Angel One Kya Hai – शेयर मार्केट में निवेश करने के लिए या trade करने बहुत सारे स्टॉक broker की एप्लीकेशन मौजूद है जैसे dhan, groww, upstock, zerodha, इत्यादि। इन्हीं में से एक stock broker app एंजेल वन भी है। क्या आप भी जानना चाहते हैं कि angel one क्या है और एंजेल वन में अकाउंट कैसे ओपन करें?
दोस्तों, इस blog के माध्यम से आप एंजेल वन से जुड़ी सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त करेंगे। इस blog मे आप जानेंगे कि angel one क्या है व एंजेल वन में अकाउंट कैसे ओपन करें? तो चलिए आगे बढ़ते हैं:-
Angel one क्या है (Angel One Kya Hai)
Angel one कंपनी की शुरुआत 8 अगस्त 1996 में की गई थी। इस company को Dinesh D. Thakkar ने शुरू किया था। खासतौर से यह कंपनी retail trading segment में शुरू की गई थी। इस कंपनी का पहले नाम angel broking private limited था। सन् 2021 में इसका नाम change किया गया और angel one रखा गया।
यह भारत का तीसरा बड़ा discount stock broker है जो आपको demat और trading की facility देती है। एंजेल वन के माध्यम से आप कमोडिटीज ट्रेडिंग, mutual fund, ब्रोकरेज, currency, bonds जैसी चीजों में invest कर सकते हैं।
Stock Broker Kya Hota Hai
Angel one कम्पनी के बारे मे basic detail
Name of organization | Angel one Limited |
Category | Finance |
Founded | 8 August 1996 |
Head office | Mumbai |
Founder | Dinesh D Thakkar |
Services | Currency, mutual fund, bonds, |
Facility | commodity, trading, brokerage |
Official website | www.angelone.in |
एंजेल वन मे अकाउंट कैसे ओपन करें?
आप एंजेल वन में दो तरीको से अपना अकाउंट open कर सकते हैं :-
- पहला Offline और
- दुसरा Online
Angel one में अकाउंट ओपन करने का offline process :-
एंजेल वन मे offline अकाउंट ओपन करवाने के लिए आपको angel one के ऑफिस मे जाना पड़ेगा। अगर आपके नजदीक में एंजेल वन का ऑफिस नहीं है फिर आप internet से account opening form को डाउनलोड कर लीजिये और उस पर सभी required document attach करके सिग्नेचर कर दे।
अब अपने नजदीकी डाकघर में जाए और एंजेल वन ऑफिस के पत्ते पर docs courier कर दे। आपकी सभी formalities complete हो जाने पर दो से तीन दिन में आपका account खुल जाता है।
What is Groww App in Hindi
एंजेल वन में online तरीके से account आप नीचे दिए गए steps को फॉलो करके खोल सकते हैं :-
- गूगल पर जाकर angel one search कर के एंजेल वन के homepage पर visit करें।
- अब अपना mobile number दर्ज करें और start investing पर click करें।
- आप को मोबाइल नंबर पर एक OTP प्राप्त होगा। उस OTP को बॉक्स में enter कर के next के option पर क्लिक कर दे।
- अब आपको 6 digit का pin set करना है। PIN set करके उसे confirm कर दे।
- अब अपनी email ID भर कर confirm पर क्लिक कर दे।
- अगले step में फाइनेंशियल background के लिए आप को पैन कार्ड या आधार कार्ड को देना होगा।
- अब pan card number और date of birth की जानकारी register करें और next पर क्लिक कर दे।
- अब आपको एक form प्राप्त होगा जिसमें आपको कुछ basic detail देनी होगी।
- सारी जानकारी भरने के बाद term & condition को पढ़ कर next पर क्लिक कर दे।
- इसके बाद अपने ट्रेडिंग preference को चुने। अगर आप केवल इक्विटी करना चाहते हैं तो सिर्फ equity पर क्लिक करें और यदि आप intraday भी करना चाहते हैं तो दिए गए तीनों boxes को tick कर दे।
- अब इसके बाद basic plan या priority प्लान के option है जिन मे से किसी एक को select करें और next पर क्लिक कर दे।
- अब आप अपनी banking detail दर्ज कर के next पर क्लिक कर दे।
- Next page पर आप इन्कम प्रूफ और signature कर के submit कर दे।
- सिग्नेचर submit करने के लिए एक white paper पर sign करके उसे scan करें और फिर upload कर दे।
- Income proof compulsory नही होता। आप चाहे तो डाले या फिर रहने दे।
- अब connect your digilocker to angel one पर क्लिक कर के digilocker से अपने आधार कार्ड को जोड़े।
- इसके बाद अपना aadhar card नंबर दर्ज करें।
- रजिस्टर मोबाइल नंबर पर प्राप्त otp को enter करें और continue पर क्लिक कर दे।
- अब आप allow पर क्लिक करें और फिर से continue पर click करे।
- अब अपनी photo और location को share करें और next पर click कर दे।
- अपनी email id को ओटीपी के द्वारा verify करें।
- इसके बाद यदि कोई offer available है तो आपको free demat account ओपन करने का मौका मिल जाएगा और अगर नहीं तो आप कुछ fees pay कर के एकाउंट open कर सकते है।
- इसके बाद यदि आपका आधार कार्ड आपके mobile number से link है तो yes पर click कर दे।
- अब sign up करके otp से वेरीफाई करें।
- इस से आप NSDL की official website पर redirect हो जाएंगे।
- यहां पर आपको फिर से एक बार अपना आधार कार्ड नंबर enter करना होगा और send OTP पर click करना होगा।
- आपको आपके register मोबाइल नंबर पर otp प्राप्त होगा। Otp को verify कर ले।
- अब click here to download आपशन पर क्लिक करें।
- आपके सामने application status की सारी जानकारी खुल जाएगी जिसमें आप अपनी एप्लीकेशन का रिव्यू देख पाएंगे। यह आने वाले 48 घंटे के भीतर approve कर दिया जाता है और आपकी रेजिस्टेरेड मेल आईडी पर id और password भेज दिए जाते हैं।
- अब आप अपने मोबाइल में एंजेल वन की app को डाउनलोड करें और इस आईडी पासवर्ड के माध्यम से app मे login करके account को use करें।
Angel one डिमैट अकाउंट के मुख्य कार्य | Angel One Kya Hai
Angel one के मुख्य कार्य निम्न है :-
- डिपॉजिटरी
- डिपॉजिटरी पार्टिसिपेंट ( DP)
- Portfolio holding
- Unique ID
Angel one डीमैट खाता द्वारा प्रदान की जाने वाली facilities
डीमैट खाता खोलने पर निवेशक को कई सारी facilities मिलती है :-
- Transfer of investment
- अमूर्त रूप देना और पुनः मुर्त रोक देना अर्थात पूरी कार्यवाही कागजी रूप से करना।
Angel one मे डिमैट अकाउंट खोलने के लिए required जरूरी दस्तावेज
- आधार कार्ड
- पासपोर्ट
- वोटर आईडी कार्ड
- ड्राइविंग
- लाइसेंस
- Bank proof
- पैन कार्ड
- चेक बुक
- बैंक स्टेटमेंट
- फोटो
- सिग्नेचर
Angel one demat account charges
हर stock broking के charges अलग अलग होते हैं। एंजेल वन में भी डीमैट अकाउंट brokerage charges हर plan पर अलग-अलग रहता है। कुछ प्लान में आपको brokerage credit मिलती है जिससे आपका चार्ज जीरो रहता है।
Dhan Trading App Features In Hindi
Angel one charges
Services | Fees |
Account opening fees | Free |
Account maintenance charges | Free for 1st year From 2nd year onwards Non – BSDA clients 20 + tax per month |
Brokerage on delivery trade | Free |
For BSDA clients | Holding value less than 50000 : NIL Holding value between 50000 to 2 lakh : ₹100 + tax per year |
DP charges | ₹20 per debit transaction |
Call & trade / offline trade | Additional charges of rupees 20 per order |
Remet | ₹50 per certificate + actual CDSL charges |
Demat | ₹50 per certificate |
Pledge creation / closure | ₹20 per ISIN 50 rupees per ISIN for BSDA clients |
निष्कर्ष
दोस्तों, आपने इस लेख के माध्यम से जाना है कि Angel one क्या है,Angel One Kya Hai, एंजेल वन में अकाउंट कैसे ओपन करें? हम उम्मीद करते हैं कि इस लेख को पढ़ने के बाद आप आसानी से एंजेल वन में अपना demat and trading अकाउंट ओपन कर लेंगे। परंतु इस लेख को पढ़ने के बाद भी यदि आपके मन में कोई doubt रह जाता है तो आप नीचे कमेंट करके हमसे पूछ सकते हैं।
ऊपर दिए गए लेख से संबंधित यदि कोई भी प्रश्न आपके मन में है या आप हमें कोई सुझाव देना चाहते हैं या फिर किसी अन्य विषय पर जानकारी चाहते हैं तो हमें नीचे कमेंट करके बताएं।
FAQ’s
एंजेल वन खाता खोलने में कितना समय लगता है?
48 से 72 घंटे का समय लगता है।
क्या एंजल ब्रोकिंग सेफ है?
पूरे भारत में एंजेल वन के 10000 से भी अधिक कार्यालय है। इससे भी जाहिर होता है कि एंजल ब्रोकिंग सेफ है।
डीमैट खाता खोलने के लिए कितना पैसा चाहिए?
यह 0 से लेकर ₹500 तक हो सकता है।
Ans. यह 0 से लेकर ₹500 तक हो सकता है।