काफी कम छात्र इस तरफ ध्यान देते हैं। काफी सारे लोग जो होटल मैनेजमेंट के क्षेत्र में जाकर बेहतरीन नौकरी प्राप्त करना चाहते हैं या फिर अपना खुद का स्टार्टअप इस क्षेत्र में शुरू करना चाहते हैं उनके लिए हमारे देश में काफी सारे बेहतरीन होटल मैनेजमेंट कोर्स उपलब्ध है।
जैसे की Bachelor of Arts in Hotel Management – बैचलर ऑफ आर्ट्स इन होटल मैनेजमेंट, Bachelor of Hospitality and Catering Technology- बैचलर ऑफ हॉस्पिटैलिटी एंड केटरिंग टेक्नोलॉजी, Bachelor of food and beverages production- बैचलर ऑफ पूड एंड बेवरेज प्रोडक्शन, -Bachelor in Cukinary Arts- बीए इन कलीनरी आर्ट्स, BBA in Hotel Management – बीबीए इन होटल मैनेजमेंट, Bachelor of Catering Management – बैचलर ऑफ केटरिंग मैनेजमेंट आदि.
बीबीए BBA | Bachelor of Business Administration
यह 3 बर्ष का डिग्री है आपको इसके नाम से ही पता चलता है की (BBA – Bachelor of Business Administration) ये course इंडस्ट्रियल और मैनेजमेंट के स्किल्स को सिखाते है. BBA में कई छेत्र है जिसमे एक्सपर्ट बन सकते है जैसे एचआर, मार्केटिंग, फाइनांस, सेल्स आदि. आप अपनी मर्जी से किसी भी छेत्र में एक्सपर्ट बन सकते है.
अकाउंटेंसी प्रोग्राम | Accountancy Programs
यदि आप अकाउंटेंसी के क्षेत्र में जाना चाहते है तो आप तरह तरह के अकाउंटेंसी प्रोग्राम्स का फायदा ले सकते है. जैसे की चार्टर्ड अकाउंटेंट (CA), (CMA) सर्टिफाइड मैनेजमेंट अकाउंटेंट आदि कोर्सेज के लिए मैथ्स की जरूरत नहीं है. इन कोर्सेज को करके आप अपना करियर बना सकते है.
निष्कर्ष
दोस्तों, आज के इस लेख में हमने आपको बताया है की 12th ke baad kya kare maths student,12 maths ke baad kya kare, 12 ke baad kya kare math wale, 12 वीं के बाद गणित के क्षेत्र में करियर, Maths Subject Jobs List In Hindi, 12 पास के बाद क्या करे, बीएससी गणित के बाद करियर, क्या मैथ वाले डॉक्टर बन सकते हैं, डिप्लोमा कोर्स 12 वीं के बाद आदि के बारे में अच्छे से समझाया है यदि आपको समझने में कोई समस्या होती है तो आप कमेंट के जरिए हमसे सवाल कर सकते है.
इन्हें भी पढ़े –
भारत में किए जाने वाले सबसे बेहतरीन नर्सिंग कोर्सेज
12th Commerce के बाद कौन सा कोर्स करे
12th के बाद क्या करे साइंस स्टूडेंट
भारत में किये जाने वाले सबसे बेहतरीन कम्प्यूटर
मैथ में कौन-कौन से विषय होते हैं?
गणित ( Math )
भौतिक शास्त्र ( Physics )
रसायन शास्त्र ( Chemistry )
हिंदी ( Hindi )
अंग्रेजी ( English )
क्या मैथ वाले डॉक्टर बन सकते हैं?
12 maths ke baad kya kare- मैं आपको बता दूँ की यदि आप सोच रह है की क्या मैथ वाले डॉक्टर बन सकते हैं या नहीं! मैथ बाले medical फिल्ड जैसे – MBBS, BDS, BHMS and BMS आदि कोर्सेज को छोड़ कर किसी भी छेत्र में जाना सही रहगा.
बीएससी math के बाद क्या करे?
यदि आप बीएससी मैथ के बाद इंजिनियर बनना चाहते है तो आप बन सकते है, BE, Bsc, B.Tech , Msc अदि डिग्री कोर्सेज भी कर सकते है.बीएससी मैथ के बाद एमएससी, एमएससी करने के बाद कॉलेज प्रोफेसर और इसके बाद मास्टर डिग्री करने के लिए M.tech कर सकते है.
बीएससी के बाद गवर्नमेंट जॉब 2022
12 maths ke baad kya kare-
National Defence Academy (NDA)
SSC CGL
SSC Combined Higher Secondary Level
SSC Multi Tasking Staff
SSC Stenographer (Grade C and Grade D)
Railway Recruitment Board
इस लिंक पर click करे –
बीएससी के बाद गवर्नमेंट जॉब 2022
12th Ke Baad Without Maths Career Options?
अब मैं आपको बताऊंगा की 12th ke baad without Maths career options क्या है. 12वीं के छात्रों का result मई में जून में आता है जिसके बाद छात्रों को फ़िक्र होती है की 12th के बाद क्या करे और कौनसा छेत्र चुने जिससे करियर बन जाए…