भूल से भी इन 2 जगहों पर ना घूमें | Rajasthan Me Ghumne ki Jagah

राजस्थान में घूमने की सबसे अच्छी जगह – 

आज के इस लेख में हमने आपको बताया है की Rajasthan Mein Ghumne Ki Jagah,  Rajasthan Me Ghumne Layak Jagah, Rajasthan Me Ghumne ki Jagah. जहा आप घूम सकते हो। राजस्थान हमारे भारत का सबसे बड़ा राज्य माना जाता है। इसे हमारे राजाओं के भूमि का प्रतीक मानते है। 342,239 किलोमीटर के क्षेत्र में राजस्थान फैला हुआ है जो हमारे भारत 10% है।राजस्थान का ज्यादातर इलाका डेजर्ट ने ले लिया है।

यहां कही सारे डिजर्ट्स है जैसे- ग्रेट इंडियन डेजर्ट, थार डेजर्ट। राजस्थान को हमारे भारत देश का खास पर्यटन स्थल भी कहा जाता है। राजस्थान हमारे भारत के सभ्यता में बहुत पुराना है इसलिए यहां शाही राजा-महाराजाओं का राज है। राजस्थान की वास्तुकला को देखकर आप आश्चर्यचकित हो जाएंगे। 

Rajasthan Mein Ghumne Ki Jagah तो आज हम इस लेख में आपको राजस्थान की 10 जगह बताएंगे जहां आप आसानी से घूम सकते है। तो अगर आप भी राजस्थान की संस्कृति का अनुभव लेना चाहते है तो इस पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़िए तो चलिए बिना समय गवाए शुरू करते है।

नोएडा में घूमने की 7 जगह

जयपुर | Rajasthan Me Ghumne ki 10 Jagah

जयपुर! जिसे राजस्थान को राजधानी भी कहा जाता है। यह एक सबसे बड़ा शहर है। यह शहर 18 नवंबर 1727 में जय सिंह द्वितीय महाराजा ने बसाया था। यहा पर अगर हम घूमने लायक जगहों के बारे में बात करे तो यहां पर बहुत ऐसी जगह है, जहां पर आप जा सकते है।

हमने आपको नीचे कुछ घूमने की जगह बताई है जहां पर आप जा सकते है। जैसे की,

  • आमेर का किला
  • बिरला मंदिर
  • जंतर-मंतर
  • हवा महल
  • जल महल
  • जयगढ़ किला

जोधपुर

Rajasthan Me Ghumne ki Jagah – जोधपुर यह राजस्थान का दूसरा सबसे बड़ा शहर माना जाता है। इस जगह पर भी आपको घूमने के लिए बहुत सारी जगहें मिल जाती है। जैसे की,

  • मेहरानगढ़ किला
  • उम्मेद भवन पैलेस
  • जसवंत थड़ा
  • घंटा घर
  • कल्याण सागर झील

हमने आपको जितनी भी जगह बताई है, वह बहुत ही अच्छी है। आप यहां पर जाकर अपना Vacation Spend कर सकते है।

चित्तौड़गढ़

Rajasthan Me Ghumne layak Jagah -यह शहर बेरच नदी के किनारे बसा हुआ है। यह राजपूतों का ऐतिहासिक गढ़ माना जाता है। यहां पर भी आपको घूमने के लिए बहुत सारी जगह मिल जाती है। जैसे की,

  • रानी पद्मिनी महल
  • चित्तौड़गढ़ किला
  • विजय स्तंभ
  • राणा कुम्भा महल
  • यहां पर सबसे बड़ा राजपूत मेला भी होता है। जिसे जौहर मेला के नाम से जाना जाता है।
  • इसके अलावा यहां पर कालिका माता का मंदिर भी है। जो की, पहले 8वी शताब्दी में एक सूर्यमंदिर था। इस सूर्य मंदिर को 14वी शताब्दी में काली का मंदिर का नाम देकर जाना गया।

चित्तौड़गढ़ में यह सभी जगह बहुत ही अच्छी है। साथ ही आप वाले बताई गई किसी भी जगह पर ऊब नही जाओगे। अगर आप कभी चित्तौड़गढ़ पर जाते है तो इन जगहों पर घूमने के लिए जरूर जाइए। 

बीकानेर

Rajasthan Mein Ghumne Ki Jagah- बीकानेर भी बहुत खूबसूरत जगह है। इसे राजस्थान का सबसे बड़ा एड चौथा शहर माना जाता है। इस शहर को 1486 में राव बीका ने खोजा था। यहां पर भी आपको घूमने के लिए बहुत सारी जगह मिल जाती है। जैसे की,

  • जूनागढ़ किला
  • बीकानेर ऊंट सफारी
  • लालगढ़ महल
  • गजनेर पैलेस
  • गंगा सिंह म्यूजियम
  • जैन मंदिर

ऊपर बताई गई सभी जगह अच्छी होने के कारण आप वहा पर घूमने के लिए जा सकते है। क्युकी राजस्थान एक ऐसा शहर है, जहां पर आपको घूमने के लिए बहुत सारी जगहें मिल जाती है। 

अजमेर

अमेजर एक बहुत बड़ा शहर है। यह राजस्थान के सबसे बड़े शहर में 5वे नंबर पर आता है। यह शहर अरावली पहाड़ियों से घिरा हुआ है। साथ ही यह शहर ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती के दरगाह के लिए बहुत ही मशहूर है। अगर हम यहां पर घूमनेवाली जगहों के बारे में बात करे तो यहां पर भी आपको ऐसी बहुत सारी जगहें मिल जाती है, जहां से आपका वापिस घर जाने का मन नहीं करेगा। जैसे की,

  • यहां पर आपको घूमने में लिए दिगंबर जैन का मंदिर मिल जाता है।
  • साथ ही यहां पर पुष्कर जी का मंदिर भी है जो को 14वी शताब्दी में बना था।
  • नागौर मेला और पुष्कर मेला भी यहां है जिसमे आप घूमने के लिए जा सकते है।
  • इसके अलावा अगर हम बात करे तो यहां पर ब्लू लोटस फेस्टिवल भी होता है जो बहुत ही मजेदार होता है। पर यह सिर्फ फरवरी के महीने में होता है।

आप इन जगहों पर जाकर अपना अपना टाइम स्पेंड करके अपने लाइफ के बीते हुए दिनो को फिर से याद कर सकते है। क्युकी यह जगह बहुत ही अच्छी है, साथ ही यह आपको आपके बीते हुए दिनो याद दिला सकती है।

सवाई माधोपुर

Rajasthan Me Ghumne ki Jagah- इस शहर केएस बारे में अगर हम बात करे तो यहां पर भी अच्छी जगह आपको घूमने के लिए मिल जाती है। जिनके बारे में हमने आपको नीचे बताया है। जैसे की,

  • रणथम्बोर नेशनल पार्क
  • रणथम्बोर का किला
  • ग्रामीण कला को दर्शाता शिल्पग्राम
  • राजीव गांधी म्यूजियम ऑफ नैचुरल हिस्ट्री

यह सभी जगहें घूमने लायक होने के कारण आप यहां पर विजिट कर सकते है। 

जैसलमेर

Rajasthan me ghumne layak jagah- इस शहर की खास बात यह की, इसे 1156 AD में महाराजा जैसल सिंह ने बसाया था। इस शहर को उन्ही के नाम से जैसलमेर बुलाया जाता है। इस शहर की दूसरी खास बात यह की, इसे “द गोल्डन सिटी” के नाम से भी जाना जाता है। यह रेगिस्थान पर बसा हुआ है।

यहां पर आप जाकर ऊंट सफारी का मजा ले सकते है। यहां पर घूमने लायक जगहों की बता करे तो यह पर आपको नीचे बताई गई जगह मिल जाती हैं। जैसे की,

  • सोनार किला
  • भूतिया जगह कुलधारा
  • डेजर्ट फेस्टिवल जो की हर साल सिर्फ जनवरी और फरवरी के महीने में होता है।

उदयपुर

इसे मेवाड़ साम्राज्य की ऐतिहासिक राजधानी कहा जाता है। इसे 1553 में महाराजा उदय सिंह ने खोजा था। इन्होंने चित्तौड़गढ़ से अपनी राजधानी बदलकर यहां पर बसाली थी। यहां पर आपको घूमने के लिए बहुत सारी जगह मिल जाती है, जिनके बारे में हमने आपको नीचे बताया है। जैसे की-

  • सागर झील
  • उदयपुर सिटी पैलेस
  • बागोर को हवेली
  • एकलिंग जी मंदिर
  • श्रीनाथ मंदिर

यह सभी जगह देखने लायक होने के कारण आप यहां पर घूमने के लिए जा सकते है।

माउंट आबू | Rajasthan me Ghumne ki Jagah

Rajasthan me Ghumne ki Jagah- यह शहर मशहूर हिल स्टेशन में से एक है। यह शहर अरावली की पहाड़ियों में बसा हुआ है। यहां घूमने लायक जो जगह है, उनके बारे में आपको नीचे बताया गया है। जैसे की,

  • नक्की झील
  • दिलवाड़ा जैन मंदिर
  • अचलगढ़ किला

यह जगह भी बहुत अच्छी होने के कारण आप यहां पर घूमने के लिए जा सकते है।

भीलवाड़ा

Rajasthan Me Ghumne ki Jagah- इस शहर में आपको महादेव जी का मंदिर देखने के लिए मिल जाता है। जिसमे बड़े बड़े पत्थर सभी छोटे पत्थरों पर टिके हुए आपको दिखाई देंगे। यह नजारा बहुत ही चौंकानेवाला है पर आपको यह देख के बहुत मजा आयेगा। यह नजारा इस मंदिर को खासियत होने के कारण यहां बहुत सारे पर्यटक आते है।

जैसलमेर का क़िला

जैसलमेर किला कैसा दीखता है? यह किला काफी ऐतिहासिक और सुंदर है जो थार मरुथल में के ’त्रिकुटा पर्वत’ पर स्थित है. इस किले को बलुआ पत्थर से बना है जब इस पर सूरज पढता है तो इसका रंग सोने के रंग जैसा चमकने लगता है इसलिए इसे ’सोनार क़िला’ या ’गोल्डन फोर्ट’ के नाम से भी जानते है.

इस किले का निर्माण शाही परिवार के लिए किया गया था. ये किला विश्व धरोहर स्थल है, यहाँ पर प्रसिद्ध फिल्मकार सत्यजीत रे ने अपनी फिल्म ’फेलुदा’ फिल्म में सोनार क़िला के बारे में जिक्र किया है. यही नहीं बल्कि और और भी कई फिल्मों की शूटिंग की गई थी.

इस किले के सामने प्रतेक वर्ष फ़रवरी डैजर्ट फैस्टिवल मनाया जाता है. इस मेले में ऊँट दौड़, ऊँट सजावट, ऊँटनी का दूध निकालने की प्रतियोगिता, ऊँट श्रृंगार, पगड़ी बाँधने की प्रतियोगिता और भी अनके प्रकार की प्रतियोगिता व नृत्य, संगीत के कार्यक्रम किये जाते है. इस मेले को देखने के लिए हजारों की संख्या में देशी व विदेशी पर्यटक आते है.

सालिम सिंह की हवेली

यह हवेली मोर के पंखों की तरह छज्जे दार फैली हुई है ये 300 वर्ष पुरानी हवेली है. इस हवेली में जैसलमेर के एक दुर्र्जेय प्रधानमंत्री सालिम सिंह रहते थे. इसको 18वीं शताब्दी के सुरुआत में बनाई थी, और इस हवेली का एक हिस्सा इनके संतान के पास है.

  1. धुप के दिनों में इस हवेली में जाने से बचे.
  2. इस हवेली में घूमने से पहले आपको पानी की बोतल, चश्मा, सर पर टोपी जरुर रखे.
  3. इस हवेली में जाने के समय इसके रास्तों के बारे में सावधान रह क्योकि हवेली में जनता के जाने के लिए कई रास्तों पर रोक लगी होती है.
  4. इस हवेली के अँधेरे स्थान से दूर रह क्योकि पुरानी हवेली में अधेरे बाली जगहों पर चमगादड़ हो सकते है.

किशनगढ़ किला

किशनगढ़ किला राजस्थान का एक प्रमुख और एतिहासिक पर्यटक स्थल है इसे भारत का संगमरमर भी कहते है. यह अजमेर से 26 किलोमीटर की दुरी पर स्थित है. ये दुनिया का पहला स्थान है जहाँ पर 9 ग्रहों का मंदिर है.

इस किले के अंदर आपको कई महल और स्मारक देखने को मिलेंगे. किले के नजदीक में एक शानदार झील  भी है. भारत में राजस्थान का किशनगढ़ किला बहुत ही अनोखा और सुंदर है जहाँ पर किसी भी पर्यटक को घूमने में काफी आनन्द आएगा.

सोनी जी की नसियां अजमेर

Rajasthan Me Ghumne ki Jagah- अब हम सोनी जी नसियां अजमेर शहर के एक काफी प्रसिद्ध जैन मंदिर के बार में बात करेंगे. सोनी जी की नसियां का नाम सिद्धकूट चैत्यालय है जिसको हम ‘लाल मंदिर’ के नाम से भी जानते है.

इस मंदिर का मुख्य कक्ष बहुत आकर्षिक है जिसे सोने के शहर के नाम जानते है. इस मंदिर में कई सोने की लकड़ी की मुर्तिया बनी हुई है. यह काफी प्रसिद्ध तीर्थ स्थलों में से एक है(1)

साईं बाबा मंदिर अजमेर

यह साईं बाबा का मंदिर अजमेर के अजय नगर में स्थित है जो 2 एकड़ से ज्यादा भूमि पर बना हुआ है. इस मंदिर को 1999 में बनाया गया था इसे गरीब नवाज शहर के रहने बाले सुरेश लाल के दोवारा बनाया गया था. यह काफी प्रसिद्ध तीर्थ स्थल है. यह साईं भक्तों के लिए बेहतरीन लोकप्रिय तीर्थ स्थल है. अजमेर में ज्यादातर इतिहासिक लोकप्रिय पवित्र स्थलों बने हुए है.

इन्हें भी पढ़े –

इंडिया में घूमने की 10 जगह

UP बहेड़ी में Ghumne Ki Jagah

उत्तर प्रदेश Me Ghumne Ki 10 Jagah

घूमने की सबसे अच्छी जगह

लोगों दोवारा पूछे गय सवाल –

Sharing Is Caring:

Leave a comment