नोएडा में इस जगह जरुर जाए | Top 20 Noida Tourist Places In Hindi

Table of Contents

आज के इस लेख में हमने आपको बताया है की नोएडा में घूमने की जगह, Noida Mai Ghumne ki Jagah, Noida me Ghumne Layak Jagah, Noida Tourist Places in Hindi, नोएडा वर्तमान में भारत की सबसे बड़े और प्रसिद्ध शहरों में से एक हैं जिसका एक मुख्य कारण इसका देश की राजधानी दिल्ली के निकट होना भी हैं.

नॉर्थ इंडिया में नोएडा काफी लोकप्रिय हैं, जहा मुख्य रूप से जाट और गुर्जर जातियों के लोग रहते हैं जो हरियाणा, पंजाब और उत्तर प्रदेश से आकर बसे हैं। 

देश की राजधानी दिल्ली से निकट होने के कारण नोएडा एक लोकप्रिय जगह हैं, जहा काफी अधिक जनसंख्या घनत्व हैं और जिस जगह पर जनसंख्या घनत्व अधिक होता हैं, वहा विकास और घूमने के स्थानो यानी कि टूरिज्म प्लेसेज की भी कोई कमी नही होती.

उज्जैन में घूमने की जगह 

Top 10 मथुरा में घूमने की जगह 

अगर आप नोएडा केआसपास रहते हो या फिर किसी काम से नोएडा जा रहे हो तो आपके पास घूमने के लिए काफी विकल्प हैं। तो चलिये जानते हैं ‘नोएडा में घूमने की 7 जगह’ (Noida Me Ghumne Ki Jagah, Noida Tourist Places In Hindi) के बारे में।

नोएडा में घूमने की जगह 

नोएडा देश की राजधानी दिल्ली के निकट हैं, आज हालात कुछ ऐसे हैं कि इसे राजधानी का एक भाग ही माना जाता हैं। नोएडा एक ऐसा एरिया हैं जो कई सेक्टरों में बटा हुआ हैं और नोएडा में रहने वाले स्थायी लोग हर एक सेक्टर को अच्छे से जानते हैं

जबकि बाहर से आने वाले व्यक्ति को बेहतरीन इंफ्रास्ट्रक्चर के चलते इन सेक्टरों को पहचानने में थोड़ी समस्या होगी। नोएडा में घूमने के लिये काफी सारी शानदार जगह मौजूद हैं, जो कुछ इस प्रकार हैं:

1. Worlds of Wonder | वर्ल्डस ऑफ वंडर

वर्ल्डस ऑफ वंडर एक शानदार एम्यूजमेंट पार्क हैं जो देश के सबसे बड़े और आधुनिक एम्यूजमेंट पार्क्स में से एक हैं। वर्ल्डस ऑफ़ वंडर एम्यूजमेंट पार्क में काफी तरह के आधुनिक और तेज तरार झूले लगे हुए हैं जो आज की जनरेशन के लोगो और बच्चो को काफी पसंद आते हैं।

Noida me Ghumne Ki Jagah
Noida me Ghumne Ki Jagah

नोएडा में रहने वाले अधिकतर बच्चों का फेवरेट पिकनिक स्पॉट वर्ल्डस ऑफ़ वंडर एम्यूजमेंट पार्क की रहता है। वर्ल्डस ऑफ़ वंडर एम्यूज़मेंट पार्क का टिकट 500 से 1000 रुपए तक का आता है।

2. Brahmaputra Market | ब्रह्मपुत्र बाजार

अगर आप बाजार में घूमने के शौकीन ही और आप नोएडा के भी किस शानदार बाजार में घूमना चाहते हो तो शायद आपके लिए ब्रह्मपुत्र मार्केट या फिर कहां जाए तो ब्रह्मपुत्र बाजार एक बेहतरीन विकल्प होगा। खाने-पीने के सामानों की चौपाटी से लेकर कपड़ों की खरीदारी तक सब चीजों में ब्रह्मपुत्र बाजार नोएडा के सबसे बेहतरीन बाजारों में से एक है।

Noida me Ghumne Ki Jagah
Noida me Ghumne Ki Jagah

ब्रह्मपुत्र बाजार एक बेहतरीन टूरिस्ट प्लेस माना जाता है जहाँ हजारो बाहरी लोग भी रोजाना घूमने आते हैं। अगर आप कोई खरीदारी नही करना चाहते तो भी ब्रह्मपुत्र बाजार आपके लिए वाकई में रोचक साबित हो सकता हैं। Top Places to Visit in Noida  

3. Buddha International Circuit | बुद्धा इंटरनेशनल सर्किट

Noida Me Ghumne Ki Jagah- अगर आप रेसिंग इवेंट्स आदि में जाने के शौकीन हो तो भी नोएडा में आपके पास काफी सारे बेहतरीन टूरिस्ट प्लेस अवेलेबल हैं, उन्ही में से एक बुद्धा इंटरनेशनल सर्किट भी हैं। यह भारत का पहला और अभी तक अकेला इंटरनेशनल मोटर रेसिंग सर्किट हैं,

Noida me Ghumne Ki Jagah
Noida me Ghumne Ki Jagah

अगर आप किसी तरह से रेसिंग इवेंट्स के शौकीन हो तो बुद्ध इंटरनेशनल सर्किट आपके लिए वाकई में काफी रोचक साबित होगा क्योंकि यहा अक्सर काफी सारे शानदार रेसिंग इवेंट्स में आयोजित किए जाते हैं। यह सर्किट यमुना एक्सप्रेस वे पर स्थित हैं।

4. Botanic Garden of Indian Republic | बोटानिक गार्डन

आगरा प्राकृतिक जगह पर घूमने के शौकीन हो तो नोएडा में स्थित बोटैनिक गार्डन आपके लिए वाकई में एक बेहतरीन टूरिस्ट प्लेस साबित होगा। इस गार्डन में फूलों की काफी सारी स्पीशीज तो स्थित है ही सही और साथ में कई तरह की चिड़िया और अन्य पक्षी भी गार्डन में आते हैं जिस वजह से गार्डन का दृश्य काफी मनोरम हो जाता है।

Noida me Ghumne Ki Jagah
Noida me Ghumne Ki Jagah

नोएडा की कई बिल्डिंग को या फिर कहा जाए तो कॉंक्रीट जंगल के बीच में प्रकृति का यह एक बेहतरीन उदाहरण है। अगर आप शहरी भागदौड़ के बीच में कुछ समय सुकून के और प्रकृति के साथ गुजारना चाहते हो तो बोटैनिक गार्डन वाकई में एक बेहतरीन विकल्प है। Noida me Ghumne Ki Jagah 

इन्हें भी पढ़े –

5. Okhla Bird Sanctury | ओखला पक्षी अभ्यारण

जो लोग प्रकृति से प्रेम करते हैं और पक्षियों आदि को देखना जिन्हें पसंद है उनके लिए नोएडा में स्थित ओखला बर्ड सेंचुरी वाकई में एक बेहतरीन टूरिस्ट प्लेस साबित हो सकता है। ओखला बर्ड सेंचुरी नोएडा में 3.5 वर्ग किलोमीटर के एरिया में फैली हुई है।

Noida me Ghumne Ki Jagah
Noida me Ghumne Ki Jagah

इस सेंचुरी में पक्षियों की करीब 30,000 स्पेशल पाई जाती है जिस वजह से यह दुनिया भर में पक्षियों को देखने के शौकीन व्यक्तियों की पसंद बनी हुई है। इस सेंचुरी में घूमने के लिए मात्र ₹30 का किराया देना पड़ता है।

6. Smaash |  स्माश 

अगर आप इनडोर गेम्स खेलने के शौकीन हो और आपको डिजिटल गेम्स खेलने में भी मजा आता है तो शायद नोएडा में स्माश से बेहतरीन जगह है आपके लिए कोई नहीं होगी। स्माश में आपको कई तरह के गेम्स खेलने को मिलते हैं, और आप अपने बजट के अनुसार विभिन्न गेम्स को खेल सकते हैं।

Noida me Ghumne Ki Jagah
Noida me Ghumne Ki Jagah

नोएडा के स्माश में आपको इतने सारे गेम्स मिल जाते हैं कि आप आसानी से वहां पर अपना पूरा दिन गुजार सकते हो और खास बात यह है कि शॉपिंग और फूड की भी स्माश में पूरी सुविधा उपलब्ध है। यानी कि गेमिंग के बाद आप फ़ूड और शॉपिंग के लिए भी जा सकते हो।

7. Snow World | स्नो वर्ल्ड

आज के समय में हमारे पास इतनी आधुनिकता और प्रौद्योगिकी मौजूद है कि हम गर्मियों के दिनों में भी सर्दियों का आनंद ले सकते हैं और यहां तक कि किसी गर्म शहर में रहते हुए भी बस में खेलने का आनंद ले सकते हैं। नोएडा में भी स्नो वर्ल्ड नाम की शानदार जगह मौजूद है जहां जाकर आप गर्मियों के दौरान भी वर्ष का मजा ले सकते हैं और वर्ष में खेल सकते हैं।

Noida me Ghumne Ki Jagah
Noida me Ghumne Ki Jagah

Top Places to Visit in Noida- स्नो वर्ल्ड में कुछ खास प्रौद्योगिकी का उपयोग करते हुए आर्टिफिशियल सर्दी बनाई जाती है जिससे की घूमने आए लोगों को ऐसा लगता है कि वह किसी सर्दी वाली जगह पर आ चुके हैं जैसे कि कश्मीर या फिर अंटार्कटिका आदि! इसका चार्ज 600 रुपये हैं और यह सेक्टर 18 के DLF Mall में स्थित हैं। Noida me Ghumne Ki Jagah 

 गर्लफ्रेंड को date पर ले जाने के लिए कुछ रोमांटिक जगह Top 7 Places to Visit in Noida

हम आपको इसमें बहुत ही खुबसूरत और रोमाटिक जगह के बारे में बताने वाले है जहाँ पर आप अपनी गर्लफ्रेंड या फिर अपनी वाइफ के साथ भी जा सकते है आप इन जगह को काफी पसंद करेगे. हमने आपको प्रतेक जगह के एड्रेस, टाइमिंग, फेसबुक पेज और नंबर भी है जिस पर आप बात कर सकते है.

8. The Saffron Boutique | केसर बुटीक

यह एक पॉकेट-फ्रेंडली कैफे है जो बहुत ही सुन्दर और साफ है यह पर couples या फिर lovers के लिए बेहतरीन जगह है यहाँ पर रातों में लाइव संगीत होते है जिनको देखने के लिए आप व्याकुल हो जाएँगे.

केसर बुटीक (saffron boutique) बहुत ही आरामदायक और छोटी जगह है जो अपनी गर्लफ्रेंड को date करने के लिए आकर्षित जगह है. इसमें आप अपनी निजी जगह पर कैंडललाइट डिनर की पूरी व्यवस्था कर सकते है साथ ही इसमें खाने पीने की मटन रोगन जोश, तंदूरी चिकन, कढ़ाई पनीर, बहुत सी चीजे है जिनको आप आर्डर करके खाने का मजा ले सकते है.

Noida me Ghumne Ki Jagah
Noida me Ghumne Ki Jagah

अगर आप भी इस saffron boutique में जाना चाहते है तो उसके लिए निचे एड्रेस, टाइमिंग, फेसबुक पेज और नंबर भी है जिस पर आप बात कर सकते है.

एड्रेस- Saffron Boutique – 26 & 27, Ashirwad Complex, Sector 104, Near

टाइमिंग- 12 AM से 11 PM तक

कॉल –  081307 77320

दो लोगों का भोजन – 1650 रूपए

इंस्टाग्राम – https://www.instagram.com/

9. Imperfecto

यह imperfecto noida में है जो couples या फिर lovers के लिए बेहतरीन जगह है इस जगह पर आप अपनी गर्लफ्रेंड के साथ प्यार भरी बाते कर सकते है क्योकि imperfecto काफी सुरक्षित जगह है. इसको बहुत ही बेहतरीन तरीकों से सैकड़ों परियों की रोशनियों से सजाया हुआ होता है. यह couples और lovers दोनों के लिए काफी पसंदीदा जगह होगी.

Noida me Ghumne Ki Jagah
Noida me Ghumne Ki Jagah

एड्रेस – Imperfecto – Gardens Galleria, Sector 38

टाइमिंग – 12 AM से 12 PM तक

उन्हें कॉल करे – +91 8068 974 479

दो लोगों का भोजन – 2400 रूपए

उनकी वेबसाइट – https://imperfecto.com

10. Lawn Bistro

लॉन बिस्टरो में आपके नाम के अकार्डिंग बहुत ही सुन्दर इनडोर और आउटडोर सीटे हैं नॉएडा में दोपहर के भोजन करने के लिए काफी सुन्दर जगह है यहाँ पर बहुत ही सुखी वातावरण है जिसमे आपको स्वादिष्ट पिज्जा और चीज़ डिलाइट साथ ही एक गार्डन लवर्स है जहाँ पर couples और lovers के लिए सुन्दर जगह है इसलिए लोग इसे बहुत पसंद करते है.

Noida me Ghumne Ki Jagah
Noida me Ghumne Ki Jagah

हल्की रोशनी के साथ सगीत उपलब्ध है जो बहुत ही आरामदायक है लॉन बिस्टरो में लाइव बैंड है जो आपकी शाम खुशहाल बन जाती है यह गर्लफ्रेंड की साथ date night करने के लिए काफी खुबसूरत जगह है यहाँ का खाना और पिए जाने वाले पदार्थ काफी बेहतरीन है.

एड्रेस – Rajnigandha Shopping Complex, Shop No:12, Club Rd, Sector 15A

टाइमिंग – 12 AM से 12 PM तक

उन्हें कॉल करे –  096500 00505

दो लोगों का भोजन – 1900 रूपए

इंस्टाग्राम – www.instagram.com/

11. Made In India, Radisson Blu Noida

यह जगह अपनी गर्लफ्रेंड को date करने के लिए अच्छी जगह है यह पर ज्यादा सजावट नहीं होती है और यह काफी सुख सांति का माहौल है आपको यहाँ पर अधिक संख्या में भोजन पेश करते है जैसे की शाही लोगों की तरत व्यवहार क्या जाता है और उनके पास लखनवी भोजन भी उपलब्ध है जो आपको काफी पसंद आएगा.

Noida me Ghumne Ki Jagah
Noida me Ghumne Ki Jagah

एड्रेस – First floor, Radisson Blu MBD Hotel, L-2, Sector 18

टाइमिंग 12:30 से 2:45 PM और  7 से 11:45 PM

उन्हें कॉल करे- +91 9899 870 402, 0120 430 0000

दो लोगों का भोजन – 3880 रूपए

फेसबुक पेज –www.facebook.com

12. मथुरा और वृंदावन

मथुरा और बृंदावन एक ऐसा शहर है जहाँ पर राधा और भगवन कृष्ण के भक्त आने के लिए आकर्षित होते है. मथुरा में भगवन कृष्ण का जन्म हुआ था और वृंदावन में उनका लालन-पालन हुआ था. इसलिए इन दोनों शहरों में बहुत विशाल और खुबसूरत मंदिर है. यदि आप मथुरा और वृंदावन के बांके बिहार मंदिर, प्रेम मंदिर, और इस्कॉन मंदिर घूमना चाहते है तो यह जगह काफी अच्छी है.

Noida me Ghumne Ki Jagah 
Noida me Ghumne Ki Jagah

लोगों के पूछने वाले सवाल- Top Places to Visit in Noida

Noida Mein Ghumne Wali Jagah, Tourist places in Noida and Greater Noida, नॉएडा में घूमने की अच्छी जगह कौन सी है, नॉएडा में couples के घूमने के लिए जगह कौन सी है, नॉएडा में घूमने के लिए सबसे बेहतरीन जगह कौन सी है,

Noida Me Ghumne Ki Jagah In Hindi, Greater Noida Me Ghumne Ki Jagah , Places To Visit In Greater Noida With Friends ,Ghumne Ki Jagah Near Me , Noida Ghumne Ki Jagah , One Day Trip From Greater Noida

Kidzania

किडज़ानिया के बारे में बताये तो, यदि आप अपने बच्चों को घुमाने के लिए noida मे जगह खोज रह है तो आप अपने बच्चों को noida के किडज़ानिया जैसी जगह पर घुमाने के लिए ले जाये. यहाँ पर छोटे-छोटे बच्चों के लिए सीखने बाली जगह है और साथ में मस्ती भी कर सकते है(1)

मस्ती करने के साथ-साथ यहाँ पर 100 से ज्यादा एक्टिविटी करने वाली चीजें शामिल है. शायद आप सोच रह होंगे की ये बच्चों की मस्ती करने बाली जगह है हमारे लिए वहां क्या होगा. इस बात की फ़िक्र ना करे क्योकि किडज़ानिया मे आपके लिए भी खेल और एक्टिविटी करने बाली चीजे है.

आप यहाँ पर खूब मस्ती कर सकते है साथ मे फूड कोर्ट में खाने-पीने का भी भरपूर आनंद ले सकते है. यहाँ पर टिकेट की कीमत अलग-अलग होती है और समय के हिसाब से टिकेट की कीमत है. इसके अन्दर आप 3,4,5 घंटे या पुरे दिन भी रह सकते है.

इसका टिकेट 200 की कीमत से लेकर 1200 रुपय तक है. अब हम इसके एड्रेस की बात करते है की यह noida में कहाँ पर है? Gate Street Number 11, Maharaja Agrasen Marg, near The Great India Place Mall, Sector 38, Noida,

The Grand Venice Mall

Noida me ghumne ki jagah- इस मॉल के अंदर आर्टिफिशियल नहर है जहाँ आप राइड का मजा ले सकोगे. यहाँ पर आपको इटालियन गाने भी सुनने को मिलेंगे. Grand venice में एक फ़ूड कोर्ट है जहाँ पर कई प्रकार के भोजन मिलते है. यह जगह घूमने के लिए काफी महशूर है. मॉल में 252 से ज्यादा store है जहाँ पर आप शोपिंग भी कर सकते हो.

Golf Course | Noida me Ghumne ki Jagah

Golf Course को उत्तर प्रदेश की मदद से बनाया गया था. इसमें कई अभ्यास क्षेत्र मिले हुए है. इसमें कई विश्व स्तरीय सुविधाएं दी जाती है जिससे खिलाड़ि आकर्षित होते है इसके आलावा,  resturent, कॉफ़ी शॉप, एक पब, बिलियर्ड रूम, पुस्तकालय, स्विमिंग पूल, जिम, मैदान और भी कई चीजे है जो मौजूद है.

इन्हें भी पढ़े-

बरेली में घूमने के लिए सबसे अच्छी जगह

उज्जैन में घूमने की बेहतरीन जगह

नॉएडा में घूमने की अच्छी जगह कौन सी है

र्ल्डस ऑफ़ वंडर एम्यूजमेंट पार्क में काफी तरह के आधुनिक और तेज तरार झूले लगे हुए हैं जो आज की जनरेशन के लोगो और बच्चो को काफी पसंद आते हैं।

Tourist places in Noida and Greater Noida

नोएडा में स्थित ओखला बर्ड सेंचुरी वाकई में एक बेहतरीन टूरिस्ट प्लेस साबित हो सकता है। ओखला बर्ड सेंचुरी नोएडा में 3.5 वर्ग किलोमीटर के एरिया में फैली हुई है।

नॉएडा में couples के घूमने के लिए जगह कौन सी है

आपको स्वादिष्ट पिज्जा और चीज़ डिलाइट साथ ही एक गार्डन लवर्स है जहाँ पर couples और lovers के लिए सुन्दर जगह है इसलिए लोग इसे बहुत पसंद करते है.

नॉएडा में घूमने के लिए सबसे बेहतरीन जगह कौन सी है?

नोएडा में भी स्नो वर्ल्ड नाम की शानदार जगह मौजूद है जहां जाकर आप गर्मियों के दौरान भी वर्ष का मजा ले सकते हैं और वर्ष में खेल सकते हैं।

Noida में Girlfriend को date पर ले जाने के लिए सबसे Romantic जगह कौनसी है?

Radisson Blu Noida– यह जगह अपनी गर्लफ्रेंड को date करने के लिए अच्छी जगह है यह पर ज्यादा सजावट नहीं होती है और यह काफी सुख सांति का माहौल है.
The saffron boutique (केसर बुटीक)
यह एक पॉकेट-फ्रेंडली कैफे है जो बहुत ही सुन्दर और साफ है यह पर couples या फिर lovers के लिए बेहतरीन जगह है यहाँ पर रातों में लाइव संगीत होते है जिनको देखने के लिए आप व्याकुल हो जाएँगे.

इस लेख में आपने क्या सीखा है?

आज के इस लेख में हमने आपको Noida Tourist Places In Hindi, Noida Mai Ghumne ki Jagah,Noida me Ghumne Layak Jagah आदि के बारे में पूरी जानकरी दी है..

Sharing Is Caring:

2 thoughts on “नोएडा में इस जगह जरुर जाए | Top 20 Noida Tourist Places In Hindi”

  1. Enjoyed reading your post keep sharing such amazing post will come back to read more. Here I have written about Lord Shri Hanuman Chalisa, please have a look.

    Reply

Leave a comment