भविष्य में बढ़ने वाले शेयर 2024 – 25 | किस कंपनी के शेयर खरीदे today

शेयर बाजार क्या है?

शेयर बाजार वह जगह है जहाँ कंपनियों के शेयर खरीदे और बेचे जाते हैं। इसे आम भाषा में स्टॉक मार्केट भी कहा जाता है। जब कोई कंपनी सार्वजनिक हो जाती है, तो वह अपने शेयरों को जनता के लिए उपलब्ध कराती है, ताकि लोग उन शेयरों को खरीद सकें और कंपनी में हिस्सेदारी प्राप्त कर सकें।

शेयर बाजार में निवेश करना एक ऐसा तरीका है जिसके माध्यम से लोग अपने धन को बढ़ाने की कोशिश करते हैं। लेकिन, इसमें जोखिम भी होता है, क्योंकि शेयरों की कीमतें बाजार की स्थिति, कंपनी की परफॉर्मेंस, और अन्य आर्थिक कारकों के आधार पर ऊपर-नीचे होती रहती हैं।

भारत में प्रमुख शेयर बाजारों में बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) शामिल हैं। इन बाजारों में व्यापार करने के लिए, आपको एक डीमैट अकाउंट की आवश्यकता होती है, जिसके माध्यम से आप शेयर खरीद सकते हैं और बेच सकते हैं।

शेयर बाजार को समझना और उसमें निवेश करने से पहले सही जानकारी हासिल करना आवश्यक है, ताकि आप समझदारी से निवेश कर सकें और संभावित जोखिमों को कम कर सकें।

आज के इस लेख में हमने आपको बताया है की भविष्य में बढ़ने वाले शेयर 2024, Bhavishy Me Badhane Wale Share के बारे में बताया है. इस लेख में आपको काफी कुछ सिखने को मिलेगा. आपको ऐसे शेयर में निवेश करना है जिस शेयर की वैल्यू बढ़े.

यदि शेयर की वैल्यू नहीं बढ़ेगी तो आपको कमाई भी नहीं होगी. आपको ऐसे शेयर को खोजना होगा जो भविष्य में ग्रो करे. जब भी आप ऐसे शेयर को चुनना सिख जाते है तभी आप शेयर मार्किट के एक्सपर्ट बनेंगे.

जैसा की आपको पता है की शेयर मार्किट में अधिक पैसा है और बहुत से लोग इससे पैसा कमाते और गंवाते भी है. यदि आप शेयर मार्किट से अधिक पैसा कमाना चाहते है तो इस मार्केट के बारे में अधिक जानकारी भी होनी चाहिए.

सबसे सस्ता शेयर किस कंपनी का है 2023

जब आपको स्टॉक मार्किट के बारे में थोड़ी जानकारी हो जाए तब इसमें पैसा निवेश करने के बारे में सोचे. यदि आप एक बार शेयर मार्किट के बारे में अच्छे से सीख गए तो आप हमेशा पैसे कमाते रहोगे. भविष्य में बढ़ने वाले शेयर 2024

Bhavishy Me Badhane Wale Share 2024

शेयर मार्किट में पैसे कमाना इतना आसान नहीं है ये काफी मुश्किल है. लेकिन इसे सिखने के बाद कोई कठिनाई नहीं होगी. इस मार्किट में जितना अधिक अनुभव होगा उतना ही अच्छा मुनाफा कमा सकते है. मार्किट से पैसे कमाने से पहले जाने की शेयर मार्किट किसे कहते है?

भारत की सबसे भरोसेमंद ट्रेडिंग कंपनी कौनसी है? कहने का यह मतलब है की आप जिस कंपनी में निवेश करना चाहते है वह सुरक्षित होनी चाहिए. निवेश करने से पहले कंपनी के बारे में ऐसी बहुत सी चीजें देखनी होती है.

गूगल के शेयर कैसे खरीदें 2023

कंपनी के सभी फंडामेंटल को देखते हुए आप इसमें आखं बंद करके भरोसा कर सकते है. इसके बाद में आप 10, 15 या 20 वर्ष के लिए भी पैसे निवेश कर सकते है. हमने आपको भविष्य में बढ़ने वाले शेयर 2024 के बारे में पूरी जानकारी दी है.

Top 10 Trading Apps in India

App NameICICI
Annual ChargeFree
Account Open LinkRegistration

ICICI Direct trading कंपनी है जो ICICI Bank का है. इस कंपनी पर बहुत से लोग भरोसा करते है. भारत में जितने निवेशक निवेश करते है उनमे से 88% लोग ICICI Direct पर अपना ट्रेडिंग अकाउंट बनाये हुए है.

यदि आप प्रतेक दिन ट्रेडिंग करते है तो आपको Annual Maintenance Contract free होगा. ICICI Direct मे आप 100 या 200 रूपए से ट्रेडिंग सुरु कर सकते है.

भविष्य में बढ़ने वाले शेयर 2024

मैं आपको बता दूँ की भारत में कुल 108 Unicorns है. जिनमे IPO लेने वाली कंपनीयों में लाखों निवेशक अपना पैसा निवेश करते है. इनमे 44 Unicorns का जन्म 2021 में हुआ और 21 Unicorns का जन्म 2022

आप खुद अंदाजा लगाए की आने वाले समय में बहुत से Unicorns बनेंगे और ये सभी कंपनी बढ़ेगी. 2 वर्ष पहले से ही हजारों ने स्टार्टअप शुरू किया है जो निवेशकों के लिए काफी बेहतर खबर है.

इसलिए स्टॉक मार्किट में निवेशकों को अधिक सुविधाए मिलेंगी. मार्किट में पैसा निवेश करने का इससे अच्छा मौका क्या हो सकता है. यदि आप स्टॉक मार्किट से अच्छा पैसा कमाना चाहते है तो उसके लिए थोड़ा सिखना होगा.

इसके बाद में आपको किसी भी कंपनी के शेयर को खरीदने से पहले 2 बातें याद रखनी होगी.

  1. कितने समय के लिए निवेश करोगे. (कम समय या लम्बे समय)
  2. Panny stock में निवेश या महंगे स्टॉक में निवेश करोगे.

यदि आप लम्बे समय के लिए निवेश करते है तो panny stock काफी अच्छा return देते है. वही दूसरे लोग कम समय के लिए इन स्टॉक में निवेश कर देते है जिससे उनको नुक्सान होता है. यदि आप लम्बे समय के लिए महंगे शेयर को खरीदते है तो इन शेयर में भी अच्छा return मिल जाता है.

भविष्य में बढ़ने वाले शेयर 2024, 2025, 2030

लगभग सभी कंपनी IPO में सस्ते और महंगे शेयर लिस्ट करती है. ऐसा इसलिए होता है जिससे public अपने हिसाब से सस्ते और महंगे दोनों शेयर को खरीद सके. IPO का मतलब पब्लिक को फायदा देना होता है, पब्लिक भी कंपनी में अपने पैसे निवेश करें.

जब भी कंपनी को जितना मुनाफा होगा तो आपको भी अच्छा मुनाफा मिलेगा, जिस तरह से म्यूच्यूअल फण्ड में होता है. भविष्य में बढ़ने वाले शेयर 2024, 2025, 2030 कैसे पता करे?

भविष्य में बढ़ने वाले शेयर कैसे पता करे?

इसके लिए आपको उन चीजों के बारे में सोचे जो भविष्य अधिक उपयोग होने वाली है जिसको हम और दूसरे लोग इस्तमाल करे. जिस चीज की भविष्य मे अधिक मांग है जिसको लाखों लोग इस्तमाल करेंगे. इस प्रकार ही आप अंदाजा लगा सकते है की किस कंपनी के शेयर भविष्य में बढ़ेंगे(1)

जैसे की आप जानते है की गौतम अडानी भारत के सबसे रहिस लोगों में से एक नहीं बल्कि दुनिया के रहिस लोगों में से 3 number पर आते है. Adani Enterprises Ltd. कंपनी ने 1 वर्ष में बहुत अधिक बढ़ोतरी की है. इस कंपनी के शेयर की कीमत दिसम्बर 2021 में 1709.45 रुपय और दिसम्बर 2022 में 4,050.00 रूपए तक पहुच गया. यह कंपनी दुनिया की सबसे ज्यादा मुनाफा कमाने वाली कंपनी है. इसलिए आप चाहे तो गौतम अडानी की कंपनी के शेयर खरीद सकते है.

भविष्य में बढ़ने वाले शेयर 2030
Adani GroupShare Price 2022Share Price 2023
Adani Power Ltd333.65780
Adani Ports and SEZ803.801820
Adani Wilmar Ltd684.051030
Adani Green Energy2085.034240
ACC Limited2270.154630
Adani Transmission Ltd3245.105140
Ambuja Cements Ltd515.85870

यह NSE में लिस्टेड है हमने आपक बताया है की 2024 और 2025 में किस कंपनी के शेयर की कीमत बढ़ेगी. Bhavishy Me Badhane Wale Share

Adani GroupShare Price 2024Share Price 2025
Adani Power Ltd14402670
Adani Ports and SEZ31405315
Adani Wilmar Ltd17252475
Adani Green Energy67158230
ACC Limited59707285
Adani Transmission Ltd746511425
Ambuja Cements Ltd15152280

 निष्कर्ष

आज के इस लेख में हमने आपको बताया है की भविष्य में बढ़ने वाले शेयर 2024, 2025, Bhavishy Me Badhane Wale Share के बारे में कैसे पता करे. आपको सबसे पहले उस शेयर के पिछले एक या 2 वर्ष पहले की शेयर कीमत देखो और अभी चल रह शेयर कीमत को देखे.

यदि शेयर की कीमत लगातार बढ़ रही है तो वह शेयर आपके लिए बिलकुल सही रहगा. ऐसा करने से आपको पता लग जायगा. मैं आपको हमेशा एक बात कहूँगा की बिना रिसर्च करे किसी भी शेयर को ना खरीदें.

यदि आपको इस लेख से सम्बंधित कोई सवाल है तो हमसे कमेंट करके जरुर पूछे. हम आपके सवाल का जवाव देने की पूरी कोशिश करेंगे.

Sharing Is Caring:

Leave a comment