शेयर बाजार के सख्त नियम | Share Kharidne ke Niyam

दोस्तों, शेयर बाजार में निवेश करके हर कोई अच्छा रिटर्न तो पाना चाहता है परंतु शेयर खरीदने के नियम जाने बिना शेयर मार्केट में निवेश करना नुकसानदायक साबित हो सकता है। शेयर बाजार के सख्त नियम होते हैं जो भी नियमों का पालन करता है उसे एक successful ट्रेडर बनने से कोई नहीं रोक सकता।

यदि आप शेयर मार्केट में निवेश करने का सोच रहे हैं तो शेयर बाजार के सख्त नियम के बारे में जरूर जान ले ताकि आप लंबे समय में मार्केट से एक बढ़िया प्रॉफिट कमा पाए। शेयर खरीदने के नियम जानने के लिए इस लेख मे दी गयी जानकारी को आखिर तक जरूर पढ़े।

शेयर खरीदने के नियम। शेयर बाजार के सख्त नियम

शेयर खरीदने के नियम

Share खरीदने के नियम निम्न प्रकार से है:-

  1. Demat account की आवश्यकता

शेयर खरीदने के लिए आपके पास एक demat account होना चाहिए। आपके खरीदे हुए share डिमैट अकाउंट में स्टोर हो जाते हैं। शेयर खरीदने के लिए trading account की आवश्यकता होती है।

वर्तमान समय में ट्रेडिंग अकाउंट और डिमैट अकाउंट एक साथ ऑफर किया जाता है। यह डिमैट अकाउंट आप किसी भी stock broker के पास खुलवा सकते हैं। इसके लिए आपको निम्न दस्तावेज चाहिए होंगे:-

  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • बैंक अकाउंट

स्टॉक ब्रोकर को चुनते समय निम्न बातों का ध्यान रखें :-

  • शेयर broker विश्वसनीय होना चाहिए।
  • Customer support अच्छा होना चाहिए।
  • Brokerage न्यूनतम होनी चाहिए।
  • Broker की मोबाइल app smooth होनी चाहिए।
  1. यह तय करें कि आप एक ट्रेडर है या इन्वेस्टर?

अधिकतर लोग इसी वजह से पैसा नहीं कमा पाते हैं क्योंकि उन्हे यह पता ही नहीं होता है कि वह एक इन्वेस्टर है या ट्रेडर। Trader वह होता है जो लगातार शेयर खरीदने बेचते रहते हैं। इसमें risk और reward दोनों ज्यादा होता है।

दूसरी और इन्वेस्टर वह होते हैं जिन्होंने लंबे समय के लिए निवेश किया हो। अच्छी और बढ़िया क्वालिटी की कंपनी के share खरीद कर 5 से 10 साल के लिए निवेश किया जाता है। लंबे समय के लिए consistent compounding से लाभ प्राप्त किया जा सकता है।

यदि आप short term trading अर्थात इंट्राडे ट्रेडिंग के लिए share को खरीद रहे हैं तो इसमें आप के पास नॉलेज और skills अच्छी होना जरूरी होता है।

  1. अपनी रिसर्च स्वयं करें

जो भी शेयर मार्केट में कदम रखता है वह दूसरों के द्वारा बताए गए टिप्स के अनुसार ही ट्रेड करने की कोशिश करता है। ऐसे में अधिकतर निवेशक नुकसान ही उठते हैं। इसीलिए जरूरी है कि यदि आप शेयर मार्केट को एक बिजनेस के तौर पर करना चाहते हैं तो आप खुद रिसर्च करें।

आप खुद एनालिसिस करेंगे तो आपको अपने रिसर्च पर विश्वास होगा जिससे आपकी होल्ड करने की क्षमता अपने आप बढ़ जाएगी। किसी भी कंपनी का एनालिसिस करते समय निम्न बिंदु जरूर देखें :-

  • कंपनी का बैकग्राउंड
  • प्रमोटर का बैकग्राउंड
  • कंपनी के फाइनेंशियल स्टेटमेंट
  • कंपनी के बिजनेस की भविष्य में ग्रोथ का अनुमान

आप ने जिस किसी भी कंपनी को खरीदना है उसके quarterly रिजल्ट पर ज्यादा फोकस करना चाहिए और समय-समय पर खरीदी हुई कंपनी का रिव्यू भी करना चाहिए। आप किसी दूसरे व्यक्ति के द्वारा बताए गए टिप्स के आधार पर कभी भी शेयर मार्केट से पैसा नहीं बना सकते।

  1. Share को सही प्राइस पर खरीदने का प्रयास करें

शेयर खरीदने का अगला नियम यह है कि स्टॉक को सही price पर खरीदने का प्रयास करें। अधिकतर इन्वेस्टर गलत price पर शेयर में entry कर लेते हैं और अपना नुकसान कर बैठते हैं। उन्हें support और resistance की जानकारी नहीं होती। एक अच्छे share को price correction के समय खरीदना समझदारी होती है ना कि उसके peak पर।

  1. कमजोर फंडामेंटल पाली कंपनियों से दूर रहे

अगर आप लंबे समय के लिए निवेश करना चाहते हैं तो आपको फाइनेंशियल स्टेटमेंट थोड़े बहुत समझने होंगे। लंबे समय के लिए निवेश करना कोई रॉकेट साइंस नहीं है। अगर आप किसी ऐसी कंपनी में निवेश कर देते हैं जिसके फाइनेंशियल स्टेटमेंट कमजोर है तो आप शेयर बाजार में नुकसान उठा सकते हैं। वित्तीय रूप से कमजोर कंपनी के कुछ निम्न बिंदु है:-

  • नुकसान वाली कंपनी
  • बहुत ज्यादा कर्ज वाली कंपनी
  • बहुत ही कम प्रमोटर होल्डिंग
  • 10% से कम RoE और RoCE
  • कंपनी के पिछले तीन सालों में 10% से भी कम प्रॉफिट और sales growth
  1. Share की अधिक क्वांटिटी ना खरीदें

जल्दी अमीर बनने के चक्कर में आप किसी एक ही कंपनी के share को एक साथ भारी मात्रा में खरीद ले। बड़ी मात्रा में एक साथ stock खरीदना खतरनाक होता है। यदि आप एक साथ अधिक quantity में शेयर खरीद लेते हैं और मान लीजिए कि शेयर में गिरावट आ जाती है तो स्टॉक को average करने के लिए भी पैसा नहीं बचेगा, जिससे अधिक नुकसान उठाना पड़ेगा। इसीलिए कभी भी share की अधिक क्वांटिटी ना खरीदे।

  1. स्टॉप लॉस लगाए

अगर आप एक trader है तो stop loss का प्रयोग करना आपके लिए बहुत-बहुत अधिक महत्वपूर्ण हो जाता है। नहीं तो आपका अच्छा खासा नुकसान हो सकता है। Stop loss लगाकर आप अपने नुकसान को सीमित कर सकते हैं। खासकर ऑप्शन ट्रेडिंग और शॉर्ट टर्म ट्रेडिंग में स्टॉप लॉस के बिना कभी भी काम नहीं करना चाहिए।

  1. न्यूज़ देखकर शेयर ना खरीदे

यदि आप न्यूज़ चैनल पर दी गई कॉल के अनुसार trade करते हैं तो आपके trap होने के अधिक chances हो जाते हैं क्योंकि अधिकतर न्यूज़ चैनल वाले ऐसे stock बताते हैं जो operator के द्वारा ऑपरेट किए जाते हैं। जिन में pumping और dumping का सिस्टम होता है यानी कि पहले share के रेट को बहुत ऊपर पहुंचया जाता है और फिर ऑपरेटर share को बेचना चालू कर देते हैं। जिस से रिटेल निवेशक peak पर शेयर buy करके trap हो जाते हैं।

लॉन्ग टर्म निवेशक के लिए stock breakout बिल्कुल भी सही नहीं है। यदि न्यूज़ चैनल पर बैठे एक्सपर्ट आपको ब्रेकआउट पर स्टॉक खरीदने की सलाह देते हैं तो आप एक share को महंगे rate में खरीद कर सकते हैं। इसीलिए आपको न्यूज़ चैनल को देखकर ट्रेडिंग करने से बचना चाहिए।

  1. Tips और अफवाहों से दूर रहे

यदि आप किसी दूसरे के द्वारा बताए गए टिप्स पर ट्रेड करते हैं तो यह बहुत ही गलत तरीका है। यह केवल आपको trap करता है और इससे आपका नुकसान होने के बहुत अधिक चांसेस होते हैं। इन सभी को इग्नोर करना सीखिए। जल्दबाजी में कोई भी निर्णय न ले।

  1. पेनी स्टॉक खरीदने से बचे

कई investor सोचते हैं कि शेयर मार्केट में ₹1 से लेकर ₹10 वाले share अच्छे होते हैं। यह सस्ते होते हैं और बहुत तेजी से बढ़ते है। लेकिन असल में ऐसा नहीं होता। Penny share ऑपरेटर के द्वारा manuplate किए जाते हैं जिसकी वजह से retailer इन्वेस्टर बहुत नुकसान उठाते हैं।

लंबे समय के लिए कभी भी छोटे स्टॉक में इन्वेस्ट नहीं करना चाहिए क्योंकि यह return नहीं देते बल्कि नुकसान ही उठाते है। बहुत ही कम share ऐसे होते हैं जो आपको भविष्य में अच्छा प्रॉफिट दे जाए।

  1. शेयर खरीदने के लिए कर्ज न ले

लोग स्टॉक मार्केट में पैसा लगाने के लिए पैसे या तो लोन ले लेते हैं या फिर उधार ले लेते हैं। यह सबसे गलत निर्णय होता है, क्योंकि शेयर मार्केट में किया गया निवेश आपको कभी भी तुरंत प्रॉफिट नहीं देगा। जिसकी वजह से आपके उधार के पैसे वापस देने की चिंता बढ़ सकती है।

  1. जोखिम को ध्यान में रखें

हर इन्वेस्टर की risk लेने की अपनी अलग-अलग capacity होती है तो कोई भी शेयर खरीदते समय जोखिम का आकलन जरूर कर लें। आप अपने risk लेने की capacity के अनुसार ही निवेश करें अन्यथा आप भारी नुकसान उठा सकते हैं।

FAQ’s

Q. 1 शेयर बाजार में नियम क्या है?

Ans. शेयर बाजार के नियम जानने के लिए ऊपर के लेख को पढ़ें।

Q. 2 क्या मैं उसी दिन डिलीवरी शेयर बेच सकता हूं?

Ans. हां, आप उसी दिन डिलीवरी शेयर बेच सकते हैं।

Q. 3 क्या कोई व्यक्ति एक शेयर खरीद सकता है?

Ans. हाँ

निष्कर्ष

दोस्तों, आपको हमने इस लेख के माध्यम से शेयर खरीदने के नियम और शेयर बाजार के सख्त नियम के बारे में जानकारी प्राप्त की है। हम उम्मीद करते हैं कि निवेश करने से पहले आप हमारे द्वारा बताए गए नियमों पर जरूर ध्यान जरूर देंगे। इस लेख को अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाएं ताकि वह भी शेयर में निवेश करने से पहले सतर्क रहे और इन नियमों को ध्यान में रखें।

ऊपर दिए गए लेख से संबंधित कोई भी सवाल आपके मन में है या आप हमें कोई सुझाव देना चाहते हैं तो हमें नीचे कमेंट करके बता सकते हैं।

Sharing Is Caring:

Leave a comment