Godaddy में DNS कैसे बदले | GoDaddy में nameserver को कैसे बदले

आपको इसमें समझाया जायगा की How to change name server in GoDaddy कर सकते है step by step.

GoDaddy में nameserver को कैसे बदले

How to change name server in GoDaddy- आपके ब्लॉग की लोडिंग स्पीड को बढाने के कई सारे तरीके है, और उनमे से एक तरीका है की Cloudflare cdn की मदद से आप अपनी वेबसाइट पर दो गुना लोडिंग स्पीड बड़ा सकते है. और साथ मर अपनी ब्लॉग/वेबसाइट को भी सुरक्षित रख सकते है. आप अपनी साईट पर फ्री क्लाउड फ्लेर सीडीएन को आसानी से सेटअप कर सकते है इसको सेटअप करने के बाद फिर आप देखेंगे की आपकी वेबसाइट की लोडिंग स्पीड अच्छे से बढ़ जाएगी.

Domain  Name Server को कब बदलते है

आपको Domain name server को  बदलने की जरूरत कब पड़ती है जब आप domain और hosting को अलग-अलग कंपनी से खरीदते है तो इस कंडीशन में आपने जिस कंपनी से डोमेन को ख़रीदा है तो उसके अकाउंट में जाकर आपकी होस्टिंग के servername को जोड़ा जाता है. जिसकी मदद से आपका यूजर आसानी से वेबसाइट पर पहुच सकता है.

Domain कैसे ख़रीदे- Godaddy

Godaddy में DNS कैसे बदले – How to Change Name Server in Godaddy

अब हम आपको इसके बारे में स्टेप-2  Godaddy me DNS Kaise Badlen?

Step 1. Go daddy Account में sign in हो-

आपको domain nameserver को बदलने के लिए godaddy account खोलना होगा जिस कंपनी से आपने अपने डोमेन को ख़रीदा है. आप sign in होने के बाद आपके सामने ही एक My Product का आप्शन दिखा रहा होगा और फिर आपको वहां पर क्लिक करना होगा.

Step 2. Manage पर क्लिक करें-

जब आप My Product आप्शन पर क्लिक करेंगे तब आपको एक DNS का आप्शन दिखेगा फिर उस पर क्लिक करना है तभी आपको Nemeservers Change का आप्शन मिल जायगा.

Step 3.Name Server के DNS पर क्लिक करे-

आपको Nameservers Change पर क्लिक करना होगा उसमे पुराने nameserver दिखाई देंगे उनको वहां से हटा कर फिर आपको नय Nameserver Add पर क्लिक करना होगा. नय दूसरे nameservers को वहां पर add करने होंगे.

Nameservers Change

इन प्रकार से आप अपने DNS (Domain Name Servers) को बदल सकते है.

यहा पर हमने आपको (How to change name server in GoDaddy) यह जानकारी दी है, यदि हमारे दोवारा दी गई जानकारी में कोई भी सवाल आपके मैन में है या फिर इससे सम्बंधित कोई अन्य जानकारी लेना चाहते हो तो आप हमें comment कर के पूछ सकते हो.

Domain Name System in Hindi & डोमेन के प्रकार के प्रकार 2021

लोगो के पूछे जाने वाले सवाल

Godaddy me dns kaise badle in hindi?

domain name server kaise change kare?

डोमेन का नाम सर्वर कैसे बदलें?

Sharing Is Caring:

Leave a comment