Leadsark का हुआ खुलासा | Leadsark Affiliate Marketing in Hindi

क्या आप भी leadsark affiliate program से ऑनलाइन पैसा कमाना चाहते है तो सुरु से आखिर तक इस आर्टिकल को पढ़े. यह जानकारी आपके लिए बहुत ही helpful है. हम आपको leadsark affiliate marketing in hindi के बारे में step by step बताएँगे. की leadsark affiliate kaise kare 2022, leadsark affiliate marketing, leadsark 2.0 क्या होता है अदि.

इसी प्रकार से affiliate marketing leadsark जैसे प्लेटफार्म के बारे में पूरी जांनकारी प्राप्त करन वाले है जिसकी सहायता से आप अपने घर बैठे-बैठे पैसे कमा सकते हो यह आप पर निर्भर करता है की आप कितना काम करते हो. इस प्लेटफार्म का पूरा नाम LeadsArk 2.0 है. में भी इस प्लेटफार्म का उपयोग कर रहा हूँ.

Upstox app से पैसे कैसे कमाए 

आपको इन सभी के बारे में बताया जायेगा- steps by step

leadsark affiliate marketing in hindi, leadsark affiliate kaise kare 2022, leadsark affiliate marketing review, leadsark affiliate marketing, leadsark 2.0, leadsark affiliate marketing, leadsark review आदि.

Leadsark Affiliate Marketing in Hindi

आपको बता दें की यह कोई Affiliate Program नहीं है यह एक Training Course है जो हमें Affiliate Program भी प्रदान करता है. एक प्रकार से हम इसे referral करके 70% तक कमीशन प्राप्त कर सकते है. इसमें आपको बहुत कुछ सीखने को मिलेगा जैसे की facebook, instagram आदि सभी सोशल मीडिया की मदद से free में पैसा कैसे कमाए जा सकते है.

इस एफिलिएट प्रोग्राम LeadsArk 2.0 के founder नाम Ayaz Mohammad Khan है founder Ayaz Mohammad Khan का कहना है की मैंने जो भी 5 सालों में सीखा है वो सभी चीजे आपको इस course में दिखाई गई है यह बहुत ही आसान भाषा में दिया गया है Hindi – English दोनों भाषा में पूरा कोर्स है जिसे आप आसानी से सीख के कुछ ही दिनों में earning करना आरंभ कर सकते  है.

Mohammad Ayaz Khan को इन सभी निम्नलिखित क्षेत्रों मे knowledge प्राप्त है जो इस affiliate platform के माध्यम से सबको provide करना चाहते है.

  1. Digital marketing
  2. Affiliate Marketing
  3. Personal Branding
  4. social media marketing
  5. social media content creation

LeadsArk Earning Proof in Hindi –  कितना कमा सकते है?

LeadsArk हमें क्या क्या सिखाता है?

यह एक Action-Oriented Training (एक्शन-ओरिएंटेड ट्रेनिंग) है. जिस की मदद से आप सोशल मीडिया से प्रतेकदिन 20 से 30, 30 से 35, 35 से 40 हजार रूपए से भी ज्यादा कुछ ही दिनों या महीनो में कमा सकते हो यह आप पर निर्भर करता है की आप कितना काम करते हो.

यह Affiliate Marketing करने वाले लोगो के लिए सबसे अच्छा है जो without paid advertising के बिलकुल फ्री में lead generate करके अपना कोई भी अच्छा प्रोडक्ट सेल कर सकते हो. यह कोर्स अपने बिज़नेस के लिए बहुत ही लाभदायक है. अगर आप भी फ्री lead generate करके घर बैठे अच्छा पैसा कमाना चाहते हो.

Leadsark Affiliate Kaise Kare 2023

इस कोर्स का मुख्य काम आपको आपके बिज़नेस में free leads प्राप्त करना है. अगर यह आपके बिज़नेस में free में leads generate करने में मदद करता है तो वास्तव में यह इन्टरनेट से पैसे कमाने में अच्छी मदद करेगा. अगर आपके पास अपना कोई भी बिज़नेस नहीं है तो आप निराश ना हो. Leadsark Affiliate Kaise Kare 2022

Leadsark Affiliate Marketing in Hindi
Leadsark Affiliate Marketing in Hindi

जैसे की मैने आपको बताया की इस Course  को referral करके भी 70% कमीशन पा सकते हो जिसे आप पैसा कमाने का अच्छा तरीका कह सकते है. Internet Marketing आने वाले समय में सभी लोग इन्टरनेट से ही पैसा कमाएँगे. अगर आप चाहे तो इसे एफिलिएट प्लेटफार्म को Join कर सकते है.

यह Program कितना उपयोगी हो सकता है?

आप इस कोर्स को करने के बाद उससे सम्बंधित प्रयोग कर सकते हो. इसमें Theory के मुकाबले Practical Knowledge को अच्छे से समझाया जाता है अगर आप किसी भी काम को practical implement करते है तो उस काम को अच्छे से सीख सकते है. यह आपको facebook ,instagram आदि सोशल मीडिया websites और साथ में ads के माध्यम से अच्छी lead generate करने में सहायक है.

इसकी मदद से आप 10,000 के प्रोडक्ट  में 6000 commission प्राप्त कर सकते है ये प्रोडक्ट के उपर निर्भर करता है की वह किस कीमत का है और एफिलिएट commission कितनी है. एफिलिएट प्रोडक्ट पर 50 % commission, 40% commission 60% commissionमिलता है.

LeadsArk मे आपको क्या क्या सिखाया जाता है?

इसमें आपको यह सभी Chapter Practicaly Hindi और English दोनों भाषा में सिखाया जाता है इसका सिर्फ मुख्य focuse inbound marketing technic पर ही होता है सरल भाषा में इसका मतलब है कि आप जिस Product Promote करने या फिर उसे बेचने के लिए हमें Customer के पास जाने की कोई भी जरूरत नहीं है बल्कि Customer ही आपके Product को खरीदने के लिए आपके पास आएँगे.

क्या Leadsark एक scam है | Is Leadsark is illegal or scam

अगर आपको लगता है की leadsark affiliate marketing, leadsark 2.0 यह एक Scam है या illegal है ऐसा बिलकुल नहीं है और यह काफी भरोसेमंद affiliate platform है साथ में online traning platform है जो की यह IOS Certified है.

क्या Leadsark एक scam है

यह leadsark affiliate marketing in hindi ट्रेनिंग उन लोगो के लिए बहुत अच्छा है जो advance affiliate marketer है साथ में leadsark 2.0 यह भी अच्छा Affiliate Digital Product है जिसे सेल करके अच्छा पैसा कमा सकते हो.

यहाँ पर प्रतेक दिन की कमाई देखने को मिलेगी –

Best Leadsark Affiliate Marketing in Hindi

Features of Leadsark 2.0 in Hindi

  1. प्रतेक दिन अपने बिज़नेस में 25 से 30 leads generate करने सहायक है.
  2. बेहतरीन high quality leads generate करने के लिए सहायक है.
  3. अपके social media platform optimize को अच्छे से करने में सहायक है.
  4. बेस्ट content को बनाकर पब्लिश करने में सहायक है जिसकी सहायता से अपना मनचाहा result ला सकते हो.
  5. अपने instagram की सहायता से quality Leads generate करने में सहायक है.
  6. अपने facebook page & groups Leads generate करने में सहायक है.
  7. अपने LinkedIn की सहायता से high quality audience को आसानी से target करने में सहायक है.
  8. अपने किसी बिज़नेस या affiliate product के लिए target audience को खोजने में सहायक है.
  9. अपने Personal Branding को develop करने में सहायक है.
  10. जंक leads और fake leads को identify करने में सहायक है.

LeadsArk Price List

ProductPriceGST 18%
LeadsArk LiteRs2000Rs 360
LeadsArk StandardRs 3500Rs 630
LeadsArk ProRs 7000Rs 1260

LeadsArk join कैसे करें & कितना कमा सकते है?

आप इस कोर्स को join कर सकते है आप अपने बजट के अनुसार leadsark के किसी भी course plan को ज्वाइन कर सकते है उसके लिए आपको एक Refferal ID/Refferal Link और नाम होना चाहिए.

Join Link:- Click Here

अगर आप join करने के लिए इस link पर क्लिक करते है तो आपको कोई भी Sponsor ID और नाम की कोई जरुरत नहीं पड़ेगी. आप Click Here करते ही direct signup account पर ले जायेगा. आप इस विडियो के मदद से भी Joining Process  step by step कर सकते है.

Sponsor ID :- 33061

Name       :- Arun Kumar

आपको हमारे द्वारा इस leadsark 2.0 के बारे में जानने को मिला कृपया इससे सम्बंधित कोई भी समस्या आ रही है तो कमेट या फिर instagram id- arunkumar.zx – WhatsApp Number – 6396990868 पर भी पूछ सकते है.

लोगों के पूछे जाने वाले सबाल –

Leadsark क्या है?

भारत मे सबसे अच्छा Affiliate Platforms कौन से है?

Leadsark Affiliate Marketing in Hindi

Leadsark Affiliate Kaise Kare 2021

Leadsark Affiliate Marketing क्या है?

Leadsark 2.0 क्या होता है?

Leadsark Review in Hindi

Leadsark Affiliate marketing क्या है?

इन्हें भी पढ़े – 

Online Paise Kaise Kamaye पूरी जानकारी हिंदी में

फेसबुक से कमाई कैसे करे?

leadsark के फाउंडर कौन है?

Leadsark के फाउंडर का नाम अयाज मोहम्मद (Ayaz Mohammad) है.

leadsark के पास प्रोडक्ट कितने है प्रोडक्ट है?

leadsark के पास सिर्फ 3 कोर्स है जिनके प्राइस अलग-अलग है क्योकि इसमें advance level की जानकारी है इसलिए इन्होने इनके कोर्स के नाम और जानकारी साथ में प्राइस भी अलग दिए है.
Product
Price
GST 18%
LeadsArk Lite
Rs2000
Rs 360
LeadsArk Standard
Rs 3500
Rs 630
LeadsArk Pro
Rs 7000
Rs 1260

क्या हम leadsark पर भरोसा कर सकते है?

हाँ leadsark एक भरोसेमंद प्लेटफार्म है अगर आप भविष्य में इन्टरनेट से अच्छा पैसा कमाना चाहते है तो आप भी बिना संकोच किये इसे अभी ज्वाइन कर सकते है. इस कोर्स को मैंने भी ज्वाइन कर लिया है आप चाहे तो मेरे referral से ज्वाइन हो सकते है फिर मै भी आपको सपोर्ट करूँगा.

क्या ledsark में इन्वेस्ट करना पड़ता है?

नय लोगों को यह नहीं पता होता है की ledsark free है या paid. जब हम स्कूल में जाते है तभी तो लिखना और पढना सीखते है ठीक इसी तरह ऑनलाइन प्रोडक्ट बेचकर पैसे कमाने के तरीके को सिखने के लिए उस तरह की नॉलेज होनी बहुत जरुरी है. उस नॉलेज और स्ट्रेटेजी को सिखने के लिए 2.0 Leadsark कोर्स को खरीदना होगा जिसमे आपको वह सभी स्ट्रेटेजी के बारे ने समझाया गया है जिन्हें सीखकर कोई भी व्यक्ति किसी भी ऑनलाइन प्रोडक्ट सर्विस को बेच सकता है और अधिक एअर्निंग कर सकता है.

Amazon/Flipkart Vs LeadArk

इस leadsark ऐसा प्रोडक्ट है जिसे learn के साथ earn भी कर सकते है. अब इसकी कमाई और commission के बारे में बात करते है अगर आप इस leadsark प्रोडक्ट को ही sale करते है तो इसके प्रतेक sale पर आपको इसमें 50%-60% तक कमाई कर सकते है साथ में इसमें passive income भी मिलती है.
Amazon और flipkart के प्रोडक्ट को sale करने पर हमें passive income नहीं मिलती है और इतना commission भी नहीं मिलता है.

LeadsArk Join करने के लिए क्या करना होगा?

Leadsark join करने के लिए आपको सबसे पहले Join Link:- Click Here करना होगा इसके बाद आपको ऊपर दी गई विडियो को फॉलो करके account बना लेना है.

 

Sharing Is Caring:

13 thoughts on “Leadsark का हुआ खुलासा | Leadsark Affiliate Marketing in Hindi”

  1. आपने बहुत ही अच्छी जानकारी दी है, बहुत अच्छे तरीके से हर बात को समझाया है।

    आपकी हरेक बात आसानी से समझ में आ गई है।

    मेरा भी एक blog है

    Reply
  2. Hello, Neat post. There is a problem along with your site in internet explorer, might test this? IE nonetheless is the marketplace chief and a big portion of people will omit your wonderful writing due to this problem.

    Reply
  3. Hello

    sir में आपकी टीम में ज्वाइन हो चूका हूँ जैसा की आपने अपने लेख में बताया है …. मुझे बेहतर कमाई होने लगी…

    Reply

Leave a comment