BCA Course Details in Hindi | सैलरी | फीस

नमस्ते दोस्तों, आज के इस लेख में (BCA Course Details in Hindi) के बारे में बात करने बाले है. 12th पास होने बाद सभी छात्र सोचते है की हमें कौनसा कोर्स करना चाहिए जो हमें फ्यूचर में अच्छा साबित हो. आज के चलते समय में दुनिया डिजिटल हो रही है जिसमे सभी काम डिजिटल तरीके से होने लगे है.

ऐसे में बहुत से छात्र टेक्निकल कोर्स – Software Development, Data Science, Machine Learning, BCA, MBA, Digital Marketng आदि को पढना पसंद करते है ये सभी कोर्स कंप्यूटर से सम्बंधित है. यदि आप डिजिटल दुनीया में प्रवेश करना चाहते है तो 12th पास करने के बाद BCA में एडमिशन ले सकते है.

बीसीए का क्या मतलब है (BCA course details in Hindi)

अब जानिए की bca course details in hindi,  बीसीए का क्या मतलब है. आजकल स्टूडेंट की रूचि कंप्यूटर फील्ड में ज्यादा बड़ रही है. इसीलिए कई सारे छात्र 12th पास करने के बाद कंप्यूटर फील्ड में जाना चहाते है. और कंप्यूटर फील्ड में जाने के लिए BCA कोर्स काफी अच्छी चोइस है. लेकिन इसमें एडमिशन लेने से पहले कुछ जरुरी बाते पता होना चाहिए. आपको इस कोर्स के बारे में पूरी जानकरी होनी चाहिए.

BCA course details in hindi आखिर यह BCAकोर्स क्या है इसमें किस तरीके से पढाई होती है. और इसे करने के बाद आप किस तरीके की जब कर सकते है. आप इस कोर्स को करने के बाद प्रतेक महीने 25,000 से 30,000 हजार रूपए तक कमा सकते है. BCA एक प्रोफेशनल डिग्री कोर्स है. जिसका पूरा नाम यानि की इसकी full form “Bachelors of Computer Application” है.

जो की एक Under Graduate Degree Course है और यह कोर्स पूरे 3 साल का होता है. bca course details in hindi इसे आप 12th के बाद कर सकते हो. इसमें आपको कंप्यूटर एप्लीकेशन और कंप्यूटर साइंस से रिलेटेड चीजो के बारे में पढाया जाता है. यह एक टेक्निकल कोर्स है. इसके जरीय आप आसानी से (IP) फील्ड में आसानी से काम कर सकते है.

बीसीए कोर्स में क्या सिखाया जाता है?

  • वेबसाइट डिजाईन करना भी सिखाया जाता है
  • प्रोग्रामिंग कंप्यूटर लैंग्वेज सिखाया जाता है
  • बीसीए में आपको सॉफ्टवेर बनाना सिखाया जाता है
  • बेसिक कंप्यूटर के बारे में पढाया जाता है
  • कंप्यूटर नेटवर्क के बारे में भी सिखाया जाता है

बीसीए की फीस & बीसीए की फीस कितनी होती है

BCA Course Details in Hindi -बीसीए की फीस कितनी होती है- फीस कम कम से कम 80,000 से 20,000 तक होती है बिलकुल कांफोर्म तो कॉलेज में ही पता चलेगा. क्योकि सभी कॉलेज की फीस अलग अलग होती है.

BCA के बाद क्या करे? 

बीसीए कोर्स करने के बाद आपको कंप्यूटर के बारे में कई सारी चीजो का ज्ञान हो जायगा. जैसे की सॉफ्टवेयर किस तारीके से बनता है, आप सॉफ्टवेयर कैसे बना सकते है इसके साथ साथ बीसीए डिग्री करने के बाद आप एक सॉफ्टवेयर कंपनी में जॉब भी कर सकते है. और आप साथ ही BCA करने के बाद एमसीए कोर्स भी कर सकते है.

एमसीए क्या है? MCA कोर्स में क्या-क्या सिखाया जाता है. यह है सबाल सबाल चलो देखते है एमसीए में आपको सॉफ्टवेयर बनाना और वेबसाइट डिजाईन करना सिखाया जाता है. कंप्यूटर नेटवर्क के बारे मे सिखाया जाता है, कंप्यूटर बेसिक के बारे में पढ़ाया जाता है, कंप्यूटर प्रोग्रामिंग लैंग्वेज भी सिखाते है और 12th पास कर के  BCA कर सकते है.

BCA Ke Baad Salary–

BCA Course Details in Hindi – बीसीए के बाद कितनी सैलरी मिलती है यह जानना भी जरुरी है. बीसीए करने के बाद हमें एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर, सॉफ्टवेयर डेवलपर, वेब विश्लेषक, नेटवर्क  इंजीनियर, फ्रंट एंड डेवलपर, मोबाइल एप्लीकेशन, हार्डवेयर इंजीनियर, आईटी तकनीकी, ग्राहक सहायता तकनीशियन आदि.  

और सरकारी जॉब भी लग जाती है. बीसीए करने के बाद हमें 25,000 से 40,000 हजार सुरु में ही मिलते है. BCA Full Form “Master of Computer Application”. इसे करने के लिए कुछ कॉलेज में 12th में साइंस या मैथ सब्जेक्ट मांगते है. 12th में कम से कम 40% मार्क्स होने चाहिए. अच्छे कॉलेज में एडमिशन लेना है तो बीसीए एंट्रेंस एग्जाम को पास करना होगा. इसमें 6 सेमिस्टर होते है.

लोगों के पूछे गय सवाल-

बीसीए में क्या क्या होता है?

बीसीए करने के बाद कौन सी जॉब मिल सकती है?

BCA कोर्स क्या है?

बीसीए करने के फायदे क्या है?


Bca Kya Hai Hindi Me Jankari
Bca Kya Hai Puri Jankari
Bca Ka Full Form Kya Hota Hai
Kya Bca Graduation Hai
Bca Karne Ke Kya Fayde Hai
Bca Course Me Kya Hota Hai
Bca Ka Matlab Kya Hota Hai
Bca Me Kya Kya Subject Hota Hai
Bca Course Kya Hai
Bca Ka Full Form Kya Hai

इन्हें भी पढ़े –

बीसीए की फीस कितनी होती है?

फीस कम कम से कम 80,000 से 20,000 तक होती है बिलकुल कांफोर्म तो कॉलेज में ही पता चलेगा, क्योकि सभी कॉलेज की फीस अलग अलग होती है.

BCA करने के बाद कितनी सैलरी मिलती है?

 बीसीए करने के बाद हमें 25,000 से 40,000 हजार सुरु में ही मिलते है. BCA Full Form “Master of Computer Application”.

बीसीए में कौन कौन से सब्जेक्ट आते हैं?

BCA में सब्जेक्ट के बात करे तो इसमें – C language, c++, database management system, English computer organisation, Maths, Discrete physics, Programming language, Operating system, Ms office आदि चीजें सिखाई जाती है.

  1. MBA Full Information in Hindi
  2. Education Teaching Courses in India
  3. B.Ed Course Details in Hindi 
  4. CA Course After 12th Details in Hindi
Sharing Is Caring:

Leave a comment