Marketing क्या होती है | Marketing कैसे करे | नौकरी | सैलरी

Marketing क्या होती है | क्या सभी के लिए मार्केटिंग करना सही है

नमस्ते दोस्तों इस पोस्ट में मै आपको मार्केटिंग क्या होती है? इसके बारे में पूरी जानकारी देने बाला हूँ. आप इस पोस्ट को पूरा पढ़िए जिससे आपको अच्छी तरह समझ आ जायगा.

मार्केटिंग का मतलब होता है की किसी भी प्रोडक्ट को उसके उपोगकर्ता तक पहुचाना ही मार्केटिग होती है जैसे मान लीजिये की आप एक कंघी बेच रहे है तो आप कंघी किसको बेचेंगे जिसको कंघी की जरुरत होगी या फिर उसे बेचेंगे जो एक गंजा है अगर आपको ज्यादा से ज्यादा प्रोडक्ट बेचने है तो उसके लिए आपको प्रोडक्ट का उपयोग करने वालों को खोजना होता है.

मार्केटिंग ग्राहकों की जरुरतो को समझ कर और उसके अनुसार प्रोडक्ट या सर्विस को वेचना इसी से कंपनी को फायदा होता है.

 मार्केटिंग ग्राहकों की जरुरतो को समझ कर और उसके अनुसार प्रोडक्ट या सर्विस को वेचना इसी से कंपनी को फायदा होता है.

ग्राहकों की जरूरते 2 प्रकार की होती है- marketing kya hoti hai 

Meet Needs- बहुत सी कंपनी को अपने ग्राहकों की जरूरतों को पहले से ही जानती है जैसे की तेल, साबुन, टूथपेस्ट आदि. अगर कोई भी कंपनी इस तरह के बेहतरीन प्रोडक्ट लायगी तो वह कंपनी हमेशा उपर ही रहेगी.

Unmeet Needs – सभी ग्राहकों की जरुरत अनेक प्रकार की होती है इस बजह से कंपनी भी अपने प्रोडक्ट को एक कैटेगरी में बहुत सारा सामान रखते है जैसे की टूथपेस्ट यह अनेक प्रकार के टूथपेस्ट होते है टूथपेस्ट कंपनिया अनेक प्रकार के टूथपेस्ट बेचती है.

Content Marketing क्या है?

Marketing Ka Pura Matlab Kya Hai– क्या आपने Content Marketing के बारे में सुना है या आपको कंटेंट मार्केटिंग के बारे में जानकारी है? हो सकता है आपने पहले कभी इस टॉपिक के बारे में कही न कही तो सुना हो लेकिन शायद आपके पास इस विषय से जुडी ठोस जानकारी नहीं होगी.

या अब तक आपको इससे जुडी जानकारी संक्षिप्त रूप से नहीं मिल पायी हो लेकिन घबराने की जरूरत नहीं है क्योंकि आज के इस खास पोस्ट में हम आपको इस टॉपिक जुडी जानकारी सम्पूर्ण रूप से देने वाले है.

अगर आप किसी तरह के Business या marketing या advertising के क्षेत्र से जुड़े है तो आपने कही ना कही content marketing के बारे में तो सुना ही होगा या हो सकता है की आपने Blogs, Podcasts, Search engine optimization, Videos, White papers, Email autoresponders, Copywriting, Social media और Landing pages के जरिये कटेंट मार्केटिंग के बारे में सुना होगा.

कंटेट मार्केटिंग पूरा मतलब क्या है? 

 Marketing Kya Hoti Hai- अगर हम एक लाइन में कहे तो  कंटेंट  का सीधा मतलब ये होता है वो माध्यम जो किसी टॉपिक के बारे में जानकारी देता हो फिर चाहे वो कोई वीडियो हो सकता है या वो कोई text, audio या image भी हो सकता है, और मार्केटिंग में किसी प्रोडक्ट का विज्ञापन करना.

 

इस तरह से Content Marketing मतलब होता है किसी भी तरह के कंटेट से अपने बिजनेस का प्रचार करना है. अगर आपका Business Online है तो आप अपनी website तक लोगो को 2 तरह से ला सकते हो-

  1. Advertisement,
  2. Content Marketing के द्वारा.

इन दोनों तरीको की अगर बात की जाये तो दोनों में जमीन आसमान का फर्क है जहा एक तरफ Advertisement में बहुत पैसे खर्च करने होते है तो वही दूसरी तरफ Content Marketing के जरिये आप कम बजट में पूरी दुनिया से जुड़ सकते है लेकिन आपके कंटेट में भी दम होनी चाहिए.

example के तौर पर अगर देखे तो अगर आप एक Online Business कर रहे है तो आप अपनी वेबसाइट तक लोगो को लाने के लिए कंटेट मार्केटिंग का इस्तेमाल कर सकते हो जिससे आपके बिजनेस में अच्छी खासी कमाई हो सकती है

हम अपनी वेबसाइट अपर अच्छे आर्टिकल लिखकर जो हमारे बिजनेस के प्रोडक्ट्स से भी जुड़े हो और उन पोस्टो का सही  ढंग से seo करके google में rank करवा कर बहुत सारे लोगो को फ्री में अपनी वेबसाइट तक ला सकते है

जिससे होगा ये की लोग हमारी वेबसाइट पर बार बार आने लगेंगे और हम उन्हें अपनी सर्विस या प्रोडक्ट बेच सकेंगे. और यही तरीका हम Youtube, Podcast, Social Media से जुडकर भी कर सकते है और हम इसे ही Content Marketing कहा जाता है.

कंटेंट मार्केटिंग करने के माध्यम

Marketing Kya Hoti Hai- वैसे कंटेट मार्केटिंग कई तरह से होती है जिनमे से लोग Audio, Video और Text Content से तो भली भांति वाकिफ है लेकिन इसके और भी तरीके होते है जिनके जरिये कंटेंट मार्केटिंग की जाती है. अब हम बात कर लेते है कंटेट मार्केटिंग के कुछ तरीको के बारे में जो सबसे ज्यादा पॉपुलर है- “Marketing Ka Pura Matlab Kya Hai

ब्लोगिंग

ब्लोगिंग कंटेंट मार्केटिंग करने का सबसे शानदार तरीका है, और जब से गूगल की शुरुआत हुयी है तब से लोग ब्लोगिंग का इस्तेमाल कंटेंट मार्केटिंग के तौर पर किया जाता है. आज के समय में कई बड़ी कंपनियां जैसे Forbes, The Fast Company कंपनियां ब्लोगिंग के जरिये ही अपना बिजनेस चला रहे है. इन्टरनेट पर करोडो लोग ब्लोगिंग की सहायता से सही जानकारी को प्राप्त करते है.

वीडियो मार्केटिंग

Marketing Kya Hoti Hai- ये एक ऐसा तरीका है जिसके जरिये कटेंट मार्केटिंग बहुत हु अच्छे तरीके से की जा सकती है क्योंकि आज के समय में लोग पढने से ज्यादा सुनना पसंद करते है और अगर एक बार आपने अपने कस्टमर को क्वालिटी कटेंट देना शुरू कर दिया

तो फिर आप उनके साथ आसानी से बिजनेस भी कर सकते है क्योंकि लोगो को आप पर भरोसा हो जाता है और वो आपके बताये प्रोडक्ट ज्यादा सोचे बिना ही खरीद लेते है.

ऑडियो कंटेट मार्केटिंग या पोडकास्टिंग

ऑडियो कंटेट या पोडकास्टिंग एक ऐसा तरीका है जिसके माध्यम से आप कटेंट को लोग सुनकर ज्ञान प्राप्त करते है. जैसे जिस तरह हम वीडियो देखकर या text पढ़कर जानकारी प्राप्त करते है ठीक उसी प्रकार हम लोगो  को ऑडियो कंटेंट के माध्यम से जानकारी प्रदान करते है. ऐसा हो सकता है की आपमें से कई लोग इसे रेडिओ समझ बैठे हो लेकिन हम आपकी जानकारी के लिए बता दें

ये होता तो एक तरह का रेडियो जैसा है लेकिन ये रेडियो बिलकुल नहीं होता. अगर हम आपको आम भाषा में पोडकास्ट और रेडियो में फर्क समझाए तो जो फर्क tv और youtube है वही फर्क पोडकास्ट और रेडियो में है आप पोडकास्ट को एक ऑडियो यूट्यूब भी समझ सकते

इन्फोग्राफिक्स

Marketing Kya Hoti Hai- ये एक ऐसा कंटेंट होता है जो एक तरह की इमेज होती है जिसके जरिये लोगो को किसी टॉपिक की जानकारी दी जाती है. अगर सीधी भाषा में बात करें तो इंफो का मतलब हुआ जानकारी और ग्राफिक का मतलब हुआ visual और इस तरह से पूरा वर्ड बनता है

इन्फोग्रफिक्स यानि कोई ऐसा फोटो जो किसी चीज के बारे में जानकारी दे रहा हो. इस तरह से हम खुद के ग्राफिक्स इमेज तैयार करके भी कंटेट मार्केटिंग कर सकते है और इस तरह से आप अपने बिजनेस को भी grow कर सकते है “Marketing Ka Pura Matlab Kya Hai”

ऑनलाइन कोर्स

आज के समय में कई छोटी बड़ी कंपनिया online courses या free online courses के जरिये कंटेट मार्केटिंग कर रही है अगर हम उदहारण के तौर पर बात करे तो  Hubspot और Drift जैसी बड़ी कंपनियां इस माध्यम को इस्तेमाल करके अच्छी खासी कमाई कर ही है. “Marketing Ka Pura Matlab Kya Hai“

ईबुक्स

Marketing Kya Hoti Hai- आप अपनी website पर लोगो को फ्री ebook देकर भी आसानी से कंटेट मार्केटिंग कर सकते हो. आप इस माध्यम के जरिये लोगो को अपने प्रोडक्ट्स को आसानी से sell कर सकते है. तो दोस्तों आज आपने सिखा की कटेंट मार्केटिंग क्या होती है और इसे करने का क्या क्या इस्तेमाल है.

सोशल मीडिया मार्केटिंग

Marketing Kya Hoti Hai-आज के समय और आने बाले भविष्य में instagramm, twiter, facebook और linkedin इन सोशल मीडिया प्लेटफार्म की सहायता से ही कंपनिया अपने प्रोडक्ट की फ्री में मार्केटिंग करते है सोशल मीडिया से आप ज्यादा से ज्यादा लोगों तक अपने प्रोडक्ट को पंहुचा सकते है.

conclusion

अगर आपको ये पोस्ट अच्छा लगा हो तो आप इस पोस्ट को उन लोगो के साथ शेयर कर सकते है जो लोग content marketing के बारे जानना चाहते है पोस्ट को पूरा पढने के लिए आपका धन्यवाद.

 

इन्हें भी पढ़े –

Network Marketing in Hindi? Best MLM in Hindi 2022

Digital Marketing क्या है और 202 में कैसे करे?

Social Media Marketing in Hindi? और फायदे क्या होते हैं? 2022

मार्केटिंग कैसे करे हिंदी?

किसी भी कंपनी के प्रोडक्ट की मार्केटिंग करने का एक बेहतरीन तरीका है जिससे आप अपने प्रोडक्ट को कुछ ही समय में बेच सकते है उसके लिए आपको एक ग्रुप बनाना होगा. ग्रुप में अपने niche से सम्बंधित ज्यादा से ज्यादा लोगों को जोड़ना होगा और अपने बेहतरीन प्रोडक्ट के बारे में अच्छी जानकारी दें जिससे वह लोग आपके प्रोडक्ट को खरीदें.

Sharing Is Caring:

3 thoughts on “Marketing क्या होती है | Marketing कैसे करे | नौकरी | सैलरी”

Leave a comment