स्टॉक मार्किट से लाखों कैसे कमाए | What is Stock Market in Hindi

What is Stock Market in Hindi- हेलो दोस्तों, आज के इस लेख में stock market के बारे में अच्छी तरह से जानेंगे. यदि आप इस लेख को पूरा पढ़ते है तो आपको किसी और yotube video या website पर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी. अब हम सुरु करते है की stock market kya hai है.

Stock Market और share market में क्या अंतर है?

इन share market और stock market दोनों में कोई भी अंतर नहीं है यह दोनों एक ही कार्य करते है. share मार्किट एक ऐसा खजाना है जहाँ पर आप अपने पैसों को इन्वेस्ट करके अच्छी कमाई कर सकते है. इस प्रकार की मार्किट हमारे देश की Economy, RBI, Global signals आदि नीतियों पर निर्भर है. Share market में अलग-अलग कंपनियों के नाम से शेयर्स होते है.

जब भी कोई नया व्यक्ति stock market में निवेश करता है तो उसे सुरुआती में बहुत नुक्सान होता है और कई समस्याओं का सामना करना पड़ता है. इसी प्रकार इस फील्ड में अनुभव के साथ ही अच्छी कमाई की जा सकती है. जब तक स्टॉक मार्किट के बारे में पूरी तरह से समझ नहीं लिया जाता है तब तक आपको नुक्सान ज्यादा और फायदा कम ही होगा.

Binomo App से पैसे कैसे कमाए?

What is stock market in Hindi / Stock market का क्या मतलब है?

Stock Market का क्या मतलब है – स्टॉक मार्किट का सीधा सा मतलब है किसी भी चीज को जमा करना और उसे काफी दिनों बाद बेचने को stock मार्किट कहते है इसमें हमको कंपनियों के shares को खरीदना और बेचना होता है. इसमें आप आप काफी पैसा कमा और गवा भी सकते है यदि आप इसके बारे में पूरी तरह से सिख कर पैसा इन्वेस्ट करके मुनाफा प्राप्त कर सकते है और बिना सिखे इन पैसों को गवा सकते है.

Share/Stock market में कंपनी के हिस्सेदार कैसे बनते है?

यदि आप किसी भी कंपनी के shares खरीद लेते है तो ऐसे में आप कंपनी के हिस्सेदार बन जाते है. कंपनी के shares खरीदने पर उस कंपनी में कुछ प्रतिशत आप मालिक बन जाते है. जिससे जब भी वह कंपनी भविष्य में अच्छे से grow करेगी ठीक उसी तरह उसमे आपकी भी अच्छी कमाई होगी और कंपनी घाटे में चली गई तो इसमे आपका पैसा भी डूब जाता है.

Stock Market में share के प्राइस बढ़ते और घटते रहते है आपको हमने इस लेख में पूरी जानकारी दी है की What is stock market in Hindi.

Stock Market में कितने सेक्टर होते है?

 ऑयल, रियल इस्टेट, कंज्यूमर गुड्स, बैंकिंग, स्टील, मेटल, पावर यह फिल्ड है जहाँ पर आप निवेश कर सकते है. जब भी आप किसी कंपनी के shares ख़रीदे तो उससे पहले आपको उस कंपनी के बारे में अच्छी तरह से जानना होगा की उस कंपनी की बैलेंस सीट, टॉर्नओवर, पेड-अप कैपिटल, बुक बिल्डिंग प्रोसेस, प्राइस टू बुक वैल्यू, ईपीएस,  नेट-प्रॉफिट,  ऑपरेटिंग-प्रॉफिट, प्रॉफिट आदि चीजे देखना बहुत जरुरी होता है.

हमने आपको ऊपर बताया है की निवेश करने के लिए बहुत से फिल्ड है जहाँ आप आसानी से निवेश कर सकते है. स्टॉक मार्किट में यह समझना बहुत जरुरी होता है की ऐसी कौनसी कंपनी है जिसके share खरीदने पर भविष्य में अच्छा मुनाफा मिल सके. यह बता पाना कितना मुश्किल है. यदि अच्छी कंपनी को चुनते है तो ही प्रॉफिट होगा.

इन्वेस्ट कैसे करे?

What is stock market in hindiजब भी कोई व्यक्ति stock market में इन्वेस्ट करने के बारे में सोचता है तो सबसे पहले उसके मन में (इन्वेस्ट कैसे करे) सवाल आता है. सबसे पहले यह देखना है कि आपको कितने दिनों में पैसों की जरूरत है. उसी हिसाब से कंपनी के shares को कम समय या ज्यादा समय के लिए चुनना होता है. आप अनेक कंपनियो के share खरीद सकते है.

डीमैट अकाउंट की जरूरत है?

स्टॉक मार्किट में निवेश करने के लिए सबसे जरुरी डीमेट अकाउंट की जरुरत पड़ती है. यह एक ऐसा account है जिसमे आपके दोवारा कंपनी के ख़रीदे हुए shares को सुरक्षित रखने के लिए एलेक्ट्रेनिक सुविधा दी जाती है. यह इस तरह काम करता है जिस तरह से सेविंग बैंक अकाउंट. Demat account का एक बहुत बढ़ा बेनिफिट है की shares की चोरी नहीं होती है.

Demat Account भी 3 तरह के होते है – 1. Regular demat account 2. Repatriable demat account 3. Non-repatriable demat account

कुछ वर्षो पहले share की फिजिकल ट्रेडिंग की जाती थी share का सीधा ट्रान्सफर किये जाते थे. अब सब कुछ बदल गया है.

निवेश की अवधि

निवेशक निवेश दो तरह की अवधि में अपना सकते है एक लम्बी और छोटी अवधि के लिए. छोटी अवधि में आप कंपनी के shares खरीद कर 3 – 6 महीने तक अपने पास रख सकते है. जबकि लम्बी अवधि में shares को 6 महीने से आगे तक अपने पास रख सकते है.

ज्यादातर एक्सपर्ट इन्वेस्टर नय इन्वेस्टर को लम्बी अवधि के लिए इन्वेस्ट करने के लिए सलह देते है क्योकि इस अवधि में ज्यादा मुनाफा और रिस्क कम होता है लेकिन छोटी अवधि में रिस्क ज्यादा और मुनाफा भी कम ही होता है. आज के टाइम में ट्रेडिंग इलेक्ट्रॉनिक तरीके से की जाती है. इस तरह की प्रक्रिया मुम्बई स्टॉक एक्सचेंज, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के जरिए होती है.

शेयर मार्केट कैसे सीखे हिंदी में

दोस्तों, शेयर मार्किट में निवेश करना काफी मुश्किल होता है इसलिए आपको इस मार्किट में निवेश करने से पहले इसके बारे में जान लें. इसमें आने वाली सभी परेशानियों के बारे में समझे और फिर निवेश करे. मार्किट के तरीके को समझे की वह किस तरह से कार्य करती है, रणनीतियों को समझे.

क्या हमें share market course सीखना चाहिए?

इस लेख में हमने आपको काफी कुछ बताया है. अब बात आती है की की शेयर मार्किट course क्यों करे, शेयर मार्किट कोर्स कहाँ से करें, शेयर मार्केट कैसे सीखे, शेयर मार्किट कोर्सेज में क्या सिखाया जाता है, शेयर मार्किट का कोर्स कैसे करें आदि इन सभी सवालों के जवाव इस technicalarun लिंक पर click करे.

शेयर मार्किट कोर्स कहाँ से करें | Stock Market Courses Online Free In Hindi

दोस्तों, यदि आप सोच रह है की शेयर मार्किट कोर्स को youtube video से देख कर सिख लेते है. तो यह नामुमकिन है यह स्टॉक मार्किट बहुत बड़ा प्लेटफार्म है इसके बारे में youtube से नहीं सिख सकते है. आज के इस लेख में मैंने आपको बहुत ही बढ़िया top share market course list 2022 के बारे में बताया है जिनको आप सीख कर अच्छा पैसा कमा सकते है.

सभी कोर्सेज के बारे में जानने के लिए इस लिक्क पर click करे.

सफल निवेशक कैसे बने | शेयर मार्केट कैसे सीखे

सफल निवेशक बनने के लिए आपको उन लोगो को फॉलो करना होगा जो पहले से ही मार्किट में है. जब भी आप सुआत ने गलतियाँ करोगे तो loss होने के बाद उसे समझ सकोगे की loss होने की क्या बजह थी. आप वॉरेन बुफे, हावर्ड मार्क्स और एलोन मस्क इन लोगों की किताबे पढ़े, जिससे आपको मार्किट की चाल के बारे में पता चलेगा.

शेयर मार्केट में ट्रेडिंग कैसे करें

शेयर मार्किट में सबसे कठिन समस्या ट्रेडिंग करना होता है क्योकि जितना पैसा आप कमाने की सोचते है उतन्र ही गवाने के चांस रहते है. ज्यादातर लोगो के साथ यही होता है वह लोग अच्छी तरह से मार्किट के नियमो के बारे में नहीं जानते है.

क्या share market में पैसा इन्वेस्ट करना चहिये?

शेयर मार्किट का भूत शेयर मार्किट का भूत भारत के सभी घरो में पाया जाता है. जो सबको शेयर मार्किट से दूर भागता है. 138 करोड़ की आबादी वाले भारत में केवल 4 करोड़ डीमैट अकाउंट ही है, जिनमें से ज्यादातर डर के कारण एक्टिव नहीं है.
इससे हम अंदाजा लगा सकते हैं कि भारतीय रिस्क लेने से कितना डरते हैं. अगर आप इन लोगो में से नहीं है तो अभी Upstox Pro लिंक पे क्लिक करके फ्री demate account खोल के इन्वेस्टिंग करे आपका डर निकल जायगा.

क्या शेयर मार्किट एक जुआ है?

शेयर मार्किट डिमांड और सप्लाई पर निर्भर करता है और इन्ही दोनों परिस्थितियों में शेयर की कीमत घटती बढती भी है. सरल भाषा में समझ लेते है किसी शेयर की कीमत आज 100 रुपय का है और कल को इसकी कीमत 80 रुपय हो गई हो, ऐसे में इन्वेस्टर को अच्छा घाटा हुआ.

वही दूसरी तरफ किसी ने 80 रूपए का शेयर ख़रीदा हो तो उसे भी कुछ फायदा नही हुआ. लेकिन जब शेयर की कीमत 80 से 100 रुपय हो जाती है तो दुसरे बाले इन्वेस्टर को मुनाफा होगा. इसी तरह से शेयर मार्किट का पहिया घूमता है.  

शेयर मार्किट में अमीर होने के लिए किन बातों का ध्यान रखना चाहिए?

यदि आप शेयर मार्किट में अच्छा पैसा कमाना चाहते है तो आपको अच्छे शेयर में इंवेस्ट करना होगा यानी आपको Multibagger शेयर में इंवेस्टमेंट करे , Multibagger शेयर ढूंढने का सबसे आसान तरीका पहले आप ऐसे सेक्टर देखें जिनकी Future हो जैसे Electric vehicle , Renewable Energy , Digital India और Artificial Intelligence आदि.

Sharing Is Caring:

Leave a comment