शेयर मार्केट के फायदे और नुकसान | Share Market ke Kya Fayde

शेयर मार्केट के फायदे और नुकसान – दोस्तों क्या आप भी शेयर मार्केट में invest करने के बारे में सोच रहे हैं। अगर शेयर मार्केट को सीख कर इसमें invest किया जाए तो शेयर मार्केट पैसे कमाने का एक बहुत ही अच्छा option होता है। परंतु जिस प्रकार हर चीज के फायदे और नुकसान होते हैं उसी प्रकार से शेयर मार्केट के फायदे और नुकसान भी होते हैं, जिन्हें जाने बिना आपको कभी भी शेयर मार्केट में invest नहीं करना चाहिए।

शेयर मार्केट में लंबे समय के लिए invest करके एक अच्छा profit बनाया जा सकता है परंतु शेयर मार्केट में invest करने के लिए सही निर्णय लेना अति आवश्यक होता है। तो यदि आप भी शेयर मार्केट में invest करने के इच्छुक है तो शेयर मार्केट के फायदे और नुकसान जरूर जान ले।

शेयर बाजार में करियर कैसे बनाये

शेयर मार्केट के फायदे और नुकसान

आइये शेयर मार्केट के फायदे और नुकसान के बारे में विस्तार पूर्वक जाने :-

Share Market ke Kya Fayde

  1. invest की शुरुआत

आज के समय में भी अधिकतर लोग शेयर मार्केट में investe नहीं करते, तो ऐसे में अगर आप शेयर मार्केट में invest करने की decision लेते हैं तो आप उन 95% लोगों से अलग हो जाते हैं जो शेयर मार्केट में invest नहीं करते।

इसीलिए इस बात की chances भी बढ़ जाते हैं कि आप लंबे समय में 95% लोगों से अच्छा प्रॉफिट कमा सकते हैं, क्योंकि शेयर मार्केट एक ऐसी जगह है जहां पर बढ़िया रिटर्न कमाए जा सकते हैं।

  • लंबे समय में अच्छे रिटर्न मिलते हैं

अगर आप एनालिसिस और रिसर्च करके शेयर मार्केट में invest करते हैं तो आप लंबे समय में बाकी सभी इन्वेस्टमेंट विकल्पों जैसे gold, bank fixed, ppf इत्यादि से बेहतर रिटर्न का सकते हैं।

  • कंपनी में हिस्सेदारी मिलती है

आप जिस किसी भी कंपनी के शेयर खरीदते है उसमें आपको हिस्सेदारी भी मिल जाती है। आप जितने शेयर खरीदते हैं उसी अनुपात में उस कंपनी पर आपका मालिकना हक भी हो जाता है।

  • अपने budget के अनुसार invest

शेयर बाजार में invest करने के लिए कोई भी fix amount नहीं होता। आप जितना चाहे उतना पैसा स्टॉक मार्केट में invest कर सकते हैं। इसी प्रकार से अधिकतम पैसा लगाने की भी कोई सीमा नहीं है। आप अपनी सहूलियत के अनुसार शेयर मार्केट में invest कर सकते हैं।

  • Dividend या  bonus मिलता है

जब भी आप किसी कंपनी में invest करते हैं तो आप उसके हिस्सेदार भी बन जाते हैं। अच्छी कंपनियां अपने इन्वेस्टर को समय-समय पर अपने बेनिफिट में से बोनस या डिविडेंड देती रहती है। यह उन्हीं लोगों को मिलता है जिन्होंने उस कंपनी के shares में invest किया हो।

शेयर मार्केट समझे
  • High liquidity रहती है

शेयर मार्केट में किया गया invest हाई लिक्विडिटी देता है। शेयर मार्केट में आप मिनटों में ही share को खरीद सकते हैं या बेच सकते हैं यानी की आप अपने पैसों को आसानी से निकाल सकते हैं।

बहुत सारे ऐसे भी invest विकल्प होते हैं जिनमें आपका पैसा लॉक हो जाता है और उसे आप एक निश्चित समय अवधि के बाद ही निकाल सकते हैं, परंतु शेयर मार्केट में ऐसी कोई समस्या नहीं है।

  • Voting का अधिकार मिल जाता है।

यह तो आप जान ही गए है कि जब भी आप किसी कंपनी के शेयर खरीदते हैं तो उसमें आपको ownership भी मिलती है। इसके अलावा आपको voting करने का भी अधिकार मिल जाता है जिससे कि आप कंपनी के decision में अपना वोट भी दे सकते हैं।

  • Safe investment

जब कोई व्यक्ति कहीं भी अपना पैसा invest करता है तो वह सबसे पहले यह ensure करता है कि उसका पैसा safe है या नहीं। शेयर मार्केट सेबी के under आता है। Sebi भारत में financial market को regulate करता है और investको के हित में नियम बनाते हैं। कहने का मतलब यह है कि शेयर मार्केट में invest करना safe है।

  • Inflation से सुरक्षा

इन्फ्लेशन एक ऐसी दीमक होती है जो समय के अनुसार पैसों की वैल्यू को भी कम कर देती है। जो चीज आज आप आज 100 रुपए मे खरीद पाते हैं। वह 5 साल में उस कीमत पर नहीं खरीद पाएंगे। इसी को inflation कहते है, परंतु शेयर मार्केट में लगाया गया पैसा आपको लंबे समय की अवधि में अच्छा रिटर्न दे जाता है।

शेयर मार्केट के नुकसान

शेयर मार्केट के फायदे तो आपने जान लिए है। इसके साथ नुकसान जानना भी जरूरी होता है ताकि जब भी आप invest करें तो आप जागरूक होकर ही invest करें। शेयर मार्केट के नुकसान निम्न है :-

  1. Stability कम होती हैं

शेयर मार्केट में बहुत जल्दी-जल्दी fluctuation होती है। यह स्थिर नहीं होती। इसमें शेयर के प्राइस लगातार उपर नीचे होते रहते हैं। मार्केट में होने वाली हलचल से शेयर मार्केट भी effect होता है। यदि आप एक trader बनना चाहते हैं तो इसकी volatility के कारण आपको काफी नुकसान भी उठाना पड़ सकता है।

  • High risk रहता है

मार्केट में बहुत high volatility होती है। इसके कारण risk भी बड़ा होता है। यदि आप बिना analysis और रिसर्च के शेयर मार्केट में invest करते हैं तो जोखिम की मात्रा और अधिक बढ़ जाती है। वहीं अगर आप quality stock में invest करते हैं तो लंबे समय के लिए invest आपका risk काफी कम हो जाता है और अच्छा रिटर्न प्राप्त करने की संभावनाएं बढ़ जाती है। हालांकि एक trader लगातार high risk का सामना कर सकते हैं।

  • Emotionally weak होना जरूरी है

शेयर मार्केट में कभी भी emotions को साथ में रखकर ट्रेड नहीं किया जा सकता और नए investक या trader अक्सर भावनाओं में बहकर निर्णय लेते हैं जिससे वह अपना नुकसान कर बैठते हैं। यदि वह अपने emotions पर control रख ले तो वह शेयर मार्केट से आसानी से पैसा कमा सकते हैं।

  • कोई fix return नही होता

शेयर बाजार में रिटर्न फिक्स नहीं होती। आप शेयर मार्केट से कितना रिटर्न ले पता है यह आपकी skills पर निर्भर करता है।

  • Brokerage

जब भी आप शेयर मार्केट में ट्रेडिंग करते हैं तो उसमें से आपको ब्रोकरेज का भुगतान stock broker को करना होता है। यदि आप एक intraday trader है और ओवर ट्रेडिंग करते हैं तो आप कहीं ना कहीं बहुत पैसा brokerage दे देता है। यह भी आपके नुकसान में ही शामिल होता है इसीलिए आप हमेशा सोच समझ कर ट्रेडिंग करें।

  • नये trader short term trading से बचे

नए investक स्टॉक मार्केट में जल्दी पैसा कमाने के चक्कर में short term trading करते हैं जो काफी risky होती है। इसमें नुकसान की संभावना भी बहुत अधिक होती है तो यदि आप शॉर्ट टर्म ट्रेडिंग करना चाहते हैं तो इसे बिना रिसर्च किये और बिना सीखे बिल्कुल भी ना करें। नहीं तो आप अपनी पूरी capital गवा सकते हैं।

1 लाख कमाने की टिप्स | Share Market Books in Hindi

निष्कर्ष

दोस्तों, आपने इस लेख के माध्यम से शेयर मार्केट के फायदे और नुकसान के बारे में जाना है। हम उम्मीद करते हैं कि यदि आप शेयर मार्केट में invest करना चाहते हैं तो इस लेख को पढ़ने के बाद आप को काफी जानकारी हासिल हो गई होगी और आप invest करने से पहले इन सब बातों का जरूर ध्यान रखेंगे।

इस article को शेयर करें और अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाएं ताकि वह भी शेयर मार्केट में invest करने से पहले जागरूक व सावधान रहें। इस लेख से संबंधित यदि कोई भी प्रश्न आपके मन में है या आप हमें कोई सुझाव देना चाहते हैं, तो हमें नीचे कमेंट करके बताएं।

शेयर मार्केट में नुकसान कब होता है?

जब आप बिना रिसर्च किये, बिना शेयर मार्केट सीखे, दूसरों के टिप्स पर शेयर खरीदते हैं तो आपको नुकसान होने के चांसेस बढ़ जाते हैं।

शेयर मार्केट में एक दिन में कितना नुकसान हो सकता है?

यह आपकी skills पर depend करता है कि आप एक दिन में कितना प्रॉफिट या कितना नुकसान उठाते हैं।

शेयर मार्केट के फायदे और नुकसान क्या है?

शेयर मार्केट के फायदे और नुकसान के बारे में जानने के लिए आप ऊपर दिए गए आर्टिकल को पढ़ें।

Sharing Is Caring:

Leave a comment