मनाली में घूमने की जगह | Top 10 Best Places in Manali for Visit in Hindi

मनाली के पर्यटन स्थल

Top 10 Best Places in Manali for Visit in Hindi- वैसे तो भारत में घुमने के लिए एक से बढ़कर एक बढ़िया स्थान है लेकिन आज हम जिस जगह के बारे में बात करने वाले है वो जगह अपनी प्राकृतिक सुंदरता और बेशुमार ख़ूबसूरती के लिए भारत के साथ विश्व भर में प्रसिद्द है. manali me ghumne ki jagah

आज हम बात करने जा रहे है हिमाचल प्रदेश के सबसे खूबसूरत शहर मनाली के बारे में Best Places in Manali for Visit  in Hindi और इसके साथ ही हम बात करेंगे मनालीशहर के सबसे मशहूर स्थलों के बारे में जहा पर साल भर टूरिस्ट का ताता लगा रहता है यह शहर कुल्लू जिले में स्थित है इसके अलावा समुद्र तट से इसकी उचाई करीब 6400 फीट है.

आपको बता दें की पुरे भारत में मनाली शहर एक ऐसा शहर है जहा पर सबसे ज्यादा लोग घुमने आते है तो आइये दोस्तों जानते है मनाली में घुमने के सबसे अच्छे और मशहूर स्थलों के बारे में जहा पर आपको एक बार तो जरुर जाना चाहिए.

पिन वैली नेशनल पार्क इन मनाली “Top Best Places in Manali for Visit in Hindi”

मनाली में स्थित इस नेशनल पार्क की स्थापना सन 1987 के समय स्पिटी घाटी में हुयी थी और आपको जानकर हैरानी होगी की तक़रीबन 675 किलोमीटर के क्षेत्र में फैला ये नेशनल पार्क ठंडे रेगिस्तान में मौजूद है इसके साथ ही इस पार्क को मुख्य रूप से बिलुप्त हुए जंगली जीव और तेंदुए के संरक्षण के लिए जाना जाता है इसलिए आपको यहा पर कई सारे जंगली जानवर देखने को मिल जायेंगे

जो अब विलुप्त होने की कगार में पर है इसके साथ ही यहा पर 400 से ज्यादा वनस्पतियाँ मौजूद है लेकिन यहा पर घुमने के लिए आपको परमिशन लेनी होगी. manali me ghumne ki jagah

सोलंग वैली

सोलंग वैली मनाली की सबसे मशहूर वैली मानी जाती है जो 300 मीटर की उचाई पर स्थित है इसके साथ ही इस वैली को स्नो पॉइंट के नाम से जाना जाता है क्योंकि सर्दियों में यहा पर हर साल बर्फ पड़ती है और यहा पर हर साल विंटर फेस्टिवल का आयोजन किया जाता है जिसमे शामिल होने के लिए दुनिया भर से लोग आते है यहा पर आप पैराग्लाइडिंग के अलावा घुड़सवारी का भी आनन्द ले सकते है

साथ ही साथ यहा पर पर एक शिव मंदिर भी है जिसकी धार्मिक मान्यता दुनिया भर में मशहूर है. manali me ghumne ki jagah

वशिष्ट टेंपल

वशिष्ट टेंपल मनाली के वशिष्ट गांव में स्थित है इसलिए इसे वशिष्ट टेंपल के नाम से जाना जाता है जो मनाली से लगभग 6 किलोमीटर दूर है यहां के लोगों के मुताबिक यह मंदिर 4000 वर्ष से भी ज्यादा पुराना है यहां पर गर्म पानी के कुंड भी मौजूद हैं जिसमें सल्फर वाटर पाया जाता है ऐसा माना जाता है यहां पर नहाने से शरीर की सभी स्किन प्रॉब्लम दूर हो जाती हैं इसलिए यहां पर महिलाओं और पुरुषों के नहाने के लिए अलग-अलग व्यवस्था की गई है इसके अलावा यहां पर एक सुप्रसिद्ध राम मंदिर भी है जहां पर जाकर आप पूजा अर्चना कर सकते हैं

जोगिनी वाटर फाल्स “मनाली के पर्यटन स्थल”

कुल्लू मनाली का यह वाटरफॉल सबसे नेचुरल वाटरफॉल माना जाता है जो कुल्लू घाटी से होते हुए बीस रिवर में जाकर मिलता है इसके साथ ही यह स्थल काबकी जोगिनी देवी के पवित्र स्थल के लिए भी बेहद मशहूर है और यही वजह है की इस जगह को शक्ति पीठ के रूप में भी देखा जाता है यहा पर आप वाटर फाल्स के निचे खड़े होकर खूबसूरत पहाड़ो का भी मजा ले सकते हो.

मनु टेंपल “Top 10 Best Places in Manali for Visit in Hindi”

व्यास नदी के पास स्थित ये मंदिर पुरानी मनाली के पास स्थित है जो मॉल रोड से 1 किलोमीटर दूर है यहा पर आपको धरती पर पड़े मनु के सबसे पहले कदम के दर्शन हो जायेंगे आपको बता दे की मनु ऐसे पहले व्यक्ति थे जिन्हें ब्रह्मा जी ने खुद बनाया था और मनु ने अपने जीवन के सात चक्र यही पर बिताये थे साथ ही साथ इसी जगह पर सप्तर्षियों ने वर्षो तक ध्यान लगाया था.

हिडिंबा देवी टेंपल

Top 10 best places in Manali for visit  in Hindi

यह मंदिर मनाली के मॉल रोड से करीब 2 किलोमीटर की दुरी पर स्थित है सन 1553 में कुल्लू के राजा बहादुर सिंह ने इस मंदिर का निर्माण करवाया था और ऐसा कहा जाता है की इस मंदिर के निर्माण करने वाले सभी मजदुरो के हाथ कटवा दिए गए थे देखने में बेहद खूबसूरत ये मंदिर गुफानुमा आकृति में बना हुआ है इसके साथ ही ये मंदिर चारो और से सिद्वार के जंगलो से घिरा हुआ है अगर आप मनाली घुमने का प्लान कर रहे है तो इस मंदिर को भी अपनी घुमने की लिस्ट में शामिल कर ले

नगर कैसल

ये स्थान मनाली से 21 किलोमीटर दूर स्थित है जिसे कुल्लू के राजा सिद्द ने 1460 में बनवाया था आपको बता दे की उस समय ये कैसल राजा के रहने का स्थान हुआ करता था जिसे मौजूदा समय में हिमाचल प्रदेश टूरिज्म एक होटल के रूप में चला रहा है व्यास नदी के तट पर मौजूद ये कैसल पूरी तरह से लकडियो और पथ्थर से बनाया गया है और इसी कैसल में जब वि मेट फिल्म का एक गाना फिल्माया गया था Best places in Manali for visit  in Hindi

रोहतांग पास  (Manali me Ghumne ki Jagah)

यह स्थान मनाली से करीब 50 किलोमीटर की दुरी स्थित है जिसकी उचाई समुद्र तल से 4111 किलोमीटर है जो दुनिया की सबसे उचे स्थानो पर चलने वाली सडक   है और इस पास की इस खासियत की वजह से हर साल लाखो लोग यहा पर घुमने के लिए आते है यहा पर आपको पहाड़ो के साथ खूबसूरत गेल्शियर का अदभुद नजारा देखने को मिलेगा रोहतांग पास में आपको ट्रैकिंग, माउंटेन बाइकिंग और पैराग्लाइडिंग जैसे तूफानी एक्टिविटी का मजा ले सकते है लेकिन यहा घुमने से पहले आपको परमिशन लेनी पड़ेगी.

मणिकरण गुरुद्वारा

मणिकरण गुरुद्वारा गुरुद्वारा मनाली से 80किलोमीटर दूर स्थित है जिसके बाहर पार्वती नाम की नदी की धारा बहुत ही तेज बेग के साथ बहती है इसलिए यहा पर आपको सावधानी रखनी है इस गुरूद्वारे में 24 घंटे लंगर चलता रहता है अगर आप भी इस गुरूद्वारे में घूमने जाए तो लंगर खाए बिना ना लौटे इस गुरु द्वारे के बाहर प्रसिद्द शिव मंदिर भी मौजूद है जो द्वापर युग का माना जाता है. Best places in Manali for visit  in Hindi

ग्रेट हिमालयन नेशनल पार्क

यह पार्क कुल्लू के मशहूर पार्को में से एक है जो 50 स्क्वायर किलोमीटर के क्षेत्र में फैला हुआ है यहा पर आपको कई तरह के पक्षी और वनस्पतियाँ देखने को मिल जायेंगी इसके अलावा आपको यहा पर विलुप्त हो रही बहुत से सुंदर जिव जंतु देखने को मिल जायेंगे. “Top 10 Best Places in Manali for Visit in Hindi

तो दोस्तों आपको हमारा ये पोस्ट कैसा लगा आप हमे कमेन्ट के माध्यम से बता सकते है और अगर आपको ये पोस्ट जानकारी भरा लगा हो तो इस पोस्ट को उन लोगो को साथ शेयर करें  जो घुमने का प्लान बना रहे हो जिससे उनकी भी मदद हो सके पोस्ट पूरा पढने के लिए आपका धन्यवाद….

इन्हें भी पढ़े –

घूमने की सबसे अच्छी जगह | Goa Me Ghumne Ki 10 Jagah

उत्तर प्रदेश- Uttar Pradesh Me Ghumne Ki 10 Jagah

राजस्थान जरुर घूमें – Rajasthan Me Ghumne ki 10 Jagah

इंडिया में घूमने की 10 जगह- [India Me Ghumne Ki Jagah]

नोएडा में घूमने की 7 जगह – Top 7 Places to Visit in Noida

Sharing Is Caring:

Leave a comment