सब्सक्राइबर कैसे बढ़ाए 2024 | Youtube Channel Par Subscriber Kaise Badhaye

यूट्यूब चैनल पर सब्सक्राइबर्स कैसे बढ़ाये-

YouTube Channel Par Subscriber Kaise Badhaye – दोस्तों अगर आप एक youtuber है तो आप अपने चैनल पर subscribers बढ़ाना तो जरुर चाहते होंगे. आपको पता नहीं है की youtube channel पर subscribers बढ़ाने के अधिक तरीके है जिनके बारे में मैं आपको बताने वाला हूँ. सबसे पहले एक नय youtuber का काम होता है की वह प्रतेक दिन 1 या 2 विडियो youtube पर  upload करें.

वह ऐसी विडियो हों जिसे देखने वाले लोगों को कुछ मदद/सिख मिले. यह बात तो तय है की youtube पर भी आपने search किया होगा की “youtube channel par subscriber kaise badhaye”  लेकिन youtube पर आपको सही जानकारी नहीं मिली होगी. अब आप सही जगह पर पहुच चुके है जहाँ पर आपको प्रॉपर जानकारी मिलेगी. इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आपको दोवारा यह “youtube channel par subscriber kaise badhaye” सर्च करने की कोई जरुरत नहीं पढेगी.

Youtube New Policy, Community Guidelines 2021 in Hind

Thumbnail से Youtube Channel पर Subscribers Kaise Badhaye Hindi

इसके बाद आपको youtube video thumbnail के बारे में जानना बहुत जरुरी है की आपकी विडियो पर किस तरह का thumbnail होना चाहिए? आपनी विडियो को टॉप पर लाने के लिए thumbnail का बहुत बढ़ा रोल होता है आपको अपनी विडियो पर बहुत ही आकर्षित thumbnail का उपयोग करना होगा. जिसको देख कर कोई भी visiter विडियो पर क्लिक करने के लिए मजबूर हो जाए.

अगर आप नय youtuber है तो सबसे पहले आप जिस टॉपिक पर विडियो बना रहे है उस टॉपिक पर youtube पर बहुत सी विडियो जमा होगी. आप उन विडियो के thumbnail देखकर को और भी अच्छी आकर्षित बना सकते है लेकिन ध्यान रहे आपको अपनी thumbnail में किसी celebrity (actors) लोगों की फोटो का उपयोग नहीं करना है

आपको केवल अपना png फोटो का का ही उपयोग करना चाहिए. ऐसा करने से आपकी विडियो टॉप पर रैंक और साथ में अच्छे subscribers भी बढ़ने  में मदद मिलेगी. अब बात करते है की # Hashtags के जरिये भी youtube channel par subscriber kaise badhaye?

Hashtags से Youtube Channel Par Subscribers Kaise Badhaye जाने?

ज्यादातर लोगों को पता ही नहीं होता है की # Hashtags क्या है इसक उपयोग कैसे करते है मैं आपको बता दूँ की youtube पर विडियो upload करते समय आपको विडियो के डिस्क्रिप्शन में #Hashtags का उपयोग जरुर करना चाहिए. अगर आपको समझ नहीं आ रहा है की आपको कौन से #Hashtags का उपयोग करना चाहिये.

तो ऐसे में मै आपको येही सलह दूंगा की आपको अपनी विडियो से सम्बंधित दूसरों के विडियो के डिस्क्रिप्शन में जाकर देख सकते है की उसन लोगों ने कौन से Hashtags का उपयोग किया है. इसका एक example भी दिखता हूँ की आपको किस तरह से #hashtag का उपयोग करना है जैसे की हमने “youtube channel par subscriber kaise badhaye” इस टॉपिक पर विडियो बनाई है तो इसमें किस तरह के #Hashtags होना चाहिए –

#YouTubeGrowth #GetYouTubeSubscribers #increasesubscribers #growyoutube #growyoutubechannel  #subscriberskaisebadhaye2021 #technicalyogi #hindi

Comment करके Youtube Channel Par Subscriber Kaise Badhaye?

यह तो जान चुके होंगे की thumbnail आपकी विडियो के लिए कितना जरुरी है अब बात करते है की comment की मदद से अपने व्यूज और सब्सक्राइबर्स कैसे बढ़ाये? इसके लिए आपको अपने चैनल केटेगरी से सम्बंधित दूसरे चैनल की विडियो पर जाना होगा. इसके बाद आपको उन विडियो के कमेन्ट को पढना होगा उसमे आपको बहुत से ऐसे लोग मिल जायेंगे जो comment के जरिए सवाल जवाव करते है

आपको सिर्फ उन लोगो के सवालों की जवाव देने होंगे और उनको बताना होगा की यह जानकारी आपको हमारी विडियो में मिल जाएगी. ऐसा करने से लोग आप पर भी भरोसा करने लगेंगे जिससे लोग आपके channel को subscribe करके आप से कनेक्ट हो जायेंगे. सब्सक्राइबर्स बढ़ाने का सबसे अच्छा तरीका है. अब यूट्यूब की प्राइवेसी पालिसी के बारे में जानते है.

Follow YouTube Policy | यूट्यूब की प्राइवेसी पालिसी को जरुर फॉलो करे

अगर आप नय youtuber है तो youtube channel की पालिसी के बारे में अच्छे से जान लें. इसके बाद आप विडियो को upload करें. इससे आपको ज्ञात हो जायगा की एक प्रोफेशनल विडियो upload करने के लिए किन चीजो का उपयोग नहीं करना चहिये. Youtube हमें किन चीजों का उपयोग करने से मना करता है.

आपको अपनी youtube channel के subscribers ऑडियंस के साथ बात-चित करनी होगी मतलब की उन लोगों से लाइव चैट करनी है उनके सवालों के जवाव देने होंगे. ऐसा करने से youtube के algorethem की नजर में आपका चैनल श्रेष्ट होगा. इसके बाद youtube खुद आपकी विडियो को बूस्ट करेगा.

Youtube Subscribers बढ़ाने के लिए youtube पर search Queries

  1. my youtube subscribers
  2. youtube subscribers money
  3. how many youtube subscribers
  4. youtube subscriber gain
  5. app for youtube subscribers
  6. youtube subscriber app
  7. youtube par subscriber kaise badhaye
  8. यूट्यूब subscribers channel

सबसे ज्यादा पूछे जाने वाले सवाल –

Youtube subscribers क्या होता है?

अगर आप Youtube subscribers के बारे में नहीं जानते है तो मैं आपको बता दूँ की जो लोग आपके Youtube video को देखते है और like comment sharing और subscribe करते है उनको हम Youtube subscriber कहते है.

ट्रिक्स |  Youtube Par Subscriber Kaise Badhaye?

अगर आप अपने channel पर organic subscribe बढ़ाना चाहते है तो उसके लिए निचे दिए गय कुछ ट्रिक्स को फॉलो करें –

  1. वीडियो पर attractive thumbnail बनाना चाहिए.
  2. प्रतेक दिन विडियो को पोस्ट करना है.
  3. एक ही niche पर विडियो अपलोड करें.
  4. एक ही प्रकार की वीडियोस अपलोड करें.
  5. विडियो पर सभी comment का रिप्लाई दें.
  6. आपको Youtube की policy के बारे में ध्यान रखे.
  7. विडियो के डिस्क्रिप्शन में#hashtag का उपयोग करना है.
  1. विडियो को सोशल मीडिया साईट पर शेयर करें.
  1. किसी भी टॉपिक पर विडियो बनाये जिसके बारे में जानकारी है.

अगर आप हमारे दोवारा बताई गई जानकारी को ध्यान में रखते हुए विडियो को upload करते है तो आपके चैनेल पर subscribers और views दोनों बढ़ेंगे.

Counsel

दोस्तों में इस बात पर भरोसा करता हूँ की इस पोस्ट से (youtube channel par subscriber kaise badhaye) आपकी यह समस्या solve हो जाएगी. अब इस सवाल को google या youtube पर search करने की कोई जरुरत नहीं है.

अगर आपके मन में इस पोस्ट से सम्बंधित जानकारी चाहिए तो आप हमें comment के जरिये पूछ सकते है. हम आपकी समस्या का जवाव देने की पूरी कोशिस करेंगे.

Subscriber बढ़ाने के लिए आप हमारे channel को subscribe करके instagram पर भेजे return में हम भी आपके channel को subscribe कर देंगे.

लोगों के पूछे जाने वाले सवाल –

Subscriber कैसे बढ़ाये?

Youtube पर Subscriber कैसे बढ़ाये जाते है?

Subscriber बढ़ाने के कितने तरीके होते है?

Youtube पर किस तरीके से Subscriber increse होते है?

What is YouTube Channel Marketing?

1 दिन में यूट्यूब पर 1000 सब्सक्राइबर कैसे पाएं?

यदि आप youtuber है और कम समय से अधिक Subscriber बढ़ाना चाहते है तो उसके लिए आपको यूट्यूब पर लाइव आना होगा और साथ ही अच्छी क्वालिटी में विडियो अपलोड करना होगा. जब आप अच्छी क्वालिटी में विडियो अपलोड करेंगे तो लोगों को आपकी विडियो देखने के आनंद आयगा और अधिक समय तक विडियो को देखेंगे जिससे यूट्यूब के अल्गोरिथम आपकी विडियो को वायरल करने में मदद करेंगे जिससे एक दिन में 1 दिन में यूट्यूब पर 1000 सब्सक्राइबर बढ़ सकते है.

Sharing Is Caring:

Leave a comment