Social Media Marketing in Hindi | फायदे क्या होते हैं

Social Media Marketing in Hindi? Social Media Marketing Ke Fayde in Hindi

आज हम बात करेंगे की Social Media Marketing in Hindi और आप इसके बारे में क्या जानते है. अभी तक आप समझते है कीSocial Media का मतलब है की फेसबुक पर पेज बना कर पोस्ट कर देना है.

twitter पर पोस्ट कर देना है या फिर youtube पर विडियो डाल देना है. यह ही आपको लगता होगा. लेकिन यह इतना कम नहीं है इससे कई गुना बढ़ा है.

अगर आपका कोई customer आप से कोई question पूछना चाहता है तो बो आपसे social media का उपयोग कर सकता है Facebook पर पूछ सकता है meassage के जरिये. मानो अगर हमें अपनी कंपनी में एक imployee लेना चाहता हूँ.

तो मुझे naukri.com पर पोस्ट नहीं करूँगा. सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दूंगा और जो भी इससे देखेगा या किसी दोस्त का दोस्त जो भी इस नेटवर्किंग में जुड़ा होगा.

 वह इसे देखेगा तो वो अपने दोस्त को बताएगा की आप इस person से मुलाकात कर लो ये है Social Media Marketing in Hindi का कमाल.

ऑनलाइन सामान कैसे बेचे? Social Media Marketing Ke Fayde in Hindi

जानते है “apna saman online kaise beche” की आपने प्रोडक्ट को ऑनलाइन कैसे सेल करे. आप इस social media की मदद से आप अपने प्रोडक्ट को बेच और खरीद सकते है बहुत आसानी से. यह बहुत ही अच्छा तरीका है अपनी brand awareness करने के लिए.

बहुत सी ऐसी कंपनी है जो सिर्फ social media marketing Ad की मदद से वो कंपनी खाड़ी होती है और बहुत ही popular भी होती है. उन्होंने अपने अच्छी तरीके से Ad चलाई और अच्छे तरीके से brand awareness की सामने बाली Audinces के लिए.

इसमें आप आपनी image को बाढ़ा भी सकते हो और गिरा भी सकते हो.

Internal Communication

यह बहुत ही अच्छी चीज है एक कंपनी है जिसका Office USA के अन्दर है London के अन्दर है. और वो अपने employee से बात करना चाहते है वो कॉल पर पैसा नहीं लगाना चाहते तो वो Social Networking Sites Kya Hai in Hindi का उपयोग कर सकते है. बो skype video कॉल कर सकते है hangout conference पर हम पूरी पूरी टीम को ad कर सकते है.

Content communities क्या है?

यह Content communities क्या है यह आप youtube पर विडियो देख रहे हो यह content communicaties है जहां पर हम कंटेंट को पोस्ट करते है लोग देखते है.

Social Networking Sites Kya Hai in Hindi जैसे- facebook, twitter, wordpress, youtube, wikipedia आदि और भी कई sites है. जहा पर आप अपने दोस्त को देख सकते हो मिल सकते  हो और अपने पसंद वाले लोगो को find कर सकते हो.

Vrtual Game Kya Hota Hai in Hindi & Social Media Platform

यह Vrtual Game Kya Hota Hai in Hindi इसका यह मतलब है की हम कोई भी ऑनलाइन गेम खेलते हो तो तो उसमे हम अपनी city बनाते है और दुनिया के किसी भी person से (communicate) बात कर सकते है. और हम अपने दोस्तों को भी जोड़ सकते है इसे हम virtual game या social world कहते है.

Social Media Platform Kya Hai in Hindi 2021? Social Networking Sites Kya Hai in Hindi?

इन्टरनेट की दुनिया में social media platform की कमी नहीं है. क्योकि “social media platform” की demand कुछ ज्यादा ही है अज-कल के दोर में सभी उपयोग कर रहे है.

जैसे – Google, Twitter, LinkedIn, Pinterest, Facebook, Youtube, Tumbler, Instagram आदि. अब हम बात करती है की marketing के लिए सब से अच्छा “social media platform” कौन सा है वो फेसबुक है.

Pinterest का उपयोग क्या है और क्या फायदे है? Social Networking Sites Kya Hai in Hindi?

इसे भी जानिए की Pinterest का उपयोग क्या है और क्या फायदे है. pinterest यह बहुत ही अच्छा तरीका है जिसकी मदद से हम अपने busuness को बहुत तेजी से grow कर सकते है.

इसका सही उपयोग करके अच्छी lead generate कर सकते हो. एक बात और हम इसकी मदद से अपनी वेबसाइट को भी प्रमोट कर सकते है जो बहुत ही अच्छा result मिलेगा.

सबसे अच्छी न्यूज़ | Video Marketing Kya Hai? 2021

Free Digital Marketing Course in Hindi

 Best Types of Marketing 2021

Best Affiliate Marketing 2021

Sharing Is Caring:

Leave a comment