Option Trading Rules In Hindi | ऑप्शन ट्रेडिंग टिप्स

आज के इस लेख में हमने आपको Option Trading Rules In Hindi, ऑप्शन ट्रेडिंग टिप्स, Option trading in Hindi आदि के बारे में अच्छे से समझाया है. यदि कोई नया ट्रेडर loss से बचकर profit करना चाहता है तो वह इस लेख में लिखे नियमो को फॉलो करे. मैं आपको दावे के साथ बोल सकता हूँ की यदि आप इन नियम को अच्छे से फॉलो करे तो कभी भी अधिक loss नहीं होगा.

  1. Focus on Capital Preservation & Risk Management
  2. Limit Losses – Set a stop Order  
  3. Prepare for The Trading Day, Lock in Your Profit
  4. Trailing stop loss का इस्तमाल कैसे करे

Ad Focus on Capital Preservation & Risk Management

Option Trading Rules In Hindi – आपको अपनी कैपिटल पर ध्यान देना होगा. आपको Risk  Management Rules को फॉलो करना होगा. यदि आप इन rules को फॉलो नहीं करते है तो Gambling माना जायगा. मनी मैनेजमेंट रूल्स से आपको होने बाले अधिक loss को कम करने में मदद करेगा. एक बेहतर ट्रेडर बनने के लिए आपको trading system को अच्छे से समझना होगा.

जब आप अच्छे से चीजों को समझने लगोगे तो आपको यह तो कांफोर्म होगा की मेरे 100 ट्रेड में से 80 या 85 ट्रेड तो कामयाब हो जाएँगी. लेकिन अब हमें बचे हुए 15 से 20 गलत ट्रेड को ही समझान होगा. जिस दिन आपको 100 में से 80 ट्रेड फायदे में रही तो जीवन भर आपको कभी डर नहीं लगेगा. लेकिन एक बात और है आप कितने भी बड़े ट्रेडर बन जाओ ये 100 में से 15 ट्रेड तो loss जाना ही है.

ऐसा भी नहीं बोल सकते है, Risk  Management Rules को फॉलो करने पर इन 15 ट्रेड में अधिक loss तो बिलकुल ही नहीं होगा. जैसा की सभी नय और पुराने ट्रेडर्स को पता होता है की Intraday में loss तो होता ही है. लेकिन इसे loss तब माना जायगा जब आप मार्किट में सुरु से ही नुक्सान करते हुए आ रह हो. यदि आप profit से ट्रेड कर रह हो तो काफी अच्छा रिस्क ले सकते है. ऑप्शन स्ट्रेटजी

Option Trading Strategies In Hindi

आपको मार्किट से बदला लेने के बारे में नहीं सोचना है. कहने का तात्पर्य है की कुछ ऐसे ट्रेडर होते है जो दिन के सुरुआत में ही एक या दो ट्रेड में loss होने के बाद मार्किट से बदला लेने के लिए वह लोग ज्यादा से ज्यादा quantity लेकर ट्रेड करते है जिससे उनको काफी ज्यादा loss का सामना करना होता है.

एक बेहतर ट्रेडर दिन में 2 बार loss होने पर मार्किट से बहार हो जाता है. ऐसा करने से वह अपने आगे होने बाले loss को बचाता है. Risk  Management Rules यदि आप स्टॉक ट्रेडिंग कर रह हो तो आपको अपनी सभी कैपिटल को 3 हिस्सों में बांट देना चाहिए. यदि आप आप्शन ट्रेडर हो तो आपको अपनी सभी कैपिटल में 5 हिसों में बांट देनी चाहिए.

कहने हा तात्पर्य है जैसा की यदि आपके ब्रोकर अकाउंट में 30 हजार रूपए है तो उनको स्टॉक में ट्रेड करने के लिए 10 – 10 – 10 हजार रूपए 3 हिस्सों में बांट देना है जिससे आप 3 बार ट्रेड ले सको. यदि आप ऐसा नहीं करते है तो आप एक ही बार में सभी कैपिटल लगा देंगे और अच्छा loss देखने को मिलेगा.

नय ट्रेडर को अपने सभी कैपिटल को एक ही बार में मार्किट में ट्रेड नहीं करना है इससे आपको नुक्सान ही होगा. लोगों को loss होने की सबसे बड़ी बजह यही है वह अपनी सभी कैपिटल को एक ही बार में लगा देते है. Option Trading Rules In Hindi

नय ट्रेडर को सबसे पहले स्टॉक मे ट्रेड करना चाहिए. यदि आप डायरेक्ट आप्शन ट्रेडिंग मे पंहुच गय तो 80% loss होगा. इसलिए पहले स्टॉक में 2 से 4 महीने अच्छा प्रयास कीजिये और अच्छा profit करिए. इतना सब होने के बाद ही आपको आप्शन ट्रेडिंग में आना है.

सुरुआत में ट्रेडर को कम पैसो से ट्रेड करना जरुरी है जैसे की 2 हजार से लेकर 5 हजार रूपए तक ही ट्रेड लें. नय ट्रेडर को एक बार बड़ा loss होने पर वह कभी जल्दी आप्शन ट्रेडिंग में कमाई नहीं कर सकेगा. इसमें जितना profit मिल रहा है वह बुक कर लो. कभी भी अपने टारगेट से अधिक profit केर बारे में नहीं सोचना है.

ऑप्शन ट्रेडिंग कैसे करते हैं

Limit Losses – Set a stop Order | ऑप्शन ट्रेडिंग टिप्स

अब हम मार्किट में होने वाले loses को कम कैसे करे. नय ट्रेडर को एक ट्रेड का नहीं बल्कि एक दिन में अपनी टोटल कैपिटल पर 2% से ज्यादा रिस्क नही लेना है. मान लीजिये आपके पास total capital 30 हजार रूपए है तो इसमें आपको 2% ही रिस्क लेना है मतलब की 30 हजार का 2% 600 रूपए हुआ. आपको पूरे दिन में 600 रूपए का ही रिस्क लेना है.

आपको सुरुआत में येही सोच के चलना होगा की मुझे प्रतेक दिन 600 रूपए का ही रिस्क लेना है. आपको यह मानके चलना होगा की आपके 1 महीने में 12 हजार रूपए loss में चले गय. इसमें से 2000 ब्रोकरेज के चले गय. मान लीजिये आपने 1 ट्रेड में 200 रूपए का loss हो गया और दूसरी ट्रेड में 200 का profit हो गया अब आपको 3 ट्रेड में उसी 200 का ही loss लेना होगा, इसके बाद में 4 ट्रेड में मार्किट में रहना ही नहीं है.

आपको एक बात ध्यान रखनी होगी यदि आपका पहला ट्रेड loss गया और दूसरा ट्रेड profit गया तो आप तीसरा ट्रेड ले सकते है. और यदि आपका पहला ट्रेड loss गया और दूसरा ट्रेड loss गया तो आपको तीसरा ट्रेड नहीं लेना है. और यदि आपकी पहली और दूसरी ट्रेड profit में है तो आपको मार्केट में निकलना ठीक रहगा या तो उस ट्रेड के profit में से 80% profit अपने अकाउंट में जमा कर लें.

इसके बाद बचा हुआ 20% profit से ट्रेड करते रहो. जब तक आपको 20% से profit होते रह तब तक ट्रेड करते रह सकते है लेकिन loss होते ही मार्किट से बहार निकलना ठीक रहगा. नय ट्रेडर को सिखने और समझने के लिए एक दिन में कम से कम 3 या 4 ट्रेड ही करनी चाहिए. एक बेहतर ट्रेडर भी यही करता है चाहे उसे loss हो या profit वह एक दिन में 2-3 से ज्यादा ट्रेड नहीं करता है.

Prepare for the Trading Day | Lock in Your Profit

Option Trading Rules In Hindi – आपको डे ट्रेडिंग करने से पहले भी काफी चीजे देखनी होती है. सबसे पहले पिछले दिन के चार्ट को देखना होता है. यदि चार्ट में कोई अच्छा pattern बन रहा हो तभी उसके बाद में ट्रेड करना है. और मै आपको बता दूँ की लक हमेशा साथ नहीं देता है. बहुत से ट्रेडर बोलते है की हमारा लक साथ नहीं दे रहा है.

लक से ज्यादा जरुरी आपको मार्किट के बारे में सीखना और समझना जरुरी है. आपको लक पर नहीं अपनी मेहनत पर भरोशा करना होगा. यदि आपने मार्किट को सिखने के लिए 1 – 2 वर्ष तक का समय दिया है तो आप मार्किट में हमेशा profit करेंगे.

Loan लेकर ऑप्शन ट्रेडिंग कभी मत करें | Option Trading Rules In Hindi

यह आप्शन ट्रेडिंग में ट्रेड करने से पहले आपको इसके नियम को जरुर फॉलो करे. उन नियमो में से एक नियम बहुत जरुरी है जिसे समझना बहुत जरुरी है. बहुत से ऐसे नय ट्रेडर होते है जो लोन लेकर ट्रेडिंग करते है. आप्शन ट्रेड या फिर स्टॉक ट्रेड में उधार या लोन लेकर पैसा निवेश नही करना चाहिए.

ट्रेड में loss होने पर आपको अपने इमोशन पर कंट्रोल करन होगा. क्योकि उस loss को रिकवर करने के कारण आपको भारी नुक्सान होता रहगा. इसके बाद आपकी सभी ट्रेड गलत ही दिशा में काम करेंगी. इसलिए सभी बेहतर ट्रेडर लोंन या उधार के पैसो से ट्रेड करने के लिए मना करते है. आप कभी भी लोन के पैसो से profit नहीं कर सकते हो, उसमे आपको loss ही होगा.

Trailing stop loss का इस्तमाल कैसे करे

यदि आप स्टॉक मार्किट में निवेश करते है तो stop-loss के बारे में तो समझते ही होएंगे. इसका इस्तमाल ट्रेडिंग मे किया जाता है लेकिन इससे भी ज्यादा जरुरी trailing stop-loss होता है. ट्रेलिंग स्टॉप लॉस का काम स्टॉक की कीमत बढ़ने पर stop-loss की लोकेशन बदल देंन होता है. मतलब की जैसे-जैसे कीमत आगे बढ़ेगी वैसे-वैसे stop-loss को आगे बढ़ाना होता है.

Intraday Trading Strategy in Hindi

Example –

मान लीजिये – यदि आपके कॉल आप्शन की कीमत 200 रूपए है और आपका stop loss 180 रूपए पर लगा हुआ है. अब कुछ समय बाद कीमत बढ़कर 220 रूपए हो जाती है इसके बाद में आपको अपने stop loss को बढ़ाकर 200 पर कर देना होता है. जिस तरह से शेयर की कीमत बढ़ेगी उसी तरह से आपको कीमत के साथ-साथ stop-loss को बढ़ाते रहना होगा. 

ऐसा करने से क्या फायदा होगा? ऐसा करने से आपको अधिक नुक्सान होने की संभावना बहुत कम हो जाती है. यदि कोई ट्रेडर आप्शन में ट्रेलिंग स्टॉप लॉस का इस्तमाल करता है तो उसे कभी भी loss नहीं हो सकता है. मार्किट में होने बाले अधिक loss पर नियंत्रण रखने के लिए इस नियम को जरुर फॉलो करें.

निष्कर्ष

आज के इस लेख में हमने आपको Option Trading Rules In Hindi, ऑप्शन ट्रेडिंग टिप्स, Option trading in Hindi आदि के बारे में अच्छे से समझाया है. यदि कोई नया ट्रेडर loss से बचकर profit करना चाहता है तो वह इस लेख में लिखे नियमो को फॉलो करे. यदि आपका इस लेख से सम्बंधित कोई सवाल है तो आप हमें कमेंट के माध्यम से पूछ सकते है. हम आपके सवाल का जवाव देने की पूरी कोशिश करेंगे.

Sharing Is Caring:

Leave a comment