शेयर मार्केट क्या है हिंदी में | Share Market Knowledge In Hindi

आजकल लोगों का रुझान शेयर मार्केट की तरफ बढ़ता जा रहा है। अगर आप भी शेयर मार्केट में कदम रखने का सोच रहे हैं और इसीलिए share market knowledge in hindi खोज रहे हैं तो आप बिल्कुल सही जगह पर हैं।

इस लेख के माध्यम से हम आपको share market knowledge in Hindi की जानकारी आसान शब्दों में देने वाले हैं। अतः आप share market से जुड़ी जानकारी के लिए हमारे इस लेख को अंत तक जरूर पढ़ें। हमें उम्मीद है कि यह लेख आपके लिए मददगार साबित होगा।

Share market क्या है | Share Market Knowledge in Hindi

शेयर मार्केट वह मार्केट होती है जहां पर बहुत सारी अलग-अलग कंपनियों के शेयर trade किए जाते हैं अर्थात् आप share market मे listed companies के shares को buy और sell कर सकते हैं। सरल शब्दों में कहे, तो यह एक ऐसा बाजार है जहां पर किसी कंपनी के शेयर को खरीदा और बेचा जा सकता है।

शेयर मार्केट की स्थापना सन 1875 में की गई थी। पहले शेयरों की खरीद और बिक्री मौखिक बोलियों से होती थी परंतु अब यह ऑनलाइन हो गई है। मार्केट में बहुत सारी चीजों में फेरबदल और उतार-चढ़ाव होने के कारण शेयर की कीमत घटती बढ़ती रहती है और उसी अनुसार आपको मुनाफा या घाटा होता है।

फंडामेंटल एनालिसिस

Share क्या है?

Share का अर्थ होता है – हिस्सा। आसान शब्दों में कहें, तो जब कोई संस्थान या व्यक्ति अपनी कंपनी में निवेश बढ़ाने के लिए कंपनी के मालिकाना हक को बेचता है तो उसे शेयर कहा जाता है। मान लीजिये किसी कंपनी में 100 शेयर जारी किया है और आपके पास इस कंपनी का 1 शेयर है तो आपके पास उस कंपनी में 1% की भागीदारी है।

Share market कैसे काम करता है?

भारत में शेयर मार्केट मांग और पूर्ति अर्थात demand और supply के नियम पर काम करता है। स्टॉक मार्केट में निवेशक NSE और BSE स्टॉक एक्सचेंज के द्वारा शेयर को buy और sell करता है। सेंसेक्स और निफ्टी भारत की टॉप कंपनियों के प्रदर्शन को दिखाने का काम करते हैं।

शेयर मार्केट के द्वारा आप भारत की बड़ी कंपनियों में शेयर खरीद कर हिस्सेदार बन सकते हैं। कंपनी मुनाफा करेगी तो उसके शेयर की कीमत भी बढ़ जाएगी जिससे आपको भी मुनाफा होगा और यदि वह कंपनी लाभ नहीं कमा पाती है तो इससे शेयर की कीमतों में गिरावट आती है जिससे आपको भी घाटा होता है।

Share market मे share कैसे खरीदते और बेचते हैं?

मान लीजिए आप टाटा कंपनी का शेयर खरीदना चाहते हैं तो इसके लिए सबसे पहले आपको demat account खुलवाना होगा, जो आप किसी भी broker app के द्वारा खुलवा सकते हैं – जैसे zerodha, upstox, angel one, Dhan, grow इत्यादि। Account open होने के बाद-

  • Broker app को लॉगिन करें और अकाउंट में पैसे add करें।
  • सर्च bar में टाटा सर्च करें। आप टाटा कंपनी का जो भी शेयर खरीदना चाहते हैं उस पर क्लिक करें।
  • अब आपको उस share का price दिख जाएगा और साथ में buy और sell के बटन भी दिखाई देंगे।
  • अब आप जितने शेयर खरीदना चाहते हैं उस quantity को दर्ज करें और buy का बटन क्लिक करें।
  • इसी के साथ आपका share आपके पोर्टफोलियो में जुड़ जाएगा।

Share market कौन चलाता है?

शेयर मार्केट को चलाने में स्टॉक एक्सचेंज, ब्रोकर , buyer और seller इन सब का योगदान होता है। लेकिन इसके अलावा जो शेयर बाजार की पूरी हलचल पर नजर रखता और  नियम का उल्लंघन करने वालों को सजा देता है वह SEBI है अर्थात सिक्योरिटी ऑफ एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया।

देखा जाए तो sebi ही शेयर मार्केट को चलाता है क्योंकि जो sebi के द्वारा बनाये गए नियमों का पालन नहीं करता वह शेयर बाजार में कार्य नहीं कर सकता फिर चाहे वह कोई कंपनी हो, कोई निवेशक हो या ब्रोकर हो या फिर स्वयं stock exchange. इन सभी को sebi के द्वारा बनाई गए नियमों को मानना पड़ता है। इसका मतलब है कि sebi शेयर बाजार मे regulator के रूप में काम करता है।

शेयर मार्केट बुक PDF

Share market मे BSE और NSE क्या है?

BSE का पुरा नाम Bombay stock exchange है। इसे 1875 में स्थापित किया गया था और यह भारत में सबसे पहला स्टॉक एक्सचेंज है। BSE स्टॉक एक्सचेंज पर सबसे अधिक कंपनियां लिस्टेड है अर्थात stock listed की संख्या के बेस पर bse सबसे बड़े स्टॉक एक्सचेंज में से एक है।

NSE का पुरा नाम national stock exchange है। इसकी स्थापना 1972 में की गई थी। यह भी बीएससी की तरह ही स्टॉक एक्सचेंज है। यहां पर दैनिक ट्रेड अधिक होते हैं और हाई टर्न ओवर दर होती है।

Share market मे sensex और Nifty क्या है?

निफ्टी और सेंसेक्स share market index है। सेंसेक्स को बीएससी एक्सचेंज के द्वारा भारत के टॉप 30 कंपनियों को मिलाकर बनाया गया एक index है और nifty 50 को एनएससी एक्सचेंज के द्वारा भारत की टॉप 50 कंपनी को मिला कर बनाया गया एक index है। इन दोनों इंडेक्स के कारण ही हमें यह समझने में मदद मिलती है कि मार्केट bull run रन में चल रहा है या bear run में चल रहा है।

Share market मे stockbroker कौन होते हैं?

NSE या BSE मे निवेश करने के लिए आपको middleman की जरूरत पड़ती है, उसी middleman को stockbroker कहते हैं। स्टॉक ब्रोकर आपको ट्रेडिंग एप provide करता है जिसकी मदद से आप किसी भी कंपनी के शेयर में online trading या निवेश कर सकते हैं और ट्रेडिंग करने के लिए आपको स्टॉक ब्रोकर के साथ demat account ओपन करवाना होता है।

१ ट्रेड से १ लाख कमाने की टिप्स 

निष्कर्ष

दोस्तों, आज के इस लेख में हमने share market knowledge in hindi के बारे में जानकारी प्राप्त की है। हमें उम्मीद है कि यह लेख आपको पसंद आया होगा। शेयर मार्केट से जुड़ी हुई किसी भी प्रकार की अन्य जानकारी जो आप चाहते हैं, हमें कमेंट करके बताएं। इस लेख से जुड़ा हुआ कोई भी प्रश्न आपके मन में है तो वह भी आप हमें कमेंट कर के पूछ सकते हैं।

FAQ

शेयर मार्केट को समझने के लिए क्या करें?

किताबे पढ़े, यूट्यूब पर वीडियो देख सकते हैं

भारत में नंबर 1 शेयर बाजार कौन है?

NSE – National Stock Exchange

भारत में किस स्टॉक के शेयर की सबसे ज्यादा कीमत है?

MRF Ltd.

Sharing Is Caring:

Leave a comment