आज के इस लेख में हमने आपको About Wipro Company In Hindi , Wipro Kya Hai आदि के बारे में बताया है. यदि आप शेयर मार्किट में काम करते है तो जरुर आपको विप्रो company के बारे में पता होगा. शायद आप इसके बारे में ना जानते है. लेकिन हमने आपको इस कंपनी के बारे में पूरी जानकारी दी है.
Wipro Company Kya Hai?
Wipro Kya Hai – विप्रो कंपनी में आईटी सॉफ्टवेयर बनते है और कंसल्टिंग सर्विसेज प्रदान करती है. यह FMGC कंपनियों को सॉफ्टवेयर और सर्विसेज प्रदान करती है. विप्रो भारत की 5 टॉप कंपनियो में से एक है जो पूरी दुनियाभर मे फैली है.
सबसे ज्यादा डिविडेंड देने वाले शेयर
सुरुआत में इसका नाम वेस्टर्न इंडिया रखा जिसका नाम Vegetable Products Limited है. सबसे पहले यह कंपनी साबुन, तेल बनाती थी जिसके बाद विप्रो को एक बेहतर IT कंपनी का रूप दिया. अब इन्होने कंप्यूटर और सॉफ्टवेयर सर्विसेज देना सुरु कर दिया. विप्रो दुनिया की टॉप 5 कंपनीयों में से एक है जिसका मार्केट कैपिटलाइजेशन 329571 करोड़ रूपए से ज्यादा हैं.
कंपनी का मालिक कौन है ?
विप्रो कंपनी के मालिक का नाम मालिक अजीम प्रेमजी है. इनके पास कंपनी का 73.85% हिस्सा इनका है जिसकी वजह से मालिक अजीम प्रेमजी विप्रो कंपनी के मालिक है.
कंपनी की शुरुआत कब और किसने की ?
Wipro Kya Hai – विप्रो कंपनी की सुरुआत 29 दिसम्बर 1945 में मोहम्मद प्रेमजी के द्वारा हुई थी, जिसका नाम Vegetable Products Limited रखा था. उस समय में कंपनी वेजिटेबल और रिफाइंड आयल बनाने के काम करती थी. 1966 में मोहम्मद प्रेमजी की मृत्यु हो गई जिसके बाद सारा कारोबार अजीम प्रेमजी पर आ गया.
जब अजीम प्रेमजी को विप्रो कंपनी का चेयरमैन बनाया तो वह केलव 21 वर्ष के थे. इन्होने 1966 से 1975 के बीच में अपनी कंपनी को बिज़नेस आईटी और कंप्यूटर इंडस्ट्री में बदल दिया जहां पर उनको अच्छा भविष्य दिख रहा था. 7 वर्ष के बाद इन्होने कंपनी का नाम बदलकर Wipro Limited रख दिया.
गूगल के शेयर कैसे खरीदें 2023
कर्मचारी
Wipro Kya Hai – विप्रो कंपनी एक ग्लोबल आईटी कंपनी है. Wipro कंपनी के 66 countries से ज्यादा में क्लाइंट है जो पूरे विश्व में 2,50000 से ज्यादा कर्मचारी करते है.
स्टॉक मार्केट
इस कंपनी को भारतीय NSE और BSE दोनों स्टॉक एक्सचेंज में list किया गया है. इतना ही नहीं बल्कि NSE निफ्टी 50 में भी रखा गया है जिसमे 50 सबसे कीमती शेयर होते है. भारत के अलावा NYSE (New York Stock Exchange) में भी listed है.
विप्रो का शेयर कैसे खरीदें | Wipro Kya Hai
Wipro Limited का शेयर अप्रैल 2020 को 190.95 रूपए से लेकर जनवरी 2022 में 639.60 रूपए तक पहुच गया था, लेकिन अब इसकी कीमत दिसम्बर 2022 में 414.40 हो गया है. आप चाहे तो इसे खरीद सकते है उससे पहले आपको इसके बारे में थोड़ी और रिसर्च करनी होगी.
भविष्य में बढ़ने वाले शेयर 2030
Wipro Company Service
- Applications Artificial & Augmented Intelligence
- Business Process
- Business Solutions
- Cloud
- Consulting
- Cybersecurity
- Data & Analytics
- Design & Experience
- Digital Marketing & Interaction
- Engineering
- Infrastructure
- Sustainability
- Talent Clo
निष्कर्ष
आज के इस लेख में हमने आपको About Wipro Company In Hindi , Wipro Kya Hai आदि के बारे में बताया है. यदि आपको इस लेख सम्बंधित कोई सवाल है तो हमें कमेन्ट के जरिये जरुर बताये.