वर्डप्रेस वेबसाइट में थीम कैसे इनस्टॉल करे | बेहतरीन थीम

WordPress में Theme कैसे Install करें?

How to Install Theme in WordPress in Hindi- दोस्तों नय bloggers -के लिए समझेंगे की Step by Step – install theme in wordpress, इसके बारे में आपको पूरी जानकारी प्राप्त होगी. जैसा की आप जानते है की wordpress में बहुत सी फ्री Theme Available है. इसमें पहले से ही Header, Footer, Sidebar और Menu baar, Editor-style, Featured-images, Footer-widgets सब कुछ Ready रहता है.

आपको सिर्फ उन्ही Details को अपनी वेबसाईट के अनुसार Customize करना है. और वर्डप्रेस में Free और Paid दोनों तरह की थीम उपलब्ध है.

वर्ड प्रेस में थीम को कैसे जोड़ते हैं- (WordPress में Theme कैसे Install करें? )

मुझे सबसे अच्छी फ्री Theme Newsup लगी है जिसमे बहुत से features है इसमें हमें कुछ ज्यादा Customize नहीं करना होगा.

  • आपको सबसे पहले अपना Dashboard Open करना होगा.
  • www.technicalarun.com/wp-admin
  • www.technicalarun.org/wp-admin
  • इसमें अपने Dashboard का Id Password डालकर Login करना होगा.
  • फिर इसमें आपको Appearance में जाकर Themes बटन पर क्लिक करना होगा.

  • बाद में हमें Add New आप्शन पर क्लिक करना होगा.

  • बिना सर्च किये भी बहुत सारी theme मिल जाती है अगर आपको इनमे कोई भी theme अच्छी लगती है तो उस पर क्लिक करके उसे Customize करें.
  • लेकिन हमें Theme Newsup Search बॉक्स में लिखकर उस Theme को Search करना होगा.

  • चाहें तो हम इस Theme को Download करके Upload Theme से भी आसानी से Upload कर सकते हैं. लेकिन हम ऐसा नहीं करेंगे.
  • आपने देखा होगा की हम जब भी किसी भी theme पर Cursor ले जाते है तब तो आप्शन आते है –
  • इसमें पहला Preview – हम इस आप्शन की मदद से उस Theme का Preview आसानी से देख सकते हैं कि install करने पर Theme कैसी दिखेगी.
  • और दूसरा Install – हम इस आप्शन पर क्लिक करके Theme Install कर सकते हैं.
  • इसमें ज्यादा समय नहीं लगता है 5 – 6 सेकेंड में Theme Install हो जाती है और इस theme के ऊपर Activate और Live Preview का आप्शन देखने को मिलता है.
  • Activate वाले आप्शन पर क्लिक करके हम किसी भी Theme को Activate कर सकते हैं. मतलब की अब हमारी theme Active हो चुकी है अब उस पर अपना काम सुरु कर सकते है. (how to install theme in wordppress in hindi)

में आशा करता हूँ की आपको WordPress में Theme Install करने में कोई भी समस्या नहीं आई  होगी. यदि कोई समस्या होती है तो आप Comment करके हमसे पूछ सकते हो.

इससे पहले हमने सिखा था की –

SSL Certificate क्या होता है [SSL Certificate Kya Hota Hai]

हिंदी में जानकारी | How to Install WordPress on SiteGround 2022

हिंदी में जानकारी | How to Install WordPress on SiteGround 2022

Godaddy में DNS कैसे बदले? How to Change NameServer in Godaddy 2021

WordPress में Theme कैसे Install करें?

आपको सिर्फ उन्ही Details को अपनी वेबसाईट के अनुसार Customize करना है. और वर्डप्रेस में Free और Paid दोनों तरह की थीम उपलब्ध है…

Sharing Is Caring:

Leave a comment