Option Trading Strategies in Hindi | ऑप्शन ट्रेडिंग टिप्स

नमस्ते, दोस्तों पिछले आर्टिकल मे हमने जाना की आप्शन क्या होते है? अब बात करते है की Option Trading Strategies in hindi क्या है जिससे हमें आप्शन में नुक्सान कम और मुनाफा अधिक हो. इस आर्टिकल को आखिर तक जरुर पढ़े जिससे आपको पता चलेगा की आप्शन कब खरीदना और बेचना है.

आप्शन ट्रेडिंग आप्शन ट्रेडिंग में ध्यान रखने योग्य बाते – 

  • जब भी लगे की अंडरलाइंग (Share) की कीमत बढने बाली तब आपको कॉल आप्शन खरीदना होता है.
  • जब भी लगे की अंडरलाइंग (Share) की कीमत स्थिर या आगे नहीं बढेगी तब कॉल आप्शन को बेचना है.
  • जब लगे की अंडरलाइंग (Share) की कीमत गिरने बाली है तब आपको पुट आप्शन खरीदना होता है.
  • जब लगे की अंडरलाइंग (Share) की कीमत नहीं गिरने बाली है तब आपको पुट आप्शन बेचना होता है.
  • आप्शन बेचने बाले को unlimited रिस्क होता है.
  • जब भी लगे की share की कीमत ऊपर जाये तब कॉल आप्शन exercise करें.
  • जब भी लगे की share की कीमत निचे तो तब पुट आप्शन exercise करे.

इन्हें भी पढ़े – 

कॉल/पुट आप्शन खरीदने से पहले 2 बातें 

What is NSE in Hindi पूरी जानकारी

35 Powerful Candlestick Pattern PDF in Hindi

Option Trading Rules In Hindi

Option Trading के फायदे | Benefits of Option Trading Hindi

  • आप कम पैसो में ही share या index में चल रही तेजी में अच्छा मुनाफा कमा सकते है.
  • कम पैसों में अच्छा लीवरेज मिलता है.
  • आप आप्शन के जरिये पोर्टफोलियो को हेज कर सकते है मतलब की होने बाले पोर्टफोलियो के नुक्सान से बच सकते है.
  • आप्शन एक बीमा की तरह ही काम करता है प्रीमियम आपको पोर्टफोलियो को सुरक्षित रखता है.
  • आप्शन ट्रेडिंग ने नुक्सान क्या है?
  • आप्शन में बहुत ही रिस्क डेरीवेटिव होता है जिसमे अधिक loss होने का डर रहता है.
  • लीवरेज मिलने से ज्यादा loss होने का कारण है.
  • यदि आपके मुताबिक मार्किट नहीं चल रहा है तो प्रीमियम डूब जाता है. Option Trading Strategies in hindi

Option in strict Value के आधार पर Option Strike के प्रकार:

अब हम आप्शन स्ट्राइक के प्रकार की बात करेंगे की वह कितने प्रकार की होती है? आप्शन ट्रेडिंग में स्ट्राइक प्राइस को समझना बहुत जरुरी है क्योकि जिस स्ट्राइक प्राइस को चुनते है उसी के आधार पर ही ट्रेडिंग में loss या profit देखने को मिलता है. कॉल और पुट दोनों में In the Money Strike, At the Money Strike और Out of the Money Strike आदि के बारे में जानना बहुत जरुरी है.

At the Money Strike | Option Trading Strategies in Hindi 

जब भी हम चार्ट को खोलते है उस समय मार्किट में चल रही प्राइस को ही At the Money Strike बोलते है.

Out of the Money Strike

जो प्राइस At the Money Strike से अधिक दूर की होती है उसे हम Out of the Money Strike कहते है.

In the Money Strike

यदि किसी भी स्ट्राइक में इंस्ट्रीकट कीमत होती है उसे ही In the Money Strike कहते है.

Example-

मान लीजिये की इस समय निफ्टी की कीमत 15400 चल रही है और कॉल आप्शन खरदने के लिए 15200,15300 वाली स्ट्राइक In the Money Strike होगी. क्योकि जो आपने स्ट्राइक को चुना है उससे मार्किट अधिक ऊपर चल रहा है इसका मतलब है की स्ट्राइक में इंस्ट्रीकट कीमत है.

At the Money Strike कॉल आप्शन और पुट आप्शन के लिए एक जैसी है और पुट के लिए Out of the Money Strike निचे की ओर होगी जैसे निफ्टी की कीमत 15400 चल रही है तो पुट के लिए Out of the Money Strike 15200,15300 वाली ही स्ट्राइक प्राइस Out of the Money होगी और 15500, 15600 वाली स्ट्राइक प्राइस In the Money Strike होगी.

Option Trading Strategies In Hindi Language

आप्शन ट्रेडिंग करने के लिए कई strategies का यूज़ होता है मैंने आपके लिए सभी option strategies के बारे में बाताया है जिसके बारे में पूर्ण जानकारी ले सकते है. ट्रेडिंग में बुलिश आप्शन trading strategies और बेरिश आप्शन trading strategies, Neutral option strategies का उपयोग होता है.

  • Bull Call Spread
  • Bull Put Spread
  • Call Ratio Back Spread
  • Bear Call Ladder
  • Bear Put Spread
  • Bear Call Spread
  • The Long Straddle
  • The Short Straddle
  • The Long & Short Strangle
  • Iron Condor

Option Trading Strategies in Hindi पूरी जानकारी

आप्शन ट्रेडिंग में call और put इस तरह से खरीदें की मार्किट ऊपर जाए तो भी मुनाफा हो और मार्किट निचे जाए तब भी अच्छा मुनाफा हो. इसके लिए कुछ नियम को फॉलो करना होता है जिससे हमें अच्छी कमाई होती है.

Call Optin और Put Option का Price

कॉल और पुट आप्शन की कीमत बराबर होनी चहिये. मतलब की जितने का पुट खरीदा है उतने ही कीमत का कॉल खरीदना है. तभी दोनों की तरफ investment वैल्यू एक सामान होगी.

Example– मान लीजिये बैंकनिफ्टी 33500 चल रहा है यदि इससे 500 रूपए दूर भी ले सकते है 34000 का पुट और कॉल दोनों लेना होगा.

इंडेक्स पर काम

यदि आपने निफ्टी का कॉल ख़रीदा है तो निफ्टी का पुट भी खरीदना है और दोनों को एक ही कीमत पर खरीदना है दोनों को एक सामान रखना काफी जरुरी है. Option Trading Strategies in hindi

दोनों का Expiry का समय

कॉल और पुट को खरीदने के बाद इसकी expiry एक ही हो. ऐसा बिल्कुल ना हो की एक monthly का ख़रीदा और दूसरा weekly पर, सबसे महत्पूर्ण बात की दोनों आप्शन को एक समय और एक साथ ही खरीदें. Option Trading Strategies in Hindi Language

Expiry से पहले खरीदना

जब भी आप्शन को खरीदें तो expiry से पहले खरीदें. इसक एक फायदा है की expiry के दिन premium में अधिक गिराबट होती है. इससे पहले options में अधिक नुक्सान हो सकता है इसलिए आपको expiry के कुछ ही दिन पहले आप्शन को ख़रीदें.

Market Volatile

मार्किट में अधिक  Volatility होना जरुरी है मार्किट में अधिक मूविंग/ऊपर निचे होनी चाहिए. यदि मार्किट में ज्यादा volatility नहीं होगा तो कॉल और पुट आप्शन का ख़रीदा गया premium निचे गिरते रहगा. इससे दोनों की तरफ नुक्सान भुक्तना होगा इसलिए आपको मार्किट मे अधिक volatility में खरीदना चाहिए.

मार्किट में फायदा

आपको अधिक मुनाफा तभी होगा जब मार्किट तेजी से ऊपर निचे होगी. इसमें दोनों ही तरफ मुनाफा होगा, कॉल आप्शन में 2 गुना फायदा हो सकता है और पुट आप्शन में भी मुनाफा ही होगा जब प्राइस निचे की तरफ आयगा. आप्शन ट्रेडिंग में प्रॉफिट की कोई सीमा नहीं नहीं है यदि उसे समझ कर किया जाए.

Option Trading Book in Hindi [हिंदी किताब]

Buy Now – Option Strategies 

Buy Now – Option Trading 

Buy Now – Stock Market

लोगो  के  दोवारा पूछे गय सवाल –

ऑप्शन ट्रेडिंग कैसे की जाती है, कॉल ऑप्शन और पुट ऑप्शन क्या है, एक लॉट में कितने शेयर होते हैं,शेयर मार्केट में फ्यूचर ऑप्शन क्या होता है, ट्रेडिंग कितने प्रकार के होते हैं, शेयर बाजार का काम कैसे सीखे?

Option Trading के फायदे- Benefits of Option Trading hindi

आप कम पैसो में ही share या index में चल रही तेजी में अच्छा मुनाफा कमा सकते है.
कम पैसों में अच्छा लीवरेज मिलता है.
आप आप्शन के जरिये पोर्टफोलियो को हेज कर सकते है मतलब की होने बाले पोर्टफोलियो के नुक्सान से बच सकते है.
आप्शन एक बीमा की तरह ही काम करता है प्रीमियम आपको पोर्टफोलियो को सुरक्षित रखता है.
आप्शन ट्रेडिंग ने नुक्सान क्या है?

कॉल ऑप्शन क्या है?

 Call Option में बेचने बाले share की कीमत को बढ़ने की उम्मीद करते है और Put Option में share को खरीदने बाले कीमत को कम होने की उम्मीद करते है.

एक लॉट में कितने शेयर होते हैं/ Bank Nifty 1 lot Size 2022

बैंक निफ्टी के 1 लॉट में 75 शेयर होते है, bank nifty 1 lot size 2022- 75 units और TCS के लिए लॉट साइज 125 शेयरों का होता है.

Option Trading Strategies in Hindi

आप्शन ट्रेडिंग करने के लिए कई strategies का यूज़ होता है-
Bull Call Spread
Bull Put Spread
Call Ratio Back Spread
Bear Call Ladder
Bear Put Spread
Bear Call Spread
The Long Straddle
The Short Straddle
The Long & Short Strangle
Iron Condor

आप्शन ट्रेडिंग कैसे करे?

यदि आप आप्शन करना चाहते है तो उसके लिए आपको 1 शेयर नहीं बल्कि एक पूरा LOt खरीदना होगा. आप Nifty50 का एक पूरा lot खरीदें जिसमे 75 शेयर का एक lot है. अब आपको nifty50 या bank nifty के आप्शन को खरीदने के लिए demat account में जाना होगा. इसके बाद आपको option chain देखने को मिलेगी, जिस पर call या put को खरीदना चाहे तो खरीद सकते है.

Sharing Is Caring:

3 thoughts on “Option Trading Strategies in Hindi | ऑप्शन ट्रेडिंग टिप्स”

  1. This is really interesting, You’re a very skilled blogger. I’ve joined your feed and look forward to seeking more of your magnificent post. Also, I’ve shared your site in my social networks!

    Reply

Leave a comment