आज के इस लेख में हमने आपको Stock Valuation Kya hai आदि के बारे में पूरी पूरी जानकारी दी है. कंपनीयों के बिज़नस और उसके asset के अनुसार हमें कंपनी के अनुमानित मूल्य पता लगता है.
उस कंपनी के पिछले 3 या 4 वर्ष के व्यापार को देखने के बाद हम आने बाले वर्षो में व्यापार कितना बढ़ सकता है, इस चीज का अनुमान लगाते है.
उस बिज़नस और एसेट के अनुसार आप कंपनी के शेयर की कीमत बढ़ने का अनुमान लगाते है. इसके बाद जब भी उस स्टॉक अच्छे कीमत में मिल रहा हो तो तब हम उस स्टॉक को खरीदेंगे. स्टॉक को खरीदने के बाद इसको होल्ड करके रखेंगे.
NPM | नेट प्रॉफिट मार्जिन क्या है
स्टॉक खरीदने के बाद भी हमें कंपनी की आर्थिक स्थति को ध्यान में रखते हुए, उसके व्यापार और एसेट पर अच्छे से ध्यान रखना होगा. इस बात को ध्यान में रखे, जब तक कंपनी का व्यापार अच्छे से चल रहा हो तब तक हमें स्टॉक को अपने पास होल्ड करके रखना होगा.
यदि हमने किसी अच्छे से बेहतर कीमत पर निवेश किया होगा तो वह हमें अच्छा return देगा. लेकिन यदि हमने किसी गलत कंपनी में पैसा निवेश किया है तो हमको अच्छा नुक्सान होगा. इसलिए हमें किसी बेहतर कंपनी को एनालिसिस करके उसमे पैसे निवेश करे.
यदि किसी भी चीज को उसके दुगनी या चौगुनी कीमत पर खरीदेंगे तो वह चीज भी हमें नुक्सान ही देगी. इसलिए बेहतर कंपनी के साथ-साथ उसकी बेहतर कीमत पर निवेश करना जरुरी है.
उदाहरण के द्वारा समझे –
Stock Valuation Kya Hai उदारहण है :
Stock Valuation Kya Hai जाने
कंपनी ABC 3 या 4 वर्ष पिछले बिज़नस और (asset) संपत्ती के अनुसार ABC का अनुमानित मूल्य 2000 cr आ रहा है.
इस कंपनी ने 20 cr शेयर को शेयर मार्किट में जारी करके रखे है.
इस हिसाब से कंपनी के 1 शेयर का अनुमानित मूल्य 100 रूपए होगा. इसके बाद जब आपको कंपनी के इस 100 रूपए के शेयर पर 35 – 40% डिस्काउंट पर मिले तब हमें इसके शेयर को अधिक मात्रा में ख़रीदेंगे.
इन शेयर को खरीदने के बाद तुरंत ना बेचकर इसे लम्बे समय तक अपने पास होल्ड करके रखे. इसके साथ-साथ आपको कंपनी की आर्थिक स्थति, बिज़नस और एसेट को देखते रहना चाहिए.
इसके बाद जब भी आपको लगे की ABC कंपनी की आर्थिक स्थति, बिज़नस और एसेट कम हो रह है, तब सभी होल्ड किये गय स्टॉक को सेल करना चाहिए. इसके बीच में कंपनी हमारे लगाय गय अनुमान कीमत से कई गुना बढ़ भी सकता है.
PE Ratio In Hindi
तभी उस शेयर को बेचकर मुनाफा कमाना चाहिए. आगे पढ़िए Stock Valuation Kya hai पूरी जानकारी है.
Stock Valuation करने के क्या तरीके है
Stock Valuation methods
- Dividend Discount Method
- PE Valuation Method
- Discount Cash Flow Method