फ्रीलांसर पर काम कैसे करें | What is Freelancer in Hindi

दोस्तों, आज के इस लेख में हमने आपको फ्रीलांसिंग के बारे में जानकारी दी है. यदि आप इस लेख को पूरा पढ़ते है तो इससे सम्बंधित ज्यादा से ज्यादा संदेह ख़त्म हो जायगा. फ्रीलांसिंग में काम करने के लिए 10th, 12th या कोई भी डिग्री हो उससे मतलब नहीं होता है निचे बताये गय स्किल्स का होना बहुत जरुरी है. इसे कोई भी छात्र, नौकरी बाला और हाउस वाइफ कर सकती है.

फ्रीलांसर पर काम कैसे करें | What is Freelancer in Hindi

जब भी आप फ्रीलांसिंग पर काम करते है तो उसके लिए कोई ऑफिस ना कहीं जाने के जरूरत होती है. इसे आप घर बैठेकर भी आसानी से कर सकते है. फ्रीलांसिंग में सभी प्रोजेक्ट घर रहकर कर सकते है.

शुरुआती लोगों के लिए फ्रीलांसर पर कैसे काम करें?

What is Freelancer in Hindi- अब आपको पता चल चूका है की फ्रीलांसर पर काम कैसे करें? अब अब करेंगे की सुरुआती में फ्रीलांसिंग पर कैसे काम करे और की बातों का ध्यान रखना चाहिए?

  • सबसे पहले niche चुने जिस फिल्ड में आप माहिर है.
  • अपने स्किल्स को बढ़ाये. मतलब की चुने गय niche में एक्सपर्ट बनना होगा.
  • लोगों को आप पर भरोसा होना चाहिए
  • अपने काम को प्रोमोट करने के लिए सोशल मीडिया प्लेटफार्म की मदद से ज्यादा से ज्यादा लोगों से जुड़ना होगा.
  • सबसे जरुरी बात, यदि आप जॉब कर रह है और फ्रीलांसिंग में काम करना चाहते है तो जॉब को कम से कम 6-7 महीने बाद छोड़े.
  • Portfolio बनाये- जब भी आप किसी भी client का काम करेंगे तो उससे पहले वह आपसे आपका अनुभव और किये गय काम को देखेगा.
  • आपको फ्रीलांसिंग के काम के बारे में अधिक जानकारी होना चाहिए.

फ्रीलांसर का क्या काम होता है?

What is Freelancer in Hindi- जो भी इस लेख को पढ़ रह है वह सभी नय लोग है जो की फ्रीलांसिंग में काम करना चाहते है. अब बात आती है की फ्रीलांसिंग का क्या काम होता है या फ्रीलांसिंग में क्या काम करना होता है? मैं आपको बता दूँ की फ्रीलांसिंग वह जरिया है जिससे आप लोगों का ऑनलाइन काम करके अच्छे पैसे कमा सकते है.

ऑनलाइन में जितने भी काम आते है वह सब फ्रीलांसर कर सकते है. जैसे की मैंने आपको निचे कुछ स्किल्स दिए है यदि आप इन स्किल्स में माहिर है तो आप फ्रीलांसिंग से अच्छा पैसा कमा सकते है-

  • Content Writing
  • Blogging
  • Online Teaching
  • Digital Marketing
  • Graphics Designing
  • Web Designing
  • Marketing Services
  • Web Development
  • Web Designing
  • Graphics Designing
  • Social Media Marketing
  • Mobile App Development
  • Video Designing
  • UI/UX Designing
  • Graphics Designing
  • Accounting Services
  • Logo Design
  • Photoshop Design
  • Data Entry
  • Customer Support

फ्रीलांसिंग में बहुत ही भरोसे से काम होता है मैंने आपको उन स्किल्स के बारे में बताया है जो फ्रीलांसिंग में बहुत ज्यादा होता है. इसमें जितने ज्यादा माहिर हो जाते है आपको उतना ही ज्यादा पैसा कमाने को मिलगा. (what is freelancer in hindi)

फ्रीलांसिंग का काम कहां करे| फ्रीलांसिंग कैसे शुरू करें?

आपको पता चल चूका है की फ्रीलांसर का क्या काम होता है? अब समझेंगे की फ्रीलांसिंग का काम कहां और कैसे करे? मैं आपको बता दूँ की फ्रीलांसिंग में काम करने के लिए कहीं भी जाने की जरूरत नहीं है आप इसे घर बैठ कर सकते है. मैंने आपको कुछ वेबसाइट दी है इन वेबसाइट पर अपना अकाउंट बना लें और अपना काम सुरु कर दें.

फ्रीलांसर कंपनी क्या है (What is Freelancer in Hindi)

  1. Freelancer
  2. Upwork
  3. Fiverr
  4. Truelancer
  5. Peopleperhour
  6. com
  7. Design crowd
  8. 99designs
  9. FlexJobs

Freelancer से पेसे किस तरह कमाए जाते है? Freelancing से पैसे कैसे कमाए?

आपका कहना है की फ्रीलांसिंग से पैसा किस तरह कमाए जाते है या फ्रीलांसिंग में कौन पैसे देता है और किन लोगों का काम करना होता है? जैसा की हमने ऊपर कुछ वेबसाइट दी है आपको उन वेबसाइट पर अपना अकाउंट बनाना होगा और जो आपका niche है उस niche का दुसरे लोगों का काम करना होता है और वही लोग हमें काम करने के पैसे देते है.

फ्रीलांसर कैसे बन सकते हैं? एक फ्रीलांसर कैसे बनें?

फ्रीलांसर कैसे बने. फ्रीलांसर बनने के लिए आपके पास कुछ ऐसा स्किल्स होना चाहिए जिसके बारे में आप अधिक जानकारी रखते हो. जैसा की मैंने आपको ऊपर लेख में कुछ skills list दी है जिसमे से आप किसी एक के बारे में सीखे और समझे जिससे आपको कोई समस्या ना हो. जब आपको उस स्किल्स के बारे में अधिक जानकारी हो जाती है तब आप एक फ्रीलांसर बनने के योग्य हो जाते है.

Freelancing से पैसे कैसे कमाए?

What is Freelancer in Hindi

फ्रीलांसर पत्रकार का क्या अर्थ है?

फ्रीलांसिंग से कितना पैसा कमाया जा सकता है?

What is Freelancer in Hindi- फ्रीलांसिंग में कितना पैसा कमाया जा सकता है- फ्रीलांसिंग में आप जीतना चाहे उतना पैसा कमा सकते है. हमने जितने skills list दी है उनमे से किसी 1-2 में माहिर बनकर और लोगों का बेहतरीन काम करके महीने का 30,000 से ज्यादा भी कमा सकते है यह सब आप पर निर्भर करता है.

Freelancing से पैसे कैसे कमाए?

बहुत से ऐसे छात्र है जो अपनी पढाई के साथ-साथ फ्रीलांसिंग से पैसा कमा रह है. फ्रीलांसिंग से पैसे कमाने के बहुत से तरीके है यदि आपके पास कोई भी कोई स्किल्स है तो आप भी अच्छा पैसा कमा सकते है.

जैस की – हिंदी/इंग्लिश कंटेंट राइटिंग, वेब डेवलपमेंट,कॉपी राइटिंग, फोटोग्राफी, बैनर डिजाइनिंग, वेबसाइट वर्क और digital marketing से सम्बंधित आदि. इन छेत्र के अलावा भी कई छेत्र है जिनमे आप एक्सपर्ट बनकर अच्छा पैसा कमा सकते है.

इन्हें भी पढ़े –

घर बैठे नय तरीको से कमाई 

Facebook से घर बैठे लाखों रूपए कैसे कमाए

BEST FRUITS FOR SUMMER SEASON

Top 10 Benefits of Triphala

Sharing Is Caring:

Leave a comment