WordPress vs Blogger in Hind – सबसे पहले तो हम बात करते है ब्लॉगर गूगल का प्रोडक्ट है जैसे- हम Gmail और YouTube को उपयोग करके हमें गूगल को कुछ भी पे करना नहीं होता है. ऐसे ही ब्लॉगर भी हमारे लिए बिलकुल फ्री है. अगर आप ब्लॉगर पर ब्लॉग बनाते है तो आप बिलकुल फ्री में बना सकते है.
WordPress Kya Hai in Hindi & Web Hosting Kya Hoti Hai?
अब जाने की wordpress क्या है. यह एक Content Management System है, यह एक सॉफ्टवेयर है जिसका इस्तमाल कर के अपने किसी ब्लॉग पर कंटेंट लिख सकते है,इमेज को उपलोड कर सकते है, विडियो को डाल सकते है. लेकिन बो सारा डेटा रखने के लिए हमें अलग से एक वेब होस्टिंग रखनी पड़ती है.
Web Hosting क्या होती हैं?
अब आप सोचेंगे की Web Hosting Kya Hoti Hai? इसका मतलाब यह होता है की आपकी इन्टरनेट पर एक जगह है जैसे हमें सच में हमें अपना सामान रखने के लिए एक जगह की ज़रूरत पड़ती है.उसी प्रकार हमे अपनी वेबसाइट के ब्लॉग को सुरक्षित रखने के लिए इन्टरनेट पर (Space) स्पेस की की जरुरत होती है इसे ही हम वेब होस्टिंग कहते है.
ब्लॉगर में तो यह वेब होस्टिंग फ्री होती है क्योकि गूगल हमें प्रोवाइड करते है, और WordPress एक Content Management System है. इसीलिए हमें इसके साथ वेब होस्टिंग नहीं मिलती है. और हमें किसी एक अच्छी कंपनी से वेब होस्टिंग लेते है, जिसमे हमें अच्छा Space और अच्छी स्पीड मिले.
Blogger vs WordPress में क्या बेहतर है? WordPress vs Blogger in Hindi
अब हम बात करंगे की blogger vs wordpress में क्या बेहतर है. ब्लॉगर एक फ्री प्लेटफार्म है, इसमें हमें आप्शन बहुत काम मिलते है, और जिन्हें आप बहुत ही जल्दी सिख सकते है. और अगर हम वर्डप्रेस की बात करे तो यह एक प्रोफेशनल ब्लॉग्गिंग प्लेटफार्म है जिसमे हमें बहुत सारे विकल्प मिलते है.जिसे सिखने के लिए कुछ ज्यादा नहीं मात्र 15 दिन लागेंगे. और काफी अच्छे ससे सिख सकते है और अपनी साईट को रैंक करा सकते है. “WordPress vs Blogger in Hindi“
WordPress Plugin Kya Hota Hai & WordPress Theme Kya Hai
इसके बाद जाने की theme और plugin क्या होता है. अगर आप अपनी वेबसाइट को डिजाईन करना है तो आपको कोडिंग आनी चाहिए या फिर रेडिमेंट टेम्पलेट्स बने बनाए लेआउट का उपयोग कर सकते है. ब्लॉगर में थीम्स होती तो है, लेकिन उन्हें कस्टमाइज करना उतना ही कठिन है. कस्टमाइज का मतलब की अपनी वेबसाइट का कलर बदलना है या लंबाई या चोड़ाई को कम ज्यादा करना या अपने कंटेंट का layout और fornt आदि
बदलना है, इसी लिए काफी समस्या हो सकती है. वर्डप्रेस में काफी प्रोफेशनल होती है, जिनका हम असानी से Customize कर साकते है, आपको जो भी अच्छा करना है रंग बदलना या logo और Icon लगाना यह सब कर सकते है.
WordPress Plugin Kya Hota Hai? इसका उपयोग क्यों करते हैं?
Pluging क्या होते है क्यों उपयोग करते है. Plugin छोटे-छोटे सॉफ्टवेयर होते है जिनका उपयोग करके हम अपनी वेबसाइट में कोई नया feature add कर सकते है, और हम अपनी साईट में SEO करने के लिए भी plugin का भी उपयोग करते है.
Word press की तरह हम ब्लॉगर में pluging add नहीं कर सकते है, ये ही सबसे बढ़ी समस्या है, इसके लिए हमें कोडिंग आनी चाहिए या फिर इन्टरनेट से कोडिंग लेकर उसे अपने ब्लॉग में डालना पड़ेगा. अगर आपको कोडिंग की बिलकुल जानकारी नहीं है तो आपको ब्लॉगर का उपयोग करना बहुत कठिन होगा.
WordPress Vs Blogger in Hindi & Compare of SEO Friendly-
यह “wordpress vs blogger in hindi” सबसे पहले यह जानिए की SEO क्या होता है. अगर आप अपने blog को गूगल पर रैंक करवाना चाहते है अगर आप चाहते है की यूजर आपके लिखे आर्टिकल को गूगल पर सर्च करे तो आपका ब्लॉग टॉप पर दिखेतो उसके लिए आपको अपनी वेबसाइट पर SEO करना पड़ता है जिसे हम (Search Engine Optimization) सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन कहते है. अपने ब्लॉग को टॉप पर लाने के लिए हमे SEO करना बहुत ज़रूरी है. “wordpress vs blogger in hindi“
प्लेटफार्म कोई सा भी हो चाहे ब्लॉगर या वर्डप्रेस “SEO” खुद ही दोनों में करना होता है. लेकिन हमें सबसे ज्यादा अच्छा Word Press है जिसमे हम कितनी भी अच्छी तरह से वेबसाइट डिजाईन करे और इसमें SEO करने के लिए बहुत से टूल आते है जैसे – Youst SEO and Rank math.
लोगों के पूछे गय सवाल –
WordPress और Blogger में क्या अंतर है?
WordPress और Blogger में कौनसा बेहतर है?
WordPress Blogger में क्या अंतर होता है?
WordPress vs Blogger में क्या अंतर
WordPress और Blogger में कौन सा प्लेटफार्म अच्छा है?
इन्हें भी पढ़े-
Article Submission Site क्या है 2022
How to Install Theme in WordPress in Hindi
Off Page SEO Techniques in Hindi Blog
Blog Commenting से वेबसाइट पर ट्रैफिक कैसे आता है?
Digital Marketing क्या है? Best Digital Marketing Strategy in Hindi 2021