आज के इस में हमने आपको बताया है की Current Market Price Kya Hai, Current Market Price में limit order क्या होता है आदि के बारे में पूरी तरह से समझेंगे. सबसे पहले आप CPM की फुल फॉर्म “Current Market Price” को समझे. शायद आपने शेयर मार्किट में CMP के बारे में सुना होगा.
CMP का कार्य शेयर मार्किट में उस शेयर की मौजूदा कीमत को बताते है. शेयर मार्किट में निवेश करने बाले निवेशकों को CMP एक बहुत जरुरी मापन है. इसे सीधे शब्दों में समझे तो इसका मतलब होता है की मार्किट की current price क्या चल रही है. इसको हम current stock value के नाम से भी जानते है.
शेयर मार्किट में P/B Retio क्या होता है
वर्तमान में किसी मार्किट में किसी विशेष शेयर का मोटा मूल्य है जो अपने निश्चित समय पर अवधि मार्किट में बिज़नस कर रहा है. CMP देखकर आप किसी भी शेयर को खरीद सकते है.
मार्किट का वर्तमान मूल्य कैसे पता करे?
किसी शेयर की वर्तमान मार्किट कीमत वह मूल्य है जिसका उल्लेख आप किसी बेहतर financial platform पर देखते है. यदि आप किसी कंपनी की वर्तमान कीमत देखना चाहते है तो उसके लिए आप किसी फिन्सिअल app, फिन्सिअल वेबसाइट या फिर सीधे google पर भी देख सकते है.
यदि आप पूरी तरह से तैयार है तो आप किसी भी शेयर को खरीद या बेच सकते है. उसके लिए आपको सबसे पहले किसी बेहतर ब्रोकर में अकाउंट बनाकर मार्किट आर्डर लगाना होगा. आप अपने मूल्य पर लिमिट लगा सकते है मतलब की हमें इस शेयर को इतनी कीमत में खरीदना या बेचना है.
और यदि आप मार्किट मे चल रह मूल्य पर शेयर को बेचना या खरीदना चाहते है तो अपने order कर सकते है.
शेयर मार्किट Order कितने प्रकार के होते है?
आर्डर 4 प्रकार के होते है-
- Market order
- Limit order
- Day order
- IOC order
जब आप अपने ब्रोकर में जाकर शेयर को खरीदते है तो आपको बहुत से order दीखते है जिससे आपको शेयर खरीदने में काफी समस्या होती है. शेयर बाजार में शेयर को खरीदने के लिए ब्रोकर का एक फॉर्म में शेयर को खरीदने या बेचने का निर्देश देना होता है.
यदि सरल भाषा में समझे तो, हमें ब्रोकर को बताते है की हमे उस शेयर को कब और कैसे खरीदना होता है. आप इस लेख को पूरा पढ़े जिसमें Current Market Price Kya Hai और शेयर मार्किट order कितने प्रकार के होते है.
शेयर Market में PE Ratio क्या होता है
शेयर का order सीधे स्टॉक एक्सचेंज में नहीं जाता है बल्कि ब्रोकर के जरिये ही स्टॉक NSE और BSE स्टॉक एक्सचेंज तक पहुचता है. आप अपना order NSE (नेशनल स्टॉक एक्सचेंज) और BSE (बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज) दोने में से किसी को दे सकते है.
Market order | Current Market Price Kya Hai
जब भी नय ट्रेडर आर्डर प्लेस करते है, तो वह कोई कीमत सेट नहीं करते है और शेयर की चल रही मार्किट कीमत पर ही order कर देते है. हालाँकि, यदि आप मार्किट कीमत पर शेयर को खरीदना या बेचना नहीं चाहते है तो उसके लिए 2 रस्ते होएंग:
Buy order: मान लीजिये किसी स्टॉक की मार्किट कीमत 200 रूपए है. इसके बाद आप इस शेयर को buy order लगाना चाहते है, जब मार्किट कीमत 220 रूपए तक पहुचता है. यह स्टॉक तुरंत order हो जायगा क्योकिं आप मार्किट की मौजूदा कीमत से ज्यादा भुगतान करने को तैयार है.
यदि आप मार्किट में स्टॉक की 220 से ज्यादा कीमत बढ़ने का इन्तजार करना चाहते है, तो आप ऐसे में 220 रूपए के ट्रिगर कीमत पर मार्केट Stop Loss Trigger Order प्लेस आसानी से कर सकते है.
जब मार्किट में लाइव कीमत 220 रूपए हिट होगा तो मार्किट में सामान्य रूप से मार्किट buy का order तैयार हो जायगा.
What is Earning Per Share in Hindi
Sell order : मान लीजिये यदि मार्किट लाइव कीमत 200 रूपए है. आप किसी शेयर को स्टॉक को सेल आर्डर देना चाहते है जब मार्किट कीमत 190 रूपए को हिट करता है तो मार्किट सेल आर्डर बहुत जल्दी हो जायगा, क्योंकि आप वर्तमान में चल रही कीमत से कम में बेचने के लिए तैयार है.
Limit Order
यदि आप शेयर बजार में निवेश करते है तो आपको पता होगा की limit order क्या होता है. जैसा की आपको सुनने में ही संकेत मिल रहा है की किसी भी चींज में limit लगाना होता है. शेयर मार्किट में कुछ लोगों को स्टॉक खरीदने या बेचने ने घबराते है तो वह limit order लगा देते है.
वह अपने उस शेयर की कीमत खुद सेट करते है जिस कीमत पर उनको बेचना या खरीदना होता है. उधारण, यदि आप किसी कंपनी के 50 शेयर को खरीदना चाहते है तो आप अपने ब्रोकर को तभी बोलेंगे जब आपके पास उन शेयर को खरीदने के पैसे होएंगे.
Current Market Price Kya Hai इसके बारे में पूरी तरह समझे.एक स्टॉक तभी ख़रीदा जा सकता है जब वह स्टॉक की limit कीमत से बराबर या ज्यादा हो.
स्टॉप ऑर्डर या स्टॉप लॉस ऑर्डर
जब हमारे दोवारा तय की गई स्टॉक की कीमत तक पहुच जाता है तो उसे हम stop order या stop loss बोलेंगे. यह stop loss को नुकान को सीमा में रखने के लिए डिजाईन किया गया है. जब स्टॉक की कीमत आपके तय किये गय stop loss तक पहुच जाता है, तो stop order सीधे market order बन जाता है जब stop order निर्दिष्ट मूल्य पर ट्रिगर हो जाता है जिसके बाद उसी कीमत पर निष्पादित हो जाता है(1)
यदि आप जब भी BUY या SELL पर पोजीशन ले तो SL order प्लेस कर सकते है, लेकिन यह आपको तभी करना है जब मार्किट आपकी मन पसंदीदा ट्रिगर प्राइस पर पहुच जाए. यदि आप stop loss लगाते हो तो आप अपनी पसंद के स्टॉक कीमत पर और बिना ज्यादा नुकसान उठाये मार्किट से बहार आ सकते है.
दोस्तों, इस लेख में आपको पता लग चूका है की CMP में limit order और stop order में Limit Order और Stop Order में इतना ही अंतर होता है. Current Market Price Kya Hai
निष्कर्ष :
दोस्तों, जैसे की हमने आपको Current Market Price Kya Ha, limit order और stop order क्या होता है. यदि आपको इस लेख से सम्बंधित कोई भी सवाल है तो आप हमें कमेंट के माध्यम से पूछ सकते है. हम आपके सवाल का जवाव देने की पूरी कोशिश करेंगे.