DCA Computer Course | Dca Course Syllabus

DCA कोर्स करने के लिए योग्यता क्या है?

– अच्छे अंको से 12th पास करे. – 12th के छात्र किसी भी स्ट्रीम बाले कर सकते है. – अनेक इंस्टिट्यूट में मार्क्स के नियम होते है लेकिन फिर भी अच्छे इंस्टिट्यूट में dca course करने के लिए कम-कम से 40% अंक से कम नहीं होना चाहिए.

– DCA कोर्स करने के लिए 12th में पास होना ही जरुरी है और कुछ नहीं. – DCA कोर्स कोई कठिन नहीं होता है, इसे आप आसानी से कर सकते है.

DCA Course कैसे करें ?

DCA course करने का सोच रह है तो उससे पहले 12th पास कर ले. इसके बाद आपको शहर के किसी अच्छे इंस्टिट्यूट से course करे. इस course को आप प्राइवेट इंस्टिट्यूट से भी कर सकते है लेकिन उससे पहले फीस की जानकारी लें. इसके बाद आपको एडमिशन ले लेना चाहिए.

DCA Computer Course | Dca Course Syllabus

DCA कोर्स में क्या सिखाया जाता है ?

DCA DCA course में आपको कंप्यूटर के बारे में बेसिक जानाकरी और कुछ सॉफ्टवेर के बारे में सिखाया जाता है जैसे की MS Office (Word, Excel, Power Point), Tally आदि.

और  Database Management System, app बनाना, प्रोग्रामिंग कंप्यूटर लैंग्वेज,  HTML ये सब DCA में सिखाया जाता है. इसके साथ में इन्टरनेट के बारे में भी जानकारी दी जाती है.

DCA की फीस कितनी होती है?

DCA की फीस कितनी होती है?

अब हम dca course की फीस की कितनी होती है. इस course की फीस 8 हजार से 30 हजार के बीच होती है  और यह इंस्टिट्यूट पर निर्भर करता है. यदि आपके शहर में कोई अच्छा इंस्टिट्यूट है तो आप पूरी जानकारी ले सकते है.

Dca Course Fees (DCA की फीस कितनी होती है?)

आपको देखना होगा की उस institute में कंप्यूटर लैब है या नहीं? क्योकि DCA प्रेक्टिकल कराया जाता है इसलिए सभी सुविधा होनी चाहिए.

ऐसा ना हो की छात्र 30 है और कंप्यूटर 5 है. इससे आपको अच्छे से सीखने को नहीं मिलेगा. यदि आपके शहर में कोई अच्छा इंस्टिट्यूट है तो आप पूरी जानकारी ले सकते है.

DCA करने के बाद कौन सी जॉब मिलती है (DCA Job)

DCA Job

– Data Entry Operator – Database Handler – Typist – Web developer – Office co-ordinator

DCA Job

Computer Operator – Tally assistant – Office Assistant – Graphics designer – Web designer – Accountant – C++ developer

यह जॉब आपको मॉल, स्कूल, बैंक, रेस्टोरेंट, सिक्योरिटी एजेंसी, कंप्यूटर इंस्टीट्यूट जैसी जगह पर मिलेगी.

DCA Course Syllabus