शेयर ख़रीदे | Shooting Star Candlestick Pattern in Hindi

दोस्तों, आज के इस लेख में हम shooting star candlestick pattern in hindi  के बारे में जान रह है. ट्रेडिंग में इसका बहुत उपयोग होता है. यह एक सिंगल कैंडलस्टिक पैटर्न है ये आखरी कैंडल है इसके बाद में हम मल्टीपल कैंडलस्टिक पैटर्न के बारे में चर्चा करेंगे. पहले हम shooting star के बारे में समझ लेते है.

इसमें प्राइस एक्शन काफी मजबूत होता है और काफी प्रचलित भी है इसीलिए shooting star उलटे पेपर अंब्रेला के जैसा दीखता है. Shooting star में कोई लम्बा लोअर शैडो नहीं होता है इसमें सिर्फ लंबा अपर शैडो होता है. इस कैंडल में शैडो रियल बॉडी की लम्बाई से दुगनी होती है और ये किसी भी रंग का हो इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है.

Shooting Star Candlestick Pattern In Hindi
Shooting Star Candlestick Pattern In Hindi

लेकिन फिर भी कैंडल लाल रंग के होने पर ज्यादा भरोसेमंद होता है. इसमें जितना ज्यादा upper shadow लम्बा होगा उतना ही अधिक बेयरिश पैटर्न माना जाता है और मार्किट निचे आने में ज्यादा भरोसा होता है. शूटिंग स्टार और हैमर कैंडल की रियल बॉडी छोटी और शैडो अधिक लम्बी होती है.

Shooting star में निचे का लोअर शैडो बहुत कम या बिलकुल भी नहीं होता है तभी पूरी तरह से Shooting star बनता है. जैसा की आप चार्ट में देख सकते है एक छोटा लोअर शैडो भी कभी – कभी सही होता है. Shooting star एक बेयरिश पैटर्न है जो इस बजह से इसके पहले का ट्रेंड बुलिश मतलब की तेजी होनी चाहिए.

Shooting Star किस तरह काम करता है?

    • यदि मार्केट तेजी में है इसका मतलब होता है की मार्किट पूरी तरह से बुल्स के कब्जे में है. जब भी बुल्स काफी मजबूत होते है तो मार्किट एक नया हाई और हायर लो बनाता रहता है.

  • जिस समय शूटिंग स्टार पैटर्न बनता है उस दिन मार्किट का नया हाई बनता है. दिन के हाई पर मार्किट में बेचने का दबाव बढ़ता है इसके कारण शेयर की कीमत उस दिन के low पर जाकर close होती है और फिर शूटिंग स्टार बनता है.
  • जब मार्किट गिरने लगती है इसका मतलब होता है की बेयर्स मार्किट पर कब्ज़ा कर रह है और वह शेयर की कीमत को नीचे ले जाने के लिए पूरी कोशिश करते है लेकिन वे सफल नहीं हो पाते है. और एक लंबा अपर शैडो यही बताता है.
  • कुछ दिन तक मार्किट में बेयर्स बिकवाली करते रहेंगे और कुछ दिन ऐसा ही चलता रहगा इसके बिच में शॉर्ट सेलिंग करने के मौके ढूंढने चाहिए. आप निचे इस चार्ट को आप ध्यान से देखिये.

Shooting Star Candlestick Pattern In Hindi- चार्ट में बने shooting star में OHLC –

Shooting Star Candlestick Pattern In Hindi
Shooting Star Candlestick Pattern In Hindi

Open= 1426, High= 1453, Low= 1410, Close= 1417

सौदा कैसा बनेगा.

  1. रिस्क लेने बाला ट्रेडर 1417 पर सुरु करेगा, मतलब की जिस दिन shooting star कैंडल बनेगा. वो अच्छे से जाचं भी करेंगे.
  2. CMP मतलब की मार्किट की मौजूदा कीमत करीब low price के बराबर है.
  3. Upper shadow की लम्बाई रियल बॉडी से दुगनी या और ज्यादा होती है.
  4. रिस्क से बचने बाला ट्रेडर अगले दिन सौदा करेगा जब उसे लाल कैंडल बना हुआ दिख जायगा.
  5. सौदा सुरु होने पर stoploss दिन के हाई पर बनेगा जैसे इस ट्रेड में 1453 पर होगा.

जैसा की हम पहले भी बता चुके है की ट्रेड लेने के बाद हमें तब तक इन्जार करना होगा जब तक हमारा टारगेट या stoploss दोनों मे से एक ना हो जाए. आप चाहे तो stoploss को ट्रेल भी कर सकते है. ट्रेल के बारे में आगे समझेंगे.

आप निचे बाले chart में देख सकते है की इसमें रिस्क लेने बाले और रिस्क से बचने बाले दोनों ही shooting star से अच्छा मुनाफा कमा रह है.

Shooting Star Candlestick Pattern In Hindi
Shooting Star Candlestick Pattern In Hindi

इसे हम उदारहण मानते है जहाँ पर रिस्क से बचने बाला और रिस्क लेने बाला दोनों ने ही shooting star के दोवारा सौदा किया है लेकिन इसमें stoploss टूट गया है और आपको पता ही होगा जब stoploss टूटता है उसके बाद सौदे से निकालने में ही फायदा है क्योकि वह सौदा कोई कम काम का नहीं रह जाता है.

Shooting Star Candlestick Pattern In Hindi
Shooting Star Candlestick Pattern In Hindi

Shooting star में किन बातों का ध्यान रखना चाहिए?

  1. पेपर अम्ब्रेला में लोअर शैडो लम्बी और रियल बॉडी काफी छोटी होती है मतलब की रियल बॉडी से दुगना लोअर शैडो लम्बी होती है.
  2. इसमें Open और Close एक दुसरे से काफी नजदीक होते है इस बजह से पेपर अम्ब्रेला कैंडल के रंग से कोई अंतर नहीं पड़ता है.
  3. यदि पेपर अम्ब्रेला चार्ट में निचे की तरफ बनता है उसे हैमर कैंडल कहते है.
  4. यदि पेपर अम्ब्रेला चार्ट में निचे के ट्रेंड में निचे की तरफ बनता है तो उसे हंग्गिंग मैन कहते है.
  5. हैमर एक बुलिश पैटर्न है जिसमे आपको सौदा करने के मौके को देखते रहना चाहिए.
  6. हैमर का लो आपका stoploss होता है.
  7. हैंगिंग मैन या ट्रेंड मंदी का चल रहा हो तो ऐसे में आपको बेचने के सही मौके को तलासना चाहिए.
  8. हंग्गिंग मैन का हाई आपका stoploss होता है.
  9. शूटिंग स्टार एक बेरिश पैटर्न होता है जो चार्ट में ऊपर बनता है जिसमे आपको शोर्ट सेल्लिंग करने का मौका देखना चाहिए.
  10. शूटिंग स्टार का हाई आपका स्टॉपलोस होता है. (Shooting star candle kya hai, shooting star candlestick pattern in hindi)

Shooting Star किस तरह काम करता है?

यदि मार्केट तेजी में है इसका मतलब होता है की मार्किट पूरी तरह से बुल्स के कब्जे में है. जब भी बुल्स काफी मजबूत होते है तो मार्किट एक नया हाई और हायर लो बनाता रहता है.
जिस समय शूटिंग स्टार पैटर्न बनता है उस दिन मार्किट का नया हाई बनता है. दिन के …

Shooting star में क्या जानना जरुरी है?

पेपर अम्ब्रेला में लोअर शैडो लम्बी और रियल बॉडी काफी छोटी होती है मतलब की रियल बॉडी से दुगना लोअर शैडो लम्बी होती है.
इसमें Open और Close एक दुसरे से काफी नजदीक होते है इस बजह से पेपर अम्ब्रेला कैंडल के रंग से कोई अंतर नहीं पड़ता है…

SHOOTING STAR कैंडल पैटर्न कैसे बनता है?

Shooting Star Candlestick Pattern In Hindi- शूटिंग स्टार मार्किट के ऊपर जाने का संकेव्त देता है, जब भी शूटिंग स्टार बनता है तब वह अपने open price से ऊपर पहुच कर high price बनाता है जो shooting star bulish trend बनता है.
बुलिश ट्रेंड बनने बाले दिन ही शेयर को बेचने बलों की संख्या बढ़ जाती है जब buyrs कुछ एक्टिविटी करते है तो उसका मतलब होता है की closing price और open price काफी पास में होता है.

SHOOTING STAR Candle की पहचान कैसे करे?

1.            जब trend up हो तो ही शूटिंग स्टार बनता है
2.            इस शूटिंग स्टार कैंडल की real body छोटी और upper shadow काफी लम्बी होती है.
3.            कैंडल के रंग से कोई मतलब नहीं होता है.
4.            जब भी स्टॉक ख़रीदे तब उससे पहले स्टॉक के trend को जाने.
5.            जब भी पहला trend up हो और कैंडल में real body छोटी और shadow लम्बी (1:2 ratio) होना चाहिए. Shooting Star Candlestick Pattern In Hindi
6.            शूटिंग स्टार कैंडल की real body की open price और closing price में 1:2 रेश्यो का ही अंतर होना चाहिए, मतलब की कैंडल के upper shadow real body से दुगनी होनी चाहिए.
 

इन्हें भी पढ़े –

Candlestick Chart In Hindi Pdf 2022

What is Technical Analysis in Hindi 

Intraday Trading में loss से कैसे बचे 

What is Stock Market in Hindi

Sharing Is Caring:

1 thought on “शेयर ख़रीदे | Shooting Star Candlestick Pattern in Hindi”

  1. Im very pleased to find this site. I need to to thank you for ones time for this particularly fantastic read!! I definitely really liked every part of it and I have you bookmarked to see new information on your site.

    Reply

Leave a comment