10 लाख का मुनाफा | सबसे ज्यादा डिविडेंड देने वाले शेयर 2023 – 24

आज के इस लेख में हमने आपको सबसे ज्यादा डिविडेंड देने वाले शेयर 2023-24, Sabse Jyada Dividend Dene Wale Share के बारे में बताया है. इस लेख को पूरा पढ़े, क्योकि मैंने आपके लिए काफी अच्छी जानकारी दी है. ऐसी कई साईट है जो काफी अच्छा डिविडेंड देती है.

गूगल के शेयर कैसे खरीदें 2023

शेयर मार्किट में डिविडेंड क्या होता है?

कंपनी को एक वर्ष में जितना मुनाफा होता है वह शेयरहोल्डरस को बाँट दिया जाता है जिसको हम डिविडेंड बोलते है. सरल भाषा में बोला जाए तो कंपनी अपने शेयरहोल्डरों को ही डिविडेंड देती है. आपको सबसे ज्यादा डिविडेंड देने वाले शेयर 2022-23 को देखना होगा. कुछ कंपनी 1 वर्ष में 2 बार भी डिविडेंड देती है.

डिविडेंड किसी एक शेयर पर नहीं मिलता बल्कि प्रतेक शेयर पर मिलता है. Example – 2012-13 में इनफ़ोसिस ने प्रतेक शेयर पर 42 रूपए डिविडेंड दिया था. कुछ कंपनी एक वर्ष में 2 बार डिविडेंड देती है और कुछ कंपनी एक बार भी डिविडेंड नहीं देती है. कुछ ऐसी कंपनी है इसलिए डिविडेंड नहीं देती है जब उनको किसी नय प्रोजेक्ट में पैसा लगाना होता है.

टाटा के शेयर कैसे खरीदें

कुछ अच्छी कंपनिया मुनाफा ना होने पर भी डिविडेंड देती है. वह अपने पास पड़े नकद में से दे देती है. जब कंपनी अपने शेयरहोल्डरों को डिविडेंड देती है तो ऐसे में शेयरहोल्डरों को काफी भरोसा हो जाता है. सबसे ज्यादा डिविडेंड देने वाले शेयर 2022-23 में कौनसे है.

सबसे ज्यादा डिविडेंड देने वाले शेयर 2023-24 में कौनसे है

ऐसे बहुत से शेयर है जो अपने शेयरहोल्डरों को काफी अच्छा डिविडेंड देते है. निचे ऐसे ही कई बेहतर कंपनी के बारे में बताया है. Dividend Stock: शेयर बाजार में पैसा निवेश करके मुनाफा तो कमा लेते है लेकिन इसके साथ-साथ बहुत सी कंपनियां बोनस और डिविडेंड जैसे कई गिफ्ट देती है.

यदि आप भी मेरे बताये गय शेयर में निवेश कर चुके है तो यह खबर आपके लिए बेहतर साबित होगी. Dividend Dene Wale Share List, Sabse Jyada Dividend Dene Wale Share 2023

भविष्य में बढ़ने वाले शेयर 2030
  • Exxon Mobil Corp.
  •  Verizon Communications Inc.
  • Enbridge Inc.
  • VF Corp.
  • ITC Ltd
  • Intel Corp
  • Unilever PLC (UL)
  • 3M Co
  • Tci Express Ltd
  • Crisil
  • Kewal Kiran Clothing Limited
  • Allsec Technologies
  • Procter & Gamble Hygiene & Health Care
Sabse Jyada Dividend Dene Wale Share
सबसे ज्यादा डिविडेंड देने वाले शेयर

डिविडेंड से जुडी हुई जरुरी बातें क्या है?

  • कंपनी की तरफ से मिलने वाले लाभांश को डिविडेंड यील्ड कहते है.
  • ऐसा कोई नियम नहीं है कंपनी अपने फैसले से डिविडेंड देती है. ऐसी काफी पब्लिक सेक्टर की कंपनीयां है जो अपने शेयरहोल्डरको डिविडेंड देती है.
  • बहुत सी प्राइवेट कंपनीया भी डिविडेंड यील्ड देती है.
  • कंपनी हमें प्रतेक 3 महीने के बाद नतीजे  देखकर डिविडेंड देती है. कुछ कंपनियां वर्ष के आखिर के प्रतेक 3 महीने में एक बार देती है, जिसको हम फाइनल डिविडेंड बोलते है.
  • कंपनी अपने हिसाब से डिविडेंड देती है इसकी फ़िक्र ना करें की वह कब मिलेगा, कितना मिलेगा, कितनी बार मिलेगा. बहुत से ऐसी कंपनीयां है जो वर्ष में एक बार या 2 – 3 बार भी दे देती है.
  • जब कंपनी डिविडेंड देगी तो वह पैसे आपके अकाउंट मे या फिर एडिशनल स्टॉक में रिइन्वेस्टमेंट हो जायेंगे.
  • डिविडेंड किन लोगों को मिलता है? डिविडेंड उन्ही शेयरहोल्डर्स को मिलता है जिन्होंने एक्स – शेयरों के अलावा म्युचुअल फंड और एक्सचेंज ट्रेडेड फंड में निवेश करने वालों को डिविडेंड मिलता है.
  • कुछ कंपनिया ऐसी होती है जो अपने net profit में से डिविडेंड ना देकर वह अपने रिटेन्ड अर्निंग्स में रख लेती है जिससे वह ग्रोथ में लगाती है.
  • डिविडेंड का रिकॉर्ड डेट और एक्स डेट होता है. एक्स डेट उस तारीख को बोलते है जब डिविडेंड एलिजिबिलिटी एक्सपायर होने वाली हो. Example किसी कंपनी ने 15 अप्रैल एक्स डेट फिक्स किया है तो जो भी उस दिन के बाद स्टॉक खरीदेगा तो उसे डिविडेंड नहीं मिलेगा.
  • रिकॉर्ड डेट जो एक प्रकार से कटऑफ डेट होता है. कंपनी तारिख तय करती है और इसमें यह देखा जाता है की वह कौनसा शेयरहोल्डर डिविडेंड पाने के योग्य है. मतलब की इसमें देखा जाता है की आप कितने समय से कंपनी का स्टॉक को होल्ड किये हुए है.
निष्कर्ष 

आज के इस लेख में मैंने आपको Dividend Dene Wale Share List, सबसे ज्यादा डिविडेंड देने वाले शेयर 2022 , 2023 के बारे में बताया है. यदि आपको इस लेख से सम्बंधित कोई जानकारी चाहिए तो आप हमें कमेंट के जरिये पूछ सकते है. हम आपके सवाल का जवाव देने की पूरी कोशिश करेंगे.

Sharing Is Caring:

Leave a comment