Kis Company Ke Share Kharide 2024। आसानी से चुने मल्टीबैगर स्टॉक

आजकल लोगों का स्टॉक मार्केट में निवेश करने की ओर रुझान बढ़ता जा रहा है। Investor निवेश करने से पहले सोचते हैं कि किस कंपनी के शयेर खरीदे? ऐसा कौन सा शेयर वे खरीद सकते हैं जिससे कि उनको अच्छा खासा profit हो जाए।

दोस्तों, इस लेख के माध्यम से हम आपको बताएंगे कि आप किस कंपनी के शेयर खरीदे जिससे कि आपको लाभ हो और किस प्रकार से आसानी से चुने मल्टीबैगर स्टॉक। तो चलिए blog शुरू करते हैं:-

किस कंपनी के शेयर खरीदे | Kis Company Ke Share Kharide

किसी भी कंपनी के share को खरीदने से पहले आप निम्न बातों को जरूर जांच ले :-

  1. कंपनी का सेक्टर समझे

Stock market मे हजारों कंपनी listed है। बहुत सारे विकल्प होने की वजह से best कंपनी का चुनाव करना थोड़ा कठिन हो जाता है। इसके लिए सबसे पहले उस सेक्टर की पहचान करना जरूरी है जिसमे growth की संभावनाएं नजर आ रही है – जैसे फार्मा सेक्टर, बैंकिंग सेक्टर, fmcg सेक्टर, IT सेक्टर, इत्यादि।

आपको हमेशा ऐसा सेक्टर choose करना चाहिए जिनका future में व्यापार बढ़ाने के chances हो जैसे insurance sector,  क्रेडिट कार्ड कंपनी इत्यादि।

भारत में सबसे अधिक रिटर्न बनाकर निम्न कंपनियां देती है:-

  • फाइनेंशियल
  • केमिकल
  • Information technology
  • Consumption

HUL, dabur कुछ ऐसी कंपनियां है जिनके प्रोडक्ट लोग 15 से 20 साल से प्रयोग कर रहे हैं और आने वाले समय मे भी करते रहेंगे।

किस कंपनी के शेयर खरीदे Today 
  • Monopoly business या market leader

मोनोपोली बिजनेस या market leader कंपनी का शेयर खरीदना चाहिए। हालांकि थोड़ा कठिन है लेकिन यदि आप study कर के कोई ऐसी कंपनी ढूंढ लेते हैं तो वह आपको किसी कंपनी ने market अच्छी position नही बनाई है तो उसका शेयर खरीदने से पहले सोचना चाहिए।

मोनोपोली वेबसाइट वाली कंपनियों के उदाहरण ITC, CDSL, IRCTC etc है। मार्केट लीडर वाली कंपनियां HUL, HDFC AMC, pidilite, asian कंपनियां है।

  • RoE और RoCE जरूर देखे

RoE return on equity ratio आपको बताती है कि कंपनी equity पर कितना return बना रही है अर्थात कंपनी ने जो पैसे लगाए हैं या invest किये है उस पर कितना पैसा बन रहा है।

RoCE return on capital employed ratio हमें बताता है कि कंपनी ने total investment पर कितना रिटर्न कमाया है।

दोस्तों, अगर आप देख रहे हैं कि किसी कंपनी पर debt नहीं है तो भी उसका roe आपको भ्रमित कर सकता है। इसके लिए आप हमेशा कंपनी के RoCE की ही जाँच करे। वह company बढ़िया मानी जाती है जिस का RoE और RoCE 10% से अधिक होता है।

  • कंपनी के business model मॉडल को समझे

विश्व के महान investor वारेन बुफेट का कहना है कि वह कभी भी ऐसे business में निवेश करना पसंद नहीं करते जिस की उन्हे समझ नहीं है। अधिकतर investor बिना analysis और study किए स्टॉक tips के आधार पर यह सोच के खरीद लेते हैं कि शेयर बड़ा profit देगा, परंतु यह गलत है।

आपको हमेशा कंपनी के business model को समझ कर ही किसी भी stock में निवेश करना चाहिए। इसलिए हमेशा इन बातों का ख्याल जरूर रखें :-

  • कंपनी का business क्या है और company का पैसा किस तरह से flow हो रहा है।
  • कंपनी के कौन-कौन से product है या कंपनी किस तरह की सेवाएं दे रही है।
  • कंपनी के टारगेट consumer कौन है?
  • क्या कंपनी जो services या product दे रही है वह आने वाले सालों में use की जाएगी या नहीं।

कंपनी बिजनेस पता करने के लिए आप किसी भी कंपनी की official वेबसाइट पर जाकर उसके product और services की जानकारी अच्छे से जांच सकते हैं।

Infosys में इन्वेस्ट करके लाखों कमाए
  • कंपनी के financial statements देखे

आप जिस भी company का शेयर खरीदना चाहते हैं उसका पिछले तीन से पांच सालों के बीच का financial data जरूर देखें। जिसमें आपको कैश फ्लो स्टेटमेंट, फाइनेंशियल रेशों, बैलेंस शीट, इनकम स्टेटमेंट आदि देखनी चाहिए।

इनकम स्टेटमेंट में क्या देखें :-

  • इसमें आप पिछले 3 से 5 सालों के बीच sales data को देखें। यदि sale में increment हो रहा है तो इसका मतलब है कि कंपनी लगातार grow कर रही है।

अगर हर साल यह increment 10% से अधिक हो तो यह काफी positive signal होता है। यदि किसी कंपनी में हर साल गिरावट हो रही है तो लंबे समय के लिए ऐसी कंपनी में बिल्कुल भी invest नहीं करना चाहिए।

  • इसके बाद कंपनी के net profit को देखें। यदि यह साल दर साल बढ़ रहा है तो कंपनी के लिए बहुत अच्छा है।
  • कंपनी के EBITDA margin तथा ऑपरेटिंग मार्जिन भी जांचे।
भविष्य में बढ़ने वाले शेयर 2030 

Cash flow मे क्या देखे :-

कंपनी को properly चलने के लिए पॉजिटिव cash flow होना जरूरी होता है। इसके लिए पिछले कुछ सालों के cash flow के data जरूर देखें। यदि कंपनी का free cash flow अधिक होगा तो कंपनी के लिए उतना ही profitable होगा।

Balance sheet मे क्या देखे :-

  • बैलेंस शीट में कंपनी की debt देखें। 
  • Fixed asset और current value को जांचे।
  • कंपनी के EPS देखें

EPS का मतलब होता है earning per share.

इस से पता चलता है कि कंपनी के net profit में से company के हर share को कितना हिस्सा मिलेगा। इसका सीधा संबंध company के लाभ से होता है। EPS अच्छा है तो आप ऐसी कंपनी में invest कर सकते है।

  • कंपनी के ऊपर कितना कर्ज है?

जब भी आप किसी कंपनी का चुनाव करते है तो उस कंपनी पर debt जरूर देख ले। यदि कोई कंपनी लगातार interest का भुगतान कर रही है तो वह उसके profit पर negative effect डालता है। इसीलिए ऐसी कंपनी में invest करें जिसके ऊपर कम से कम कर्ज हो बल्कि आप ऐसी company ढूंढ सकते हैं जो debt free हो।

यदि किसी कंपनी का debt equity ratio 1 से कम हो तो वह कंपनी अच्छी मानी जाती है।

इसके अलावा आप कंपनी के मैनेजमेंट पर भी थोड़ा ध्यान दें। चेक करें कि उनके भविष्य को लेकर क्या प्लान है? कंपनी का मैनेजमेंट अनुभवी होगा तो कंपनी का विकास होता ही है।

Multibagger stock कैसे चुने?

ऊपर बताए गए तरीकों के अनुसार stock की study करके आप आसानी से multibagger स्टॉक चुन सकते हैं। मल्टीबैगर स्टॉक ही नहीं बल्कि आप ऊपर बताए गए तरीकों के माध्यम से किसी भी प्रकार के स्टॉक का चुनाव कर सकते हैं और उसमें निवेश कर सकते है।

कम कीमत वाले मजबूत कंपनियों के शेयर 2023

निष्कर्ष

दोस्तों, आपने इस लेख के माध्यम से की Kis Company Ke Share Kharide हम उम्मीद करते हैं की अब आप आसानी से मल्टीबैगर स्टॉक चुन सकते हैं। हम उम्मीद करते हैं कि हमारे द्वारा बताए गए तरीकों के माध्यम से आप बढ़िया share मे invest कर पाएंगे।

यदि यह लेख आपके लिए मददगार साबित हुआ है तो इस लेख को अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाएं ताकि वह भी सही कंपनी के share का चुनाव करके investment कर सकें और अच्छा profit कमा सके। यदि आपके मन में इस लेख से संबंधित कोई भी सवाल है जो आप हमसे पूछना चाहते हैं तो कॉमेंट बॉक्स में कॉमेंट कर के पूछ सकते हैं।

FAQ’s

Share Kaise Kharide?

शेयर खरीदने के लिए ऊपर कुछ तरीके बताए गए हैं आप इन्हें अपने और एक बढ़िया stock खरीदे।

किस कंपनी के शेयर खरीदे 2023?

Nse और bse पर बहुत सारी companies listed है। उनमें से बढ़िया कंपनी का चुनाव करना आपके लिए जरूरी हो जाता है। कंपनी का चुनाव करने के लिए हमने ऊपर के लेख में कुछ तरीके बताए हैं जो आपको बढ़िया स्टॉक फंड करने में मदद करेंगे।

कम कीमत वाले मजबूत कंपनियों के share कौन-कौन से हैं?

Reliance industries ltd,Havells india Ltd, hindustan unilever ltd etc. कुछ ऐसी कंपनियां है जिनके स्टॉक में निवेश करने पर आपको बढ़िया रिटर्न मिल सकता है।

Kis Company Ke Share Kharide 2024

यदि आपको कम्पनी के फंडामेंटल को देखना नही आता है तो उसके ऐसे में बेहतर स्टॉक कैसे चुने जिससे आपको फायदा हो. जैसा की आपको पता होगा, की nifty 50, banknifty का एक नियम होता है. अगर इनमे से कोई भी कंपनी अच्छा प्रदर्शन नहीं करती है तो उसे index से निकाल देते है.
ऐसे में आप इंडेक्स में से किसी भी कम्पनी में निवेश कर सकते है.

Sharing Is Caring:

Leave a comment