DCA एक डिप्लोमा कोर्स है. बहुत से ऐसे छात्र होते है जिनको किताब पढने से ज्यादा कंप्यूटर में रुचि होती है और वह अपना भविष्य कंप्यूटर के छेत्र में बनाना चाहते है. ऐसे में आप DCA Course In Hindi को कर सकते है.
इस course को करने के बाद डॉक्टर, आईएस, इंजिनियर बनने को रास्ता जाता है. DCA एक प्रोफेशनल कोर्स है. सभी कंप्यूटर course की तरह ही इसमें भी प्रैक्टिकल और थ्योरी सिखाई जाती है. इसे करने में कोई अधिक पैसा नहीं लगता है और जॉब भी मिलती है.
DCA का फुल फार्म क्या है?
DCA का फुल फार्म “Diploma in Computer Application” है. यह course एक वर्ष का होता है. कई institute 6 महीने में course सीखा देते है लेकिन बता दूँ की उनकी अधिक मान्यता नहीं होती है. DCA Course In Hindi
DCA कोर्स करने के लिए योग्यता क्या है?
DCA कोर्स करने के पहले निचे दी गई जानकारी को पढ़े –
- अच्छे अंको से 12th पास करे.
- 12th के छात्र किसी भी स्ट्रीम बाले कर सकते है.
- अनेक इंस्टिट्यूट में मार्क्स के नियम होते है लेकिन फिर भी अच्छे इंस्टिट्यूट में dca course करने के लिए कम-कम से 40% अंक से कम नहीं होना चाहिए.
- DCA कोर्स करने के लिए 12th में पास होना ही जरुरी है और कुछ नहीं.
- DCA कोर्स कोई कठिन नहीं होता है, इसे आप आसानी से कर सकते है.
DCA Course कैसे करें ?
DCA course करने का सोच रह है तो उससे पहले 12th पास कर ले. इसके बाद आपको शहर के किसी अच्छे इंस्टिट्यूट से course करे. इस course को आप प्राइवेट इंस्टिट्यूट से भी कर सकते है लेकिन उससे पहले फीस की जानकारी लें. इसके बाद आपको एडमिशन ले लेना चाहिए.
DCA कोर्स में क्या सिखाया जाता है ?
DCA DCA course में आपको कंप्यूटर के बारे में बेसिक जानाकरी और कुछ सॉफ्टवेर के बारे में सिखाया जाता है जैसे की MS Office (Word, Excel, Power Point), Tally आदि.
और Database Management System, app बनाना, प्रोग्रामिंग कंप्यूटर लैंग्वेज, HTML ये सब DCA में सिखाया जाता है. इसके साथ में इन्टरनेट के बारे में भी जानकारी दी जाती है.
DCA की फीस कितनी होती है?
अब हम dca course की फीस की कितनी होती है. इस course की फीस 8 हजार से 30 हजार के बीच होती है और यह इंस्टिट्यूट पर निर्भर करता है. यदि आपके शहर में कोई अच्छा इंस्टिट्यूट है तो आप पूरी जानकारी ले सकते है.
आपको देखना होगा की उस institute में कंप्यूटर लैब है या नहीं? क्योकि DCA प्रेक्टिकल कराया जाता है इसलिए सभी सुविधा होनी चाहिए. ऐसा ना हो की छात्र 30 है और कंप्यूटर 5 है. इससे आपको अच्छे से सीखने को नहीं मिलेगा. इसके बाद हम जानेगे की..
DCA करने के बाद कौन सी जॉब मिलती है?
DCA कोर्स को पूरा करने के बाद आपको इस तरह की जॉब मिलेंगी.
- Data Entry Operator
- Database Handler
- Typist
- Web developer
- Office co-ordinator
- Computer Operator
- Tally assistant
- Office Assistant
- Graphics designer
- Web designer
- Accountant
- C++ developer
लेकिन यह जॉब आपको मॉल, स्कूल, बैंक, रेस्टोरेंट, सिक्योरिटी एजेंसी, कंप्यूटर इंस्टीट्यूट जैसी जगह पर मिलेगी. इतना कुछ बेहतरीन तरह से सीखने के बाद आप अपना भी institute चला सकते है. लेकिन एक समस्या है उसके लिए आपको लाइसेंस की जरूरत भी होती है.
इसके अलावा फ्रीलांस वेब डिज़ाइनर या फिर ग्राफ़िक डिज़ाइनर का काम भी कर सकते है. TCS, Amazon NIIT और Wipro इस तरह की बड़ी-बड़ी कंपनियों में जॉब मिल जाती है. लेकिन इन कंपनियों में अच्छी जॉब और अच्छी सैलरी पाने के लिए आपको अनुभव और अधिक जानकारी होनी चाहिए.
इतना तो आपको भी पता होगा की इतनी बड़ी कंपनीयों में नौकरी पाना कितना मुश्किल होता है. DCA Course In Hindi
DCA कहां से करें (DCA Course In Hindi)
यदि आपको नहीं पता की DCA कोर्स कहाँ से करें तो हम आपको बताते है.
- कलकत्ता यूनिवर्सिटी
- जामिया मिलिया यूनिवर्सिटी
- मद्रास यूनिवर्सिटी
- मुंबई यूनिवर्सिटी
- AMU
- पंजाब यूनिवर्सिटी
- अनामलाई यूनिवर्सिटी
- एम पी भोज ओपन यूनिवर्सिटी
इनके अलावा और कही से करने की सोच रह है तो वहां से करे. लेकिन याद रह प्रैक्टिकल बहुत जरुरी है. केवल सर्टिफिकेट लेने से कुछ नहीं होगा.
DCA करने के क्या फायदे है?
- इसे course को 12th पास होने के बाद कर सकते है.
- 12th में 40% अंक से कम नहीं होना चाहिए.
- इसमें किसी भी सब्जेक्ट से 12th पास छात्र कर सकता है.
- इसके लिए किसी भी entrance exam देना नहीं होता है.
- यह course 1 वर्ष का होता है जिसे कुछ institute 6 महीने कराते है.
- इसकी कोई ज्यादा फीस नहीं होती है.
- DCA कोर्स की फीस 8,000 से 30,000 के बीच रहती है.
- DCA कोर्स को पूरा करने के बाद रिटेल सेक्टर, बैंक, टेक कंपनीज, स्टोर्स, इंस्टीट्यूट में भी नौकरी कर सकते है.
- इसे सीखकर अपना institute भी खुल सकते है.
- आप फ्रीलांसिंग भी कर सकते है. DCA Course In Hindi
इन्हें भी पढ़े –
amazing work sir.
from student guide portal