अमेरिका शेयर मार्केट | US Market Kya Hai

दोस्तों जिस प्रकार भारत में एक Stock Market है और यहां पर लोग निवेश करके लाभ कमाते हैं उसी प्रकार US में भी काफी बड़ा Stock Market है लेकिन कई लोग आज भी नहीं जानते हैं कि अमेरिका शेयर मार्केट , US Market Kya Hai और यह कैसे काम करती है?

हालांकि यह भी कुछ हद तक भारतीय शेयर बाजार जैसे ही काम करती है परंतु इसके कई नियम अलग भी हैं जो कि आज के इस लेख में हम जानने वाले हैं। आज के इस लेख में हम जानेंगे की अमेरिका शेयर मार्केट , US Market Kya Hai और स्टॉक में कैसे इन्वेस्ट करें? साथही हम US शेयर मार्केट से संबंधित जानकारियां प्राप्त करेंगे। तो आइए बिना देरी किए लेखक को शुरू करते हैं।

US Market क्या है?

US Market को US में Wall Street बुलाया जाता है। इसे US का शेयर मार्केट कहते हैं। यहां पर भी कंपनियों के शेयरों की खरीद बिक्री की जाती है। और लोग शेरों की खरीद बिक्री करके अधिक से अधिक मुनाफा कमाते हैं। US शेयर मार्केट में कई बड़ी-बड़ी कंपनियां जैसे –नेटफ्लिक्स, ऐमेज़ॉन इत्यादि की शेयर प्राइस भी खरीदे जा सकते हैं।

US शेयर मार्केट की शुरुआत 17 मई 1792 को हुई थी। उस समय इसे न्यूयॉर्क स्टॉक एक्सचेंज कहा जाता था। इसकी खोज तो 17 मई को हुई थी। परंतु आधिकारिक रूप से इसकी शुरुआत 8 मार्च 1817 को हुई और उस समय यहां पर सबसे पहला स्टॉक एक्सचेंज न्यूयॉर्क स्टॉक एंड एक्सचेंज बोर्ड था।

इस स्टॉक एक्सचेंज में भी US फाइनेंशियल, सिक्योरिटीज, कमोडिटी, डेरिवेटिव्स और कुछ अन्य फाइनेंशियल इंस्ट्रूमेंट्स का कारोबार किया जाता है। US Market में भी कंपनियां पहले स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्टेड होती हैं और वे IPO जारी करके ही शेयर बाजार में कदम रखती हैं। और इन्वेस्टर्स शेयर बाजार में निवेश करके लाभ कमाते हैं।

Nifty कैसे काम करता है

US Market में स्टॉक एक्सचेंज के नाम

जिस प्रकार भारत में कई प्रकार के स्टॉक एक्सचेंज उपलब्ध है जहां से हम शहरों में निवेश करते हैं उसी प्रकार अमेरिका में भी कुल 13 स्टॉक एक्सचेंज है। इनमें से इंटरकॉन्टिनेंटल एक्सचेंज न्यूयॉर्क इनकॉरपोरेशन नैस्डेक इनकॉरपोरेशन और सीबीओई ग्लोबल मार्केट 12 एक्सचेंज चलाते हैं। और यह आई ई एक्स ग्रुप देश में एकमात्र स्वतंत्र एक्सचेंज चलाता है।

जिस प्रकार भारत में दो मुख्य एक स्टॉक एक्सचेंज एनएसई और बीएसई है उसी प्रकार अमेरिका में दो प्रमुख स्टॉक एक्सचेंज हैं जिनमें न्यूयॉर्क स्टॉक एक्सचेंज और नैस्डैक शामिल है। तो हम यहां पर आपको कुल 12 स्टॉक एक्सचेंज के नाम बता रहे हैं।

  • NASDAQ Global Select
  • New York Stock Exchange
  • NYSE Arca
  • CBOE EDGX Exchange
  • CBOE BATS BZX
  • IEX
  • CBOE BATS BYX
  • CBOE EDGA Exchange
  • NYSE National
  • NASDAQ OMX BX
  • NASDAQ OMX PSX
  • NYSE Chicago
  • NYSE American
US Market Kya Hai
अमेरिका शेयर मार्केट | US Market Kya Hai

US Stock Market टाइमिंग क्या है?

US Market Kya Hai – US स्टॉक एक्सचेंज मार्केट की टाइमिंग भी सुबह 9:30 बजे से शाम के 4:00 बजे तक है। और भारत में भी स्टॉक में ट्रेड करने की टाइमिंग यही निश्चित की गई है। परंतु अगर हम भारत के हिसाब से युवक की टाइमिंग देखे तो यह शाम के 7:00 बजे से लेकर रात के 1:30 बजे तक होगी।

जी हां दोस्तों, अगर आप भारत में बैठ कर युवा Stock Market में इन्वेस्ट करना चाहते हैं तो आपको शाम के 7:00 बजे से लेकर रात के 1:30 बजे तक इन्वेस्ट कर सकते हैं।

US शेयर मार्केट इंडेक्स कौन-कौन से हैं?

आइए अब हम आपको USStock Market इंडेक्स के बारे में भी जानकारी दे देते हैं। जैसे कि या भारत में आपको दो मार्केट इंडेक्स निफ्टी और सेंसेक्स देखने को मिलता है। तो उसी प्रकार यहां पर भी मुख्य रूप से 5 स्टॉक एक्सचेंज को ज्यादा महत्व दिया जाता है।

What is Nifty And Sensex in Hindi

S&p 500

S&p 500USStock Market का सबसे बड़ा स्टॉक एक्सचेंज है। इस का फुल फॉर्म स्टैंडर्ड एंड पुअर 500 इंडेक्स है। इस स्टॉक में US की 500 टॉप कंपनियां शामिल है जिससे उनके मार्केट केपीटलाइजेशन के आधार पर चुना जाता है। इसके अलावा कंपनियों में लिक्विडिटी पब्लिक सेक्टर क्लासिफिकेशन फाइनेंशियल एबिलिटी एंड ट्रेडिंग हिस्ट्री को भी देखा जाता है।

S&p 500 इंडेक्स मार्केट का कुल मूल्य का लगभग 80% प्रतिनिधित्व करता है और यह संदेश देता है कि कौन से स्टॉक्स बाजार में अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। S&p 500 इंडेक्स Market Weight Index है, जिससे कैपिटल आई जेशन वेटेड इंडेक्स भी कहा जाता है।

The Dow Jones Industrial Average

Dow Jones Industrial Averageको Price Weighted Index कहां जाता है। इसे हम DJIA के नाम से भी जानते हैं। इंडेक्स USStock Market इंडेक्स के सबसे पुराने इंडेक्स में से एक है। इसमें USAStock Market की 30 सबसे बड़ी कंपनियां शामिल की जाती है।

डीजे आइए पूरे USStock Market के मूल्य का एक चौथाई हिस्सा का प्रतिनिधित्व करता है। लेकिन गांव में 1% परिवर्तन को एक निश्चित संकेत के रूप में नहीं समझा जाना चाहिए कि पूरे बाजार में एक ही प्रतिशत की गिरावट आई है।

इस इंडेक्स को प्राइस वेटेड इंडेक्स इसलिए कहा जाता है क्योंकि यह कंपनियों के शेयरों की प्राइस के हिसाब से उन्हें महत्व देता है। जिसका प्राइस रेट ज्यादा होता है उसे अधिक महत्व दिया जाता है।

The Nasdaq Composite Index

द नैस्डेक US Market का एक स्टॉक एक्सचेंज भी है और साथ ही यह इंडेक्स भी है। यह Market Capitalization Weighted Index है इसमें कुछ ऐसी कंपनियां शामिल है जो US Market में स्थित नहीं है। इसमें सॉफ्टवेयर, बायोटेक, सेमीकंडक्टर्स और कुछ टेक्निकल मार्केट में कई क्षेत्र शामिल है।

यह इंडेक्स इंडस्ट्रीज शेरों के अपने बड़े हिस्से के लिए जाना जाता है लेकिन इसमें कुछ अन्य इंटेक्स की भी सिक्योरिटीज शामिल हैं।

नैस्डेक कंपोजिट इंडेक्स में s&pऔर डॉव जोंस की तुलना में कम मार्केट कैपिटल आई जेशन वाली कंपनियां शामिल होती है।

The Wilshire 5000

Wilshire5000 को TotalStock Market इंडेक्स या टोटल मार्केट इंडेक्स भी कहा जाता है क्योंकि इसमें से US Market में आने वाली सभी पब्लिक कंपनी शामिल होती है। जिनके पास आसानी से मूल्य डाटा उपलब्ध होता है। यह इंडेक्स US Market में s&p 500 इंडेक्स की तुलना में कम लोकप्रिय है।

US स्टॉक में कैसे इन्वेस्ट करें?

  • यदि आप भारत में रहकर ही US Market में इन्वेस्ट करना चाहते हैं तो आपको सबसे पहले अपने लिए एक अच्छा ब्रोकर चुनना होगा जिसके माध्यम से आप US कंपनी के शेयरों की खरीद बिक्री कर पाए।
  • ऐसे तो USStock Market में निवेश करने के लिए कई सारे ऑनलाइन प्लेटफॉर्म उपलब्ध है लेकिन Grow App और INDMoneyUS स्टॉक में निवेश करने के लिए ज्यादा विश्वसनीय ब्रोकर्स है।
  • आपको GROW में सबसे पहले अपना एक डीमैट अकाउंट ओपन करना होगा और आप आसानी से US स्टॉक में भी इन्वेस्ट कर पाएंगे और अपने मनपसंद कंपनी जैसे नेटफ्लिक्स एंड अमेजॉन के शेयरों को खरीद सकते हैं।
  • INDMoney के माध्यम से भी आप US स्टॉक में पैसे इन्वेस्ट कर सकते हैं पुलिस टॉप इसमें भी आपको सबसे पहले डिमैट अकाउंट ओपन करना होगा और कुछ फॉर्मेलिटीज पूरी करनी होंगी। उसके बाद आप युवा से स्टॉक में निवेश कर पाएंगे।
भविष्य में बढ़ने वाले शेयर 2024 

लोगों के द्वारा पूछे गय सवाल

US शेयर मार्केट किसे कहते हैं?

अमेरिका शेयर मार्केट, US Market Kya Hai – US शेयर मार्केट भी भारतीय शेयर मार्केट की तरह ही होता है जहां पर शेयरों की खरीद एवं बिक्री होती है। इसके विस्तार पूर्वक जानकारी हमने इस लेख में बताइए है।

इज इंडियन एंड यूएस स्टॉक मार्केट सेम?

US Market और इंडियन मार्केट बिल्कुल एक जैसे ही है लेकिन इसमें कुछ बदलाव है। जैसे कि भारतीय शेयर बाजार में हमें एक शेर ही खरीदने पड़ते हैं लेकिन US Stock Market में हम किसी एक शेयर का दसवां हिस्सा भी खरीद सकते हैं।

क्या मैं भारत में US स्टॉक खरीद सकता हूं?

जी हां आप भारत में ग्रोअप और एंड मनी के माध्यम से US स्टॉक खरीद सकते हैं।

निष्कर्ष

आज के इस लेख में हमने जाना कि USA Market Kya hai? साथ ही हमने अभी जाना कि US शेयर मार्केट में निवेश कैसे करते हैं? उम्मीद है कि इस लेख के माध्यम से आपको USStock Market के बारे में सभी जानकारियां मिल पाए होंगे। यदि आप इस विषय से संबंधित कुछ अन्य जानकारियां पाना चाहते हैं तो हमें कमेंट करके जरूर बताएं।

Sharing Is Caring:

Leave a comment