Nblik app क्या है?
What is nblik app in hindi – इन्टरनेट पर बहुत सी ऐसी वेबसाइट है जो nblik app की तरह काम करती है जैसे की Quora app इससे कई फायदे है आपकी वेबसाइट पर traffic ला सकते है, लोगों को अपनी knowldge के बारे में बता सकते है. लोगों के पूछे गय सवाल का जवाव दे सकते है और बापस में quora और nablik app आपको पैसे भी देते है.
यह nblik app भारत का app है जो लगभग 3 मई 2021 में लांच हुआ था. इसके users भी बहुत तेजी से बढ़ रहे है इसका उपयोग 4 भाषाओँ में किया जाता है Hindi, English, Bengali और Telugu आदि. account बनाने के लिए इस link www.nblik.com पर क्लिक करें.
Nblik App से पैसे कैसे कमाए | How to Earn Money from Nblik App
यह nblik app पैसे कमाने का अच्छा रास्ता है जिसे कोई भी पैसा कामा सकता है लेकिन आपको इस पर कुछ काम भी करना होगा. आपको इस पर अच्छा-अच्छा artical/post डालना होगा. पोस्ट को आप कितना भी लम्बा लिख सकते है.
अगर आपके पास कोई knowledge है तो उसे लोगों के साथ इस प्लेटफार्म के द्वारा share कर सकते है जिससे आपके दवारा उन्हें कुछ सिखने में मदद मिलेगी. (What is Nblik App in Hindi)
Facebook से घर बैठे लाखों रूपए कैसे कमाए
Nblik App में कितने लाइक होने पर पैसे मिलते है
आपको अपने acount को अच्छे से तैयार करना होगा. आपको अपने niche के हिसाब से post को डालना है अपने account पर प्रतेक दिन एक post डालनी है जिससे आपके followers, like और comment बहुत तेजी से बढेंगे. इसी प्रकार आपको nblik app से पैसे मिलेंगे. आपको इन सभी के numbers को जोड़ कर पैसा मिलते है –
- कितना shares हुए
- कितने followers हुए
- कितने comment हुए
- कितने likes हुए
- कितने views हुए
- आपका स्क्रीन time
- Discussions में Participation
Nblik App से पैसे कैसे निकाले
अगर आपके account में पैसे show होने लगे है और आप उन पैसो को निकालना चाहते है तो सबसे पहले आपको अपने nblik account में अपनी UPI id को add करना होगा. इसके बाद आप एक बार क्लिक करते ही पैसे आपके bank account में पहुच जाएँगे. इस तरह से-
- Payment>> Withdraw>> Amount>> Confirm
Withdrwal UPI क्या है
ऐसे बहुत से लोग है जो UPI id को नहीं जानते है लेकिन जो लोग Goolge Pay और Phone Pay का उपयोग करते है शायद उन लोगों को पता होगा की UPI id क्या होती है. अब हम आपको बतायंगे की nblik app में withdrwal UPI क्या है और इस app में इसका क्या उपयोग होता है.
Withdrwal UPI में क्या डालें
जब भी आप इस nblik app को login करके पूरी तरह से इसे तैयार करते है फिर इसके बाद आपको like, comment और share करने से जो भी earning होती है उसे आपको अपने account में डालने के लिए UPI id की जरूरत होती है.
इस app में Pyment वाले आप्शन पर जाकर अपनी Google Pay या फिर Phone Pay की UPI id को add कर दें. इसके बाद आपकी जो भी कमाई होगी. उसे आप आसानी से एक क्लिक में withdraw कर सकते है.
स्टॉक मार्किट से लाखों कैसे कमाए
Nblik App कैसे काम करता है
जो भी आपने पिछले 24 घंटे में nblik app में गतिविधियों की है उन्ही गतिविधियों के आधार पर आपके account में आपकी earning AI सिस्टम के द्वारा अपडेट होती है. अब आपको पता चल चूका होगा की nblik app कैसे काम करता है.
Nblik App में account कैसे बनाये
दोस्तों अप हम आपको बताएँगे की nblik app में account कैसे बनाये. आप हमें step by step फॉलो करें. या फिर आप डायरेक्ट google से भी sign up कर सकते है. (What is Nblik App in Hindi)
- Nblik.com पर जाएँ
- Language को चुने
- Get started पर क्लिक
- Sign up
- Email address
- Username
- First Name – Last Name
- Password – Confirm Password
- Your Bio
- Communities Follow 5
आपको किसी 5 Communities को Follow करना होगा. अब आपका account open हो गया है इसके बाद आप अपने profile में जाकर उसे edit करें. जिसमे आपको कुछ information भारनी है तभी आपका account पूरी तरह से तैयार होगा. (What is Nblik App in Hindi 2021)
इन 7 steps को फॉलो करें
- First name
- Last name
- Date of birth
- Gender
- Phone number
- Withdrawal UPI/ PayPal/Google Pay/ Phone Pay
- Full bio
भाई आपने जो जानकारी बताइए मैं पूरा अच्छी तरीके से समझ गया है काफी अच्छी जानकारी आपने इस पोस्ट में बताइए
भाई आपने जो जानकारी बताइए मैं पूरा अच्छी तरीके से समझ गया है काफी अच्छी जानकारी आपने इस पोस्ट में बताइए.