Domain कैसे ख़रीदे | Godaddy Se Domain Kaise Kharide

Domain कैसे ख़रीदे- पूरी जानकारी हिंदी में की किस प्रकार से हम godaddy से डोमेन  ख़रीदे step by step.

Godaddy Se Domain Kaise Kharide- जो भी नय ब्लॉगर होते है उन्हें सबसे बड़ी समस्या यही होती है की Godaddy se domain kaise kharide 2020. आज हम इसी के बारे Step by Step बताएँगे. जैसा की आप जानते है की हमारी पूरी दुनिया ऑनलाइन हो गई है इन्टरनेट का उपयोग करने वालो की जनसख्या काफी बढ़ गई है आगर आप भी अपने बिज़नेस को ऑनलाइन लाना चाहते हो तो यह आपके लिए काफी फायदेमंद है.

आज के समय में ज्यादातर सभी छोटी बड़ी कंपनियों के पास खुद की एक बिज़नेस वेबसाइट होती है इसके अलावा ब्लॉग्गिंग से भी अच्छे पैसे कमा रहे है. लेकिन अगर आप इन दोनों में से कोई भी काम करते है तो आपको उसके लिए एक domain name लेना होगा. “Domain Name क्या है” इसके बारे में हम पिछले ब्लॉग में पहले ही बिस्तार से बता चुके है आप उस आर्टिकल को पढ़ सकते है.

अगर आप कोई बिज़नेस या ब्लॉग्गिंग को सुरु करके अच्छा पैसा कमाने की सोच रहे हो तो उसके लिए आपको एक Domain Name की जरुरत पड़ेगी ताकि आप अपने बिज़नेस को इन्टरनेट पर ला सके और अपने व्यवसाय को अच्छा बढ़ा सकते हो. भारत में सबसे ज्यादा Domain Name खरीदने वाली वेबसाइट Godaddy.com है. जहाँ से आप अपनी वेबसाइट के लिए डोमेन और होस्टिंग दोनो को भी खरीद सकते है. (Domain कैसे ख़रीदे)

Godaddy में किस प्रकार के डोमेन ख़रीदे

Godaddy से आप अपनी जरुरत के अनुसार डोमेन नाम को खरीद सकते हो आपको यहाँ पर कई प्रकार के domain extension देखने को मिल जाएँगे. जिसे आप अपने खुद के बिज़नेस या वेबसाइट को आसानी से तैयार कर सकते हो. इन domain extension की लिस्ट कुछ इस प्रकार से है:

List of Domain Extensions Godaddy 2021 & Godaddy Se Domain Kaise Kharide 2021

  • .com
  • .in
  • .org
  • .store
  • .me
  • .world
  • .Asia
  • .buzz
  • .win
  • .tech
  • .digital
  • .law
  • .health
  • .global
  • .one
  • .art
  • .fashion
  • .design

List of Domain Extensions Godaddy 2021- इन सभी डोमेन की कीमत extensions के हिसाब से अलग-2 होती है और इसके प्राइस इस बात पर निर्भर करता है की आपने जिस डोमेन को चुना है वो कितने साल के लिए खरीद रहे है.

Godaddy से डोमेन कैसे ख़रीदें & Godaddy se domain kaise kharide 2020 [Step By Step]

Step 1. आपका पहला step गोडैडी (in.godaddy.com) पर जायं.

Godaddy Se Domain Kaise Kharide 2021

Step 2.

आपको step 2 में “find your perfect domain” टेक्स्ट बॉक्स में जाकर अपने पसंद का डोमेन ढूंढे(Find) फिर आपको अगला page इस तरह दिखेगा.

Step 3.

जरुरी नहीं है की जो डोमने नाम आप सर्च कर रहे हो वो availeble हो. आप अच्छे से ढूंढे जल्दवाजी ना करें. अगर आपका Domain Name Availeble है तो फिर आप Add to Cart पर क्लिक करें फिर Continue to Cart पर क्लिक करें. इसके बाद आपको कुछ ऐसा देखने को मिलेगा.

Step 4. अगर आप चाहे तो privacy protection ले सकते है तो आप उसे select करें लेकिन इसके लिए आपको अलग से चार्ज देना होगा.

अगर आप यह नहीं लेना है तो No Thanks पर टिक करें.

और आप इसी तरह से email address और hosting के लिए भी drop down menu करके No Thanks का आप्शन select कर सकते है.

फिर Continue to Cart पर क्लिक

आपको अगला page कुछ इस प्रकार दिखेगा

Step 5.

इस step में आपको बताना होगा की आप डोमेन कितने साल के लिए buy करना चहा रहे है.

इसके बाद godaddy sign in करना होगा.

अगर आपके पास अकाउंट बना हुआ नहीं है तो Create an Account आप्शन पर क्लिक करके भी नया अकाउंट बनाया जा सकते है. अगर आपके पास कोई Promo Code इससे आपको थोड़ा डिस्काउंट मिल सकता है.

Importent- ध्यान रहे की इसमें कौन-कौन से प्रोडक्ट add है क्योकि इसमें automatic प्रोडक्ट add हो जाते है इससे बचे नहीं तो आपको बहुत payment करना पढ़ सकता है.

Step 6.

इस step में आपको Payment Option Select करके payment करना होगा. Pay करने के लिए आपको बहुत सारे आप्शन दिए जाते है जैसे-

  • नेटबैंकिंग
  • डेबिट कार्ड
  • क्रेडिट कार्ड
  • Google Pay & Phone Pay
  • UPI का यूज़ भी कर सकते हो

अगर आप इन सभी steps को फॉलो कर चुके है तो आपका डोमेन रजिस्टर हो जायेगा. आप Godaddy के Account पर login करके अपना डोमेन और सभी चीजे देख सकते है. अगर आपने डोमेन नाम खरीद लिया है तो फिर इसके बाद वेब होस्टिंग की जरुरत पड़ेगी ताकि आप आपने साईट का डाटा जैसे की – आर्टिकल, इमेज, विडियो आदि को सुरक्षित और सेव करने के लिए हमें एक होस्टिंग की जरुरत होती है.

Godaddy में DNS कैसे बदले? How to Change NameServer in Godaddy 2021

लोगो के पूछे जाने वाले सवाल 

डोमेन कैसे खरीदा जाता है?

डोमेन का मतलब क्या होता है?

domain kaise kharide in hindi

फ्री में डोमेन कैसे खरीदे?

डोमेन नाम खरीदने के लिए मुझे क्या करना होगा?

godaddy से डोमेन नाम कैसे ख़रीदे?

Sharing Is Caring:

Leave a comment