बेहतरीन किताबे | 10 Best Option Trading Books in Hindi

शेयर मार्केट में option trading करते हुए लगभग 90% लोग loss करते हैं और इसका कारण सही option trading के बारे में जानकारी ना होना है। वे उन नियमों को नहीं जानते जिनके जरिए option ट्रेडिंग में बढ़िया मुनाफा कमाया जा सकता है। इसीलिए आज इस लेख में हम आपको best option trading books in Hindi के बारे में बताने वाले हैं?

यदि आप option ट्रेडिंग करके ज्यादा से ज्यादा मुनाफा कमाना चाहते हैं तो यह 10 best option trading books in Hindi आपके लिए helpful साबित होंगे। इन्हें पढ़कर आप option trading सीख भी सकते हैं और साथ ही पैसे भी कमा सकते हैं। चलिये इन के बारे में जानते हैं :-

ऑप्शन ट्रेडिंग टिप्स

10 Best Option Trading books in hindi

  1. फ्यूचर और option की पहचान

Future aur option ki pahchan, यह बुक आपको शेयर मार्केट में भविष्य में होने वाली गतिविधियों के बारे में आप कैसे अंदाजा लगा सकते हो, यह बताता है। इस बुक मैं आप फ्यूचर और option क्या होता है और इससे पैसे कैसे कमाए जाते हैं, के बारे में डिटेल से जान सकते हैं।

बुक का नामFuture aur option ki pahchan
लेखकअंकित गला और जितेंद्र गला
भाषाहिंदी
पेज संख्या176

इस किताब में अंकित गला और जितेंद्र गला के द्वारा option स्ट्रेटजी की पहचान के बारे में चर्चा की गई है और निम्न टॉपिक को cover किया गया है :-

  • सिक्योरिटी मार्केट की इंट्रोडक्शन
  •  डेरिवेटिव मार्केट की इंट्रोडक्शन
  • फ्यूचर की इंट्रोडक्शन
  • Index फ्यूचर का प्रयोग
  • स्टॉक फ्यूचर का प्रयोग
  • स्टॉक option का प्रयोग
  • ओपन इंटरेस्ट
  • मार्जिन इत्यादि
  • option ट्रेडिंग से पैसे का पेड़ कैसे लगाएं

Option trading se paise ka ped kaise lagaye, इसके लेखक महेश कौशिक है और इस किताब को अभी तक लाखों लोग पढ़ चुके हैं। इस बुक में option ट्रेडिंग से जुड़ी हुई सभी बातों के बारे में बताया गया है। option ट्रेडिंग से पैसे का पेड़ कैसे लगाएं, एक ऐसी किताब है जिसमें आप option ट्रेडिंग से जुड़े हुए हिडन टेक्निक के बारे में जानेंगे और कोई आम व्यक्ति कैसे option ट्रेडिंग से पैसे कमा सकता है, इसका तरीका इस किताब में बताया गया है।

पुस्तक का नामoption ट्रेडिंग से पैसे का पेड़ कैसे लगाएं
पुस्तक के लेखकमहेश कौशिक
भाषाहिंदी
श्रेणीशेयर मार्केट
पृष्ठ संख्या150
आर्टिकल नामoption ट्रेडिंग बुक इन हिंदी

यह किताब नए ट्रेडर के लिए बहुत उपयोगी है। इसमें trading से संबंधित नियमों के बारे में बताया गया है। पैसे के नियंत्रण, रिस्क मैनेजमेंट और अलग-अलग तकनीकों के बारे में इस बुक में चर्चा की गई है।

Option Trading Strategies in Hindi
  • टेक्निकल एनालिसिस और कैंडलस्टिक की पहचान

option ट्रेडिंग के लिए टेक्निकल एनालिसिस करना और कैंडल की पहचान करना जरूरी होता है। इसके बिना आप शेयर मार्केट option trading के जरिए पैसा नहीं कमा सकते। यदि आप इस के पैटर्न को समझ लेते हैं तो आप शेयर मार्केट से इतना पैसा कमाएंगे जितना आपने कभी सोचा भी नहीं होगा।

बुक नामटेक्निकल एनालिसिस और कैंडल स्टिक की पहचान
लेखकरवि पटेल
भाषाहिंदी
पेज224

इस किताब में रवि पटेल जी के द्वारा बहुत ही सरल भाषा में निम्न टॉपिक को कवर किया गया है :-

  • स्टॉक मार्केट बेसिक
  • बेसिक ऑफ टेक्निकल एनालिसिस
  • इंट्रोडक्शन स्टॉक मार्केट एनालिसिस
  • चार्ट पेटर्न
  • टेक्निकल एनालिसिस स्टेपस
  • टेक्निकल इंडिकेटर्स
  • केस स्टडी ऑफ टेक्निकल
  • Stock सिलेक्शन स्ट्रैटेजिस
  • option ट्रेडिंग के रहस्य

Option trading ke rahasya book, मे आपको शेयर मार्केट के बेसिक से लेकर एडवांस तक के बारे में बताया जाएगा। इसे संदीप नगर ने लिखा है।

बुक का नामoption ट्रेडिंग के रहस्य
लेखकसंदीप नगर
भाषाहिंदी
पेज248
  • शेयर मार्केट में 0 से 10000 करोड़ कैसे कमाए

इस किताब को निकोलस डरवास के द्वारा लिखा गया है। इस किताब के द्वारा उन्होंने अपनी असफल और अद्भुत पूर्व यात्रा के बारे में वर्णन किया है और बताया है कि उन्होंने कैसी छ: साल 5 महीने में एक करोड़ से भी अधिक पैसे कमाए हैं। इसमें उन्होंने option ट्रेडिंग की तकनीकों के बारे में समझाया है।

बुक नामStock market mein zero se 10 crore rupay kaise kamaye hindi
लेखकनिकोलस डरवास
भाषाहिंदी
पेज संख्या176
  • इंट्राडे ट्रेडिंग की पहचान

इंट्राडे ट्रेडिंग की पहचान, भारत की बेस्टसेलर किताब में से एक है। इसे amazon पर 2009 में पब्लिश किया गया था। इस किताब को लाखों लोग पढ़ चुके हैं। इस किताब के जरिए आप इंट्राडे ट्रेडिंग के बारे में सीखते हैं और option ट्रेडिंग को और बेहतर तरीके से समझ पाते हैं। इस किताब में इंट्राडे ट्रेडिंग से संबंधित पूरी जानकारी मिलेगी।

पुस्तक का नामIntraday trading ki pahchan
लेखकजितेंद्र गला और अंकित गला
भाषाहिंदी
पेज संख्या192

इस किताब में निम्न टॉपिक को कवर किया गया है:-

  • इंट्रोडक्शन टू सिक्योरिटी मार्केट
  • डे ट्रेडिंग
  • हाउ टू बिकम ए सक्सेसफुल डे ट्रेडर
  • विल ए ट्रेडर्स सूट मी?
  • रिस्क कंट्रोल एंड रिस्क मैनेजमेंट
  • माइंड गेम
  • टेक्निकल एनालिसिस
  • एंट्री और exit इत्यादि
  • Cashtag book

Cashtag book free download एक बेहतरीन option ट्रेडिंग किताब है। इस किताब के जरिए यह जाना जा सकता है कि स्टॉक मार्केट में कोई भी कैसे शुरुआत कर सकता है और option trader कैसे बन सकता है। यह किताब स्टॉक मार्केट मे beigners के लिए एक बेहतरीन विकल्प है यह स्टॉक मार्केट के बेसिक को समझने के लिए अच्छा option है।

बुक का नाम कैशटॅग बुक
लेखकविशाल मलकान, मेघना मलकान, सीके नारायण
प्रकाशकविशाल मलकान
भाषाअंग्रेजी और हिंदी
फाइल का प्रकारपीडीएफ
पीडीएफ आकार4mb
  • ट्रेडनीति

ट्रेड नीति – कैसे बने सफल प्रोफेशनल सफल ट्रेडर, इसके बारे में इस किताब में बताया गया है। इसके जरिए बताया गया है कि 70% आम निवेशक शेयर मार्केट में अपना सारा निवेश पहले 6 महीने में ही गवा देते हैं। जिसकी वजह से उन्हें अलग-अलग जरिये से कर्ज लेना पड़ता है और वह कर्ज के नीचे दब जाते है। इसी से संबंधित जानकारी इस किताब में दी गई है।

पुस्तक का नामट्रेड नीति
लेखकयुवराज कलशेट्टी
भाषाहिंदी
पेज671
  • इंटेलीजेंट इन्वेस्टर

इस किताब को अभी तक 1000000 से भी ज्यादा लोग पढ़ चुके हैं। इसके लेखक ग्राहम इस बुक में शेयर मार्केट को लेकर उनकी रणनीति के बारे में बताते हैं। यह किताब सभी प्रकार के ट्रेडर के लिए बहुत अच्छी है इसलिए फिर जरूर पढ़ना चाहिए।

पुस्तक का नामThe intelligent investor
लेखकबेंजामिन ग्राहम
ट्रांसलेटर का नामनितिन माथुर
Page संख्या590
भाषाहिंदी
पैसे डबल करने वाली स्ट्रेटेजी
  1. शेयर मार्केट में मुनाफे के मंत्र

इस किताब में लेखक ने सफल व्यापारी, ट्रेडर के लॉस और प्रॉफिट के बारे में बताया है। इस किताब में बताया गया है कि शेयर मार्केट का बेसिक क्या है और शेयर मार्केट से मुनाफा कैसे कमाए।

बुक नामShare market mein munafe ka mantra
लेखकसुधा श्रीमाली
अन्य बुकशेयर मार्केट गाइड
भाषाहिंदी
पेज संख्या152

निष्कर्ष

दोस्तों, इस लेख के जरिए हमने आपको 10 Best option trading book in Hindi के बारे में जानकारी प्राप्त की है। हमें उम्मीद है कि यह जानकारी आपको शेयर मार्केट में शुरुआत करने के लिए मददगार साबित होगी।

यदि यह लेख आपको पसंद आया है तो हमें कमेंट करके जरूर बताएं। अगर इस लेख से जुड़ा हुआ कोई भी प्रश्न आप हम से पूछना चाहते हैं या कोई सुझाव देना चाहते हैं तो हमें कमेंट सेक्शन मे लिखें।

Cashtag book pdf free download क्या एक बेहतर विकल्प है?

Option trading के beigner के लिए बेहतर विकल्प है।

Best option trading book in hindi कौन सी है?

Cashtag book, option ट्रेडिंग के रहस्य इत्यादि। इसके अलावा अन्य बुक्स के बारे में जानने के लिए ऊपर दिए गए लेख को पढ़ें।

Option ट्रेडिंग में पैसा कैसे कमाए?

यह जानने के लिए आपको पर सुझाई गई किताबों मे से कोई भी बुक पढ़ सकते है और option ट्रेडिंग की शुरुआत कर सकते हैं।

Sharing Is Caring:

Leave a comment