आज के इस लेख में हम समझेंगे की PE Ratio क्या है. इसका क्या अर्थ होता है. मैं आपको बता दूँ की PE Ratio को समझना वेहद जरुरी है. इसक अर्थ (Price to Earning Ratio) है.
PE ratio से हमें पता चलता है की कोई कंपनी है EPS के मुकाबले मार्किट में कितनी कीमत में ट्रेड हो रहा है. इस तरह से एअर्निंग ratio कंपनी की स्टॉक price और EPS के सम्बन्ध को बताता है.
उदाहरण – P/E Ratio क्या है?
मान लीजिये एक कंपनी है वह एक वर्ष में 100 रुपय कमाती है. और मार्किट में उसक एक शेयर ही है. जिसे आप खरीद चुके है. और उसकी वर्तमान में मार्किट price 1000 रुपय है. और P/E ratio 10 है.
इसका मतलब यह निकलता है की आपने एक बर्ष में 100 रुपय कमाने के लिए 1000 रूपए दिए है. इस बजह से आपको P/E ratio की 10 गुना कीमत देनी पड़ी है.
सरल भाषा में समझे तो 1 रूपए कमाने के लिए 10 रूपए दे रह है.
पीई रेश्यो फॉर्मूला और कैलकुलेशन
P/E Ratio क्या होता है इसके बारे में हम जान चुके है अब समझेंगे की P/E Ratio को कैसे निकलते है. पीई रेश्यो फॉर्मूला को कैलकुलेशन करने के लिए आपको कंपनी की शेयर कीमत को EPS को भाग करना होगा.
P/E Ratio = Current Share Price ÷ EPS |
मान लीजिये की किसी कंपनी की शेयर कीमत 80 रूपए है और EPS 10 रूपए तो अब P/E Ratio कितना होगा –
P/E Ratio = ₹80 ÷ ₹10 = 8
इसका ratio 8 निकला है इसका मतलब ये निकलता है की आप कंपनी से 1 रुपया कमाने के लिए 8 रूपए देना होगा.
EPS क्या होता है | PE Ratio In Hindi
अब हम EPS के बारे में समझेंगे की आखिर EPS क्या होता है. EPS फुल फॉर्म Earning Per Share. कंपनी की net profit से आउटस्टैंडिंग शेयर्स को भाग करना होता है. इसी तरह से EPS किसी भी एक शेयर की कमाई बताता है.
ईपीएस से हमे पता चलता है की वह कंपनी 1 शेयर से कितना मुनाफा कमा रही है. ईपीएस अच्छा होना चाहिए, लेकिन इसके साथ और भी चीजे जरुरी है.
अब EPS की कैलकुलेशन को समझते हैं –
EPS = Net Profit ÷ Total No. of Share |
मान लीजिये उस कंपनी के टोटल शेयर 1000 है और कंपनी एक वर्ष में 2 लाख की कमाई की है. इस स्थति में EPS 2 लाख होगा.
2 लाख ÷ 1000 शेयर = ₹200 प्रति शेयर
अगर उस कंपनी के शेयर की करंट मार्केट कीमत 2,000 चल रहा हैं तो यहां PE Ratio होगा = 10 (₹2,000 ÷ 200)
इस तरह से कंपनी 1 शेयर से 1 वर्ष में 200 रुपय की कमाई करती है और आपक 200 रुपय कमाने के लिए 10 गुना कीमत देनी होती है. हमें कंपनी को केवल एक बार पैसे देने होते है और कंपनी हमें प्रतेक वर्ष 200 रूपए 1 शेयर पर देगी
P/E Ratio के प्रकार | Types of Price to Earning Ratio
Trailing P/E Ratio पीई रेश्यो 2 प्रकार के होते है और यह दोनों कंपनी के स्वभाव और कमाई पर निर्भर करती है.
Company का PE Ratio कितना होना चाहिए?
Company Ka Pe Ratio Kitna Hona Chahiye –
एक कंपनी का अच्छा PE Ratio 17 या 20 के लगभग होना चाहिए. इतना ना ही ज्यादा सस्ता है और ना ही इतना महंगा है.
इन्हें भी पढ़े –