How To Save Money In Hindi | Learn To Earn Book in Hindi

नमस्कार दोस्तों, सैलरी चाहे 10000 हो या 50,000 परंतु बहुत से लोग पैसे नहीं बचा पाते और यह समस्या अधिकतर लोगों की होती है। इसका अर्थ हुआ कि पैसे कमाना जितना महत्वपूर्ण है उससे कहीं ज्यादा जरूरी पैसे बचाना है। अब सवाल यह है कि पैसे बचाने के तरीके क्या है, How to save money in Hindi

इस लेख के माध्यम से आप कुछ खास money saving tips के बारे में जानेंगे जो आपके लिए काफी फायदेमंद होने वाले है। साथ ही हम आपको कुछ ऐसे learn to earn book in Hindi के बारे में भी बताएंगे, जो आपकी extra income generate करने के लिए help करेगी। इस important जानकारी के लिए आप इस लेख को आखिर तक जरूर पढ़े।

Money कैसे save करते हैं | How To Save Money In Hindi

बचत करने के तरीके जानने से पहले हम यह जान लेते हैं कि बचत आखिर होती क्या है? यदि साधारण शब्दों में समझें, तो saving आपके लिए future में financial freedom होती है। यदि आप वर्तमान में बचत करेंगे तो आपको भविष्य में पैसों से संबंधित परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ेगा। इसीलिये बचत जरूरी है। तो आइए, हम कुछ money saving tips के बारे में जाने :-

शेयर बाजार में करियर कैसे बनाये
  • पैसों का हिसाब रखें

कुछ लोग पैसे खर्च तो करते हैं परंतु उन्हें यह पता नहीं होता कि उनके पैसे खर्च कहां हुए हैं और ऐसे में खर्चा जरूरत से ज्यादा हो जाता है। इसीलिए आप एक डायरी रख कर अपने खर्चों का ब्यौरा लिखना शुरू कर दीजिये। इससे आपको अंदाजा मिल जाएगा कि कहां और कितना फिजूल खर्च हो रहा है और यह भी आपको बचत करने में मदद करेगा।

  • घर खर्च का मासिक बजट बनाएं

यदि आप अपने घर खर्च का मासिक बजट बनाते हैं तो इससे आपके घर का खर्चा सीमित हो जाता है और इसके अंतर्गत आप केवल जरूरत भर का सम्मान ही खरीद कर लाएंगे। यह आपको थोक में सामान लाने से बचाव करेगा।

  • पहले saving करे, बाद में खर्चा करे

यह पैसे बचाने के लिए बहुत ही बढ़िया तरीका है। इसमें सबसे पहले आप सैलरी में से कम से कम 10 से 15% हिस्सा save करने के लिए रखे और बाकी बचे हुए पैसों से अपने खर्चे पूरे करें। ऐसा करने से आप जरूरत से ज्यादा फालतू खर्च करने से भी बचेंगे और आपको कम खर्च करने की आदत भी बन जाएगी।

  • फिजूल खर्ची को रोके

जैसे जैसे हमारी इनकम बढ़ती जाती है वैसे वैसे हम विलासिता की चीजों की तरफ भी बढ़ने लगते हैं। उदाहरण के लिए यदि income बढ़ जाती है तो जरूरत ना होते हुए भी आप नया मोबाइल ले लेते हैं। यह गैरजरूरी खर्चे हो जाते हैं। इन खर्चों को कम करके आप पैसों की बचत कर सकते हैं।

बेस्ट मोटिवेशनल बुक
  • बचत के लिए एक लक्ष्य निर्धारित करें

यदि बचत का आप एक लक्ष्य निर्धारित करेंगे तो आप physcologically  उसी तरह से काम करना शुरू कर देंगे। लक्ष्य निर्धारित होने की वजह से आप अच्छी saving कर पाएँगे और जीवन में आने वाले बड़े खर्चों को आप बेहतरीन तरीके से संभाल पाओगे। इसके लिए आप किसी अच्छे फाइनेंसियल एडवाइजर से भी सलाह ले सकते हैं।

  • दो बैंक खाते रखें

बचत के लिए जरूरी है कि आप अपने खर्च का एक बैंक खाता और बचत का एक अलग बैंक खाता रखें। इससे भी आपके खर्चों में कमी आती है।

  • शॉपिंग पर जाने से पहले लिस्ट बनाएं

जब भी हम शॉपिंग पर जाते हैं तो ऐसी चीजें ले आते हैं जिनकी हमे जरूरत नहीं होती। Over buying करके फिजूल खर्ची ना हो इसके लिए हमें शॉपिंग पर जाने से पहले ही लिस्ट बना लेनी चाहिए ताकि जरूरी सामान ही घर पर आए और हम फिजूलखर्ची से बच सकें।

  • महंगी आदतें छोड़े और दिखावे से बचें

यदि आप लोग केवल लोगों को दिखाने के लिए महंगी चीजों का इस्तेमाल करते हैं तो यह केवल और केवल आपकी जेब पर ही भार है। दिखावे के चक्कर में फालतू में पैसा खर्च कर देते हैं। जिससे ना केवल आपको वर्तमान मे परेशान होना पड़ता है बल्कि भविष्य में भी आपके पास कोई सेविंग नहीं रह जाती। इसीलिए महंगी आदतों को छोड़कर दिखावे से बचें।

  • बाहर खाने पीने की शौक को कम करें

अगर आप खाने की शौकीन है तो यह अच्छी बात है, परंतु आपको इस बात का भी ख्याल रखना चाहिए कि बाहर खाना कहीं आपके बजट से बाहर तो नहीं जा रहा है? क्योंकि यदि यह आपके बजट से बाहर है तो सीधा असर आपकी saving पर पड़ता है।

दोस्तों ऊपर के लेख में आपने मनी सेविंग टिप्स अर्थात खर्च कम करने के उपाय के बारे में जाना है। इन छोटी छोटी tricks को अपनाकर आप saving की तरफ बढ़ सकते हैं। अब आगे के लेख में आप उन किताबों के बारे में जानेंगे जिनसे आप earn करना सीख सकते हैं।

Learn to Earn Book in Hindi

मेरा मानना है कि यदि आप की earning बढ़ जाती है तो आप अच्छी सेविंग कर पाते हैं। दोस्तों, मार्केट में ऐसी बहुत सारी बुक मौजूद है जो आपको earn करने के बढ़िया तरीकों के बारे में सिखाती हैं। ये books आपको earn के साथ साथ saving मे भी मदद करती है। यह books english और हिंदी दोनों भाषाओं में available है। आईये इनके बारे में जाने :-

  • Learn to earn एक book है जिसे Peter Lynch ने लिखा है। यह beineger को जो earning start करना चाहते हैं उनके लिए helpful है।
  • The richest man in Babylon
  • Rich dad poor dad
  • The great salesman in the world
  • Your money or your life : 9 steps to transforming your relationship with money and achieving financial independence
  • Secret of the millionaire mind
  • The total money makeover
  • Women with money
  • Wealth actually
  • Make your kid a money
म्यूच्यूअल फण्ड में इन्वेस्ट कैसे करे

निष्कर्ष

दोस्तों, आज के लेख में आपने How to save money in Hindi के बारे में जानकारी प्राप्त की है साथ ही हमने. Learn to earn book in Hindi के बारे में भी जाना है। हमें उम्मीद है कि इस लेख को पढ़ने के बाद आपको पैसे की बचत करने में मदद मिलेगी।

यदि यह जानकारी आपको पसंद आई है तो आप इसे अपने दोस्तों के साथ भी जरूर शेयर करें। इस लेख से संबंधित कोई भी प्रश्न आपके मन में है या आप हमें कोई सुझाव देना चाहते हैं या फिर अन्य किसी भी प्रकार के other topics पर जानकारी चाहते हैं तो हमें कमेंट सेक्शन में comment करके जरूर बताये।

FAQ

Q. 1 क्या ऑनलाइन शॉपिंग करके बचत की जा सकती है?

Ans. जी हां, क्योंकि ऑनलाइन वेबसाइट पर अधिकतर डेबिट और क्रेडिट कार्ड पर ऑफर्स होता है जिससे हमें ऑर्डर करते वक्त discount मिल जाता है।

Q. 2 मुझे हर महीने कितने बच्चे करनी चाहिए?

Ans. 50:30:20 के नियम के अनुसार सैलरी का 20% हिस्सा हर महीने बचाना चाहिए।

Q. 3 पैसे को दोगुना करने का सबसे आसान तरीका क्या है?

Ans. निवेश करके पैसों को जल्दी से बढ़ाया जा सकता है।

Sharing Is Caring:

Leave a comment