प्राइवेट सेक्टर में नौकरी कैसे ढूंढे | ऑनलाइन Job सर्च कैसे करे

दोस्तों, आज के इस लेखे में हमने आपको बताया है की naukari kaise dhundhe, private naukari kaise dhundhe,प्राइवेट सेक्टर में नौकरी कैसे ढूंढे, इन सभी सवालों के जवाव मिलेंगे. आप मेरे बताये गय तरीको से आप एक अच्छी नौकरी प्राप्त कर सकते है.

पैसा हर किसी की जरूरत है अगर आप भी पैसा कमाना चाहते है और नौकरी नहीं मिल रही है तो इस स्थति में मैं आपको कुछ जानकारी दूंगा, जिससे आपको नौकरी ढूँढना काफी आसान काम हो जायेगा. आप लड़का हो या लड़की इसे कोई फर्क नहीं पड़ता है आज मैं आपको नौकरी को ढूँढने में मदद करने बाला हूँ.

Naukari Kaise Dhundhe| Private Naukari Kaise Dhundhe

आपको नहीं पता है की नौकरी ढूंढने के लिए बहुत से apps और websites है जिनकी मदद से अच्छी जॉब मिल जाती है. इसलिए हमने भी आपके लिए कुछ app और website के बारे में बताया है की naukari kaise dhundhe, private naukari kaise dhundhe. Kormo Jobs App क्या है?

Linkedin पर जॉब सर्च कैसे करें 

Kormo Jobs App क्या है | और Kormo Jobs App पर नौकरी कैसे ढूंढे?

यह google से दोवारा बनाया गया Kormo job app है जिसकी तुलना किसी अन्य app से नहीं कर सकते है क्योकि google के दोवारा बनाया गया कोई भी app गलत नहीं होता है. यदि आपको अपने लिए कोई जब ढूंढना है तो इस app की मदद ले सकते है.

जॉब को ढूंढने के लिए सबसे अच्छा app है. इस app की एक और खासियत है इससे आप अपने आस-पास की जॉब को ढूंढ सकते है. आप जिस तरह की जॉब करना चाहते है उस category को सेलेक्ट करे. Delivery, Shop Staff, IT/Software और भी कई तरह की नौकरी मिल जाएँगी.

स्टेप 1. सबसे पहले आपको Kormo Job App को इनस्टॉल करना होगा. अपने Phone में app इनस्टॉल करने के बाद उसे ओपन करे.

Kormo Job App

स्टेप 2. अपना अकाउंट बनाये, इसमें आपको अपनी gmail का उपयोग करना होगा.

Naukari Kaise Dhundhe|
Naukari Kaise Dhundhe| Private Naukari Kaise Dhundhe

स्टेप 3. अकाउंट बनने के बाद app खुल जायगा जिसके बाद आपको बहुत सी जॉब दिखने लगेंगी. इस में category भी देखने को मिलेंगी, आपको जिस category की जॉब चाहिए उसे सेलेक्ट करे, और apply करे.

Naukari Kaise Dhundhe
Naukari Kaise Dhundhe| Private Naukari Kaise Dhundhe

स्टेप 4. यदि आपको इस app में कोई नौकरी पसंद आती है और अप्लाई करना चाहते है तो उसके लिए जॉब को ओपन करना होगा. इतना करने के बाद जॉब से सम्बंधित सभी जानकरी आपको दिखने लगेगी. जैसे की जॉब के लिए Qualifications कितना होनी चाहिए, सैलरी और भी जानकारी मिलती है.

जॉब के लिए Apply करना है तो निचे दिए गय Strart पर click करे.

स्टेप 6. अब अपना phone number सबमिट करे, कन्फर्म करे, इसके बाद आपके उस number पर 1 OTP आएगा, जिसको उस बॉक्स में सबमिट करना है. यदि फिर कोई document मांग रहा है तो उसे अपलोड कर दें.

Naukri.com ऐप पर जॉब कैसे ढूढे?

अब हम naukari.com एप्लीकेशन के बारे में बताया है की naukari.com की मदद से हम किस तरह की जब खोज सकते है. नौकरी खोजने का सबसे बेहतरीन प्लेटफार्म है अच्छी जॉब मिलने पर अप्लाई करो. Naukari.com में कुछ ज्यादा ख़ास करना नहीं होता है.. (naukari kaise dhundhe, private naukari kaise dhundhe)

Naukari.com का उपयोग कैसे करे?

मैं आपको step by step बताया है –

  1. सबसे पहले google play स्टोर में जाकर naukari.com app को इनस्टॉल करे.
  2. App को ओपने करके उसे google या gmail की मदद से अकाउंट बनाये.
  3. इसमें phone number डाले और phone पर भेजा गया OTP को डालकर verify करे.
  4. आपके पास 2 आप्शन मिलेंगे I am a Student/have a never worked को चुने.
  5. आपके पास 2 आप्शन मिलेंगे- यदि आप काम कर रह थे या कर रह हो तो आपको I am working/have worked before को चुनना होगा.
  6. आपको अपनी Education Details को चुनना है Doctorate, Post Graduate, Normal Graduate आदि में से एक को चुनकर Next पर click करे.
  7. यदि आपके पास कोई भी स्किल्स है उसे लिखे जैसे – Sales, Marketing या फिर और कुछ हो,, इसके बाद next पर click करे.
  8. Your Work Preferences में वह अमाउंट डाले जो आप 1 साल में इतनी सैलरी में काम कर सकते हो. Next पर click करे.
  9. Resume को अपलोड करे.
  10. आपका प्रोफाइल पूरी तरह से तैयार हो गया है जिसके बाद में आपके सामने बहुत सी नौकरी दिखाना शुरू कर देगा. इसके बाद जॉब को पसंद करके तुरंत apply करे.

Apna: अपना ऐप क्या काम करता है?

Apna App क्या काम करता है, Apna App एक जॉब सर्च app है यह आपके लिए बिलकुल मुफ्त में जिससे आप किसी भी स्थान पर मन चाहें जॉब खोज सकते है. इस app का उपयोग हिंदी और अंग्रेजी दोनों में कर सकते है. इस app के जरिये अपनी पसंद की नौकरी पाना होता है. (naukari kaise dhundhe, private naukari kaise dhundhe)

(Apna App) अपना ऐप पर जॉब कैसे पाए?

अब हम बात करने बाले है की Apna App पर नौकरी कैसे पाए, किस तरह से जॉब को खोजे? यह app भी Kormo Job App की तरह ही काम करता है. इस app की मदद से आप अपने घर के आस-पास की जॉब को खोज सकते है. इतनी जानकारी के बाद अब हम जानेंगे की (Apna App) अपना ऐप पर जॉब कैसे पाए/खोज?

  1. अपने phone के google play store पर जाए और apna App सर्च करके उसे इनस्टॉल करे. आप चाहे तो इसकी apna.co वेबसाइट का उपयोग कर सकते है.
  2. App को ओपन करके उसमे अपना phone डाले.
  3. Phone number पर भेजा गया OTP को डाले.
  4. आपको अपना एक visiting card बनाना है जो की बिलकुल मुफ्त है अब हमें let’s get पर click करे.
  5. अपना नाम डाले और जॉब किस जगह करना चाहते है उस city का नाम टाइप करे.
  6. Mail/Female को सेलेक्ट करके next पर click करे.
  7. इस आप्शन में, अपने पहले कहीं जॉब किया है या नहीं! नय हो तो No को सेलेक्ट करे.
  8. अपनी एजुकेशन डिटेल्स को चुने और Next पर click करे.
  9. आप किस तरह की जॉब करना चाहते है उसे चुने जैसे की Delivery Person, Telecaller/BPO, Sales, Office help आदि में से अपने हिसाब से चुन सकते है.
  10. अब आपको अपनी प्रोफाइल के लिए एक फोटो को चुने.
  11. यदि आप contacts दे सकते है नहीं देना है तो See Job पर click करे.
  12. इसके बाद में आपको बहुत सी जॉब दिख रही होंगी.
  13. naukari kaise dhundhe, private naukari kaise dhundhe

इन्हें भी पढ़े –

Linkedin पर जॉब सर्च कैसे करें 

Passive Income Ideas with little Money

Agneepath Scheme in Hindi

Sharing Is Caring:

Leave a comment