आज के इस लेख में हमने आपको बताया है की टाटा के शेयर कैसे खरीदें, Tata Ka Sabse Sasta Share, Tata Ka Sabse Sasta Share Price, Tata ka Share Kaise Kharide आदि के बारे में पूरी जानकारी दी है. मैंने आपको टाटा के कुछ शेयर के बारे में बताया है.
Tayo Rolls Ltd
टाटा कंपनी का सबसे सस्ता शेयर है जो आपको 90 रूपए में मिल जायगा. ये टाटा स्टील की एक सब्सिडियरी कंपनी हैं जो कंपनी कास्ट रोल, रोल जाली, विशेष कास्टिंग और ढलवां लोहे का निर्माण करती है. इसका हेडक्वार्टर जमशेदपुर में स्थित है.
सबसे सस्ता शेयर किस कंपनी का है 2023
Tayo Rolls काफी बड़ी कंपनी है जिसमे प्लांट्स, फ़ूड प्रोसेसिंग इंडस्ट्रीज, रबर टेक्सटाइल आदि चीजें बनती है. ये स्माल कैप कंपनी है जो जिसकी वर्तमान में 100 करोड़ से कम मार्किट कैप है.
टाटा की यह कंपनी नुक्सान ही उठाती है क्योई इसकी फाइनेंसियल हालत बहुत अधिक ख़राब है. इस कंपनी में निवेश करना काफी नुकसानदायक है जिसमे आपको सोच-समझकर निवेश करना होगा. टाटा के शेयर कैसे खरीदें इस लेख को पूरा पढ़े.
Rallis India Ltd. | टाटा के शेयर कैसे खरीदें
टाटा का सबसे सस्ता दूसरा शेयर Raillis India Ltd का है. ये केमिकल का सब्सिडियरी कंपनी है जो कीटनाशक और कृषि रसायन के छेत्र में इसका उपयोग होता है. ये कंपनी काफी स्माल कैप कंपनी है इस कंपनी का मार्केट कैप 4000 करोड़ का है.
Rallis India का शेयर 240 रूपए के लगभग मिल जायगा. इस कंपनी में निवेश करने के बाद कुछ ख़ास मुनाफा नहीं होने वाला है इस कंपनी की कीमत ऊपर-निचे होती रहती है.
लेकिन इस कंपनी के पिछले 5 वर्ष का ROE देखा जाए तो इसने सेल्स में बढ़ोतरी की है जिसे हम profit making कंपनी कहते है. Rallis India Ltd. काफी बेहतर कंपनी है जिसमे रिस्क में भी ठीक है और ये वर्चुअली डेब्ट फ्री कंपनी है. इस कंपनी में शेयर बाजार के राजा राकेश झुनझुनवाला ने भी निवेश किया है(1)
Tata Coffee Ltd.
टाटा कंपनी आपके लिए चाय से सम्बंधित प्रोडक्ट बनाती है और टाटा कंस्यूमर की एक सब्सिडियरी है. इस कंपनी का मार्किट कैप लगभग 4000 करोड़ है. Tata Coffee दक्षिण भारत के कई एस्टेट्समें इस्तमाल की जाती है जैसे की जो की कर्नाटक के चिकमगलूर, हासन जिलों में, तमिलनाडु के वालपराई जिले में और कोडागु आदि में फैली हुई है.
Tata Coffee प्रोडक्ट सेग्मेंट्स में प्रोडक्शन, ट्रेडिंग और डिस्ट्रीब्यूशन तक काम करती है जिसकी वजह से प्रोडक्ट क्वालिटी मेन्टेन रहती है और प्रोडक्शन खर्च को कण्ट्रोल में रखने में कामियाब मिलती है.
Tata Coffee कंपनी 1922 में स्थापित हुई थी और जिसका हेडक्वार्टर बेंगलुरु में स्थित हैं. इस कंपनी के चेयरमैन मिस्टर आर हरीश भट्ट है. इस कंपनी के शेयर कीमत में काफी उछाल आता है.
23 मई 2022 में इस शेयर की कीमत 197.95 से होकर 22 नवम्बर 2022 में 227.20 रूपए हो गई थी. अब आप चाहे तो इसी शेयर में निवेश कर सकते है. टाटा के शेयर कैसे खरीदें
गूगल के शेयर कैसे खरीदें 2023
पॉजिटिव:
- ये एक डाइवर्सिफाइड बिज़नेस है
- इसने पिछले 3 वर्ष में 12.47% की प्रॉफिट ग्रोथ की है
- डेब्ट फ्री कंपनी है
Tata Power Ltd. | टाटा के शेयर कैसे खरीदें
टाटा का tata power limited का शेयर काफी सस्ता है इस शेयर की कीमत 30 नवम्बर 2021 को 216.80 से लेकर 6 अप्रैल 2022 में 289.80 का हो गया. इस शेयर की कीमत काफी ऊपर-निचे होती रहती है.
यह टाटा कंपनी के ग्रुप की एक इंटिग्रेटेड पॉवर कंपनी है. इसमें ट्रांसमिशन, पॉवर जनरेशन, पावर ट्रेडिंग के बिज़नस में कार्य करती है. Tata Power Limited कंपनी ने 2017 में अपना सबसे पहला पब्लिक चार्जिंग स्टेशन लांच किया था.
इस समय भारत में जितने चार्जिंग स्टेशन है उसमे लगभग 54% हिस्सा टाटा पॉवर कंपनी का है. यह कंपनी ज्यादातर सेगमेंट में चार्जिंग accessories चीजों में काम कर रही है जैसे की –
- EV पब्लिक चार्जिंग
- Captive Charging
- होम चार्जिंग
- वर्कप्लेस चार्जिंग
किस कंपनी के शेयर खरीदे Today
पॉजिटिव:
- इस कंपनी की प्रमोटर होल्डिंग 36% से बढ़कर 50.86% हो गई.
- पिछले 5 वर्षों में ऑपरेटिंग मार्जिन 28.49% का रहा हैं.
- कंपनी में अधिक सेल्स बढ़ रही है.
हालाँकि कंपनी पर 15,190.04 Cr की कंटिंजेंट लायबिलिटी हैं. इसके अलावा कंपनी के ऊपर 20,551.76 Cr का कर्ज भी है. आप जब भी किसी कंपनी में निवेश करे तो उससे पहले यह चीजें जरुर देखे.
The Indian Hotels Company Ltd.
इस कंपनी की स्थापना 1868 में जमशेद टाटा ने की थी. इंडियन होटल्स कंपनी लिमिटेड का मुख्यालय मुंबई, महाराष्ट्र में है. इस कंपनी ने सबसे पहले 1903 में होटल द ताज महल पैलेस एंड टॉवर मुंबई खोला था.
इस कंपनी के स्टॉक की कीमत 17 जनवरी 2022 में 213.70 से लेकर 4 अक्टूबर 2022 तक 344.25 रूपए तक पहुच गई थी. इस कंपनी के CEO पुनीत छतवाल है और श्री एन चंद्रशेखरन कंपनी के अध्यक्ष हैं.
यह कंपनी एक इंडियन हॉस्पिटैलिटी कंपनी भी है जो की होटल, जंगल सफारी, पैलेस, रिसॉर्ट, स्पा और इन-फ्लाइट कैटरिंग आदि सेवाएं ऑफर करती है.
इस कंपनी के 12 देशों में 20,000 से ज्यादा कमरे है जो 196 होटल में है. इन होटल्स को चलाने के लिए इनमे 25,000 से ज्यादा कर्मचारी है. टाटा के शेयर कैसे खरीदें
म्यूच्यूअल फण्ड में इन्वेस्ट कैसे करे
फाइनेंसियल जानकारी:
- इस कंपनी पर ₹2,591.79 Cr. का (debt) कर्ज है
- पिछले 5 वर्षों में नकारात्मक सेल्स और प्रॉफिट ग्रोथ हो रही है
- प्रमोटर्स की हिस्सेदारी 38.20%.
इंडियन होटल्स कंपनी लिमिटेड में राकेश झुनझुनवाला ने भी निवेश किया है. इस कंपनी को कोरोना के समय ज्यादा नुक्सान हुआ था. लेकिन इसके बाद में बिज़नस अच्छे से चलने लगा.
Tata Motors | टाटा के शेयर कैसे खरीदें
टाटा मोटर्स का काफी सस्ता शेयर है जिसमे कोई भी निवेश कर सकता है. इस कंपनी की स्थापना 1945 में जहांगीर रतनजी दादाभाई टाटा ने की थी.
इस कंपनी के शेयर की कीमत 24 मई 2022 में 425.75 रूपए से लेकर 16 अगस्त 2022 में 477.75 रूपए हो गया. यह काफी लार्ज कैप कंपनी है. इस कंपनी का मार्किट कैप लगभग 1 करोड़ से ज्यादा है.
टाटा मोटर्स कंपनी मैन्युफैक्चरिंग कंपनी है. इसमें आपको पैसेंजर कार, कोच, वैन, बस, ट्रक, स्पोर्ट्स कार लग्जरी कार आदि को बनाती और बेचती हैं. इसके अलावा टाटा मोटर्स इलेक्टिक व्हीकल बनाने में भी अच्छा कार्य कर रही है.
फाइनेंसियल जानकरी:
- यह कंपनी लॉस मेकिंग कंपनी हैं.
- इस कंपनी के ऊपर ₹ 21,748.71 Cr. का (debt) कर्ज हैं.
- इस कंपनी ने पिछले 4 वर्ष में अच्छी सेल की है.
टाटा ग्रुप की लिस्टेड कम्पनिया | टाटा का सबसे सस्ता शेयर
टाटा ग्रुप की share market में अनेक कंपनीया लिस्टेड है –
Tata Consultancy Services Limited |
Tata Steel Limited |
Tata Motors Limited |
Titan Company Limited |
Tata Chemicals Limited |
The Tata Power Company Limited |
The Indian Hotels Company Limited |
Tata Consumer Products Limited |
Tata Communications Limited |
Voltas Limited |
Trent Limited |
Tata Steel Long Products Limited |
Tata Investment Corporation Limited |
Tata Metaliks Limited |
Tata Elxsi Limited |
Nelco Limited |
Tata Coffee Limited |
निष्कर्ष
आज के इस लेख में हमने आपको बताया है की टाटा के शेयर कैसे खरीदें, Tata Ka Sabse Sasta Share, Tata Ka Sabse Sasta Share Price, Tata ke Share Kaise Kharide आदि के बारे में पूरी जानकारी दी है. यदि आपको इस लेख से सम्बंधित कोई सवाल है तो आप कमेंट कर सकते है. हम आपके सवाल का जवाव देने की पूरी कोशिश करेंगे.