दोस्तों आज की इस पोस्ट में मैं आपको बहुत ही अच्छी जानकारी देने बाला हूँ. मैं आपको mailchimp के बारे में बताएँगे की (what is mailchimp in hindi) malichimp क्या है, इससे होने वाले फायेद क्या है और यह किस काम में आता है? mailchimp पर account कैसे बनाये? इस तरह की पूरी जानकारी को लास्ट तक जरुर पढ़े, क्योकि इस पोस्ट में mailchimp से सम्बंधित पूरी जानकारी मिलेगी.
Leadsark Affiliate marketing क्या है?
दोस्तों आज के दौर में मार्केटिंग के उपयोग से पैसे कमाए जा रहे, और इससे कोई भी प्रोडक्ट या सर्विस को आसानी से बेचा जा सकता है, उन्ही मार्केटिंग प्लेटफार्म में ईमेल मार्केटिंग भी शामिल है, जिसे हम ईमेल मार्केटिंग के नाम से जानते है. ईमेल मार्केटिंग का उपयोग किसी भी प्रोडक्ट, सर्विस, बिज़नेस आदि को प्रोमोट करने लिए किया जाता है. आप इस प्लेटफार्म के दोवारा बहुत ही कम कीमत में बिज़नेस को प्रमोटकर सकते है.
फ़ोन का उपयोग करने बाले आप सभी को प्रतेक दिन अलग-अलग वेबसाइट, जोमैटो स्विग्गी, बैंक और एप्लीकेशन नोटिफिकेशन तो आते ही होंगे. क्या आप जानते है की यह नोटिफिकेशन कैसे भेजे जाते है. मैं आपको बता दूँ यह सब mailchimp जैसे प्लुगिंस की मदद से भेजे जाते है. इसी तरह आप भी अपने वेबसाइट, बिज़नेस, या फिर किसी प्रोडक्ट को बेचने के लिए mailchimp का उपयोग कर सकते है.
Mailchimp क्या है – what is mailchimp in Hindi?
इस mailchimp के बारे में कुछ ही लोग जानते है की mailchimp क्या होता है इसका सही उपयोग क्या है. Mailchimp यह एक ईमेल जनरेटर प्लेटफार्म है जो एक तरह से ईमेल इकट्ठा करने का काम करता है. Mailchimp को ईमेल मार्केटिंग सॉफ्टवेयर भी कहते है.
Mailchimp का इस्तमाल करके हम सक्तिशाली ईमेल इकट्ठा कर सकते है और इन्ही हजारो ईमेल को एक साथ कुछ भी ईमेल के दोवारा भेज सकते है. इसका उपयोग सबसे ज्यादा अपने बिज़नेस वेबसाइट और सर्विस के बारे में ज्यादा से ज्यादा लोगों तक जानकारी पहुचाने में करते है. आपको जानकार हैरानी होगी की mailchimp को 1 of the best ईमेल मार्केटिंग सॉफ्टवेयरस की लिस्ट में रखा जाता है.
क्योकि इसकी एक बजह है इसमें अन्य सॉफ्टवेयर के मुकाबले बहुत सारे features दिए गय है. बहुत से लोगों के मन में संदेह होगा की mailchimp फ्री है या नहीं!
क्या mailchimp software free है?
यह जानकारी उन्ही लोगों को होगी जो इसका इस्तमाल पहले से ही कर रहे है. mailchimp मुफ्त सॉफ्टवेयर है लेकिन आपको इसके फ्री वर्शन में कुछ ही features मिलेंगे और आप 2000 से ज्यादा लोंगों को ईमेल नहीं भेज सकते है. अगर किसी को ज्यादा फीचर की जरूरत है तो इसके प्रीमियम वर्शन ले सकते है. अब जानेंगे की mailchimp पर account कैसे बनाये?
Mailchimp पर account कैसे बनाये?
अब आप जान चुके होंगे की mailchimp software मुफ्त है या नही. अगर आप इस सॉफ्टवेयर का उपयोग करते है तो इस सॉफ्टवेयर के उपयोग से बहुत से लोगों को एक साथ mail भेज सकता है, जिसे हम E-mail marketing कहते है.
अगर आप ईमेल मार्केटिंग करना चाहते है तो आपको mailchimp plugin को एक्टिव करके उस पर account बनाना होगा. Mailchimp पर account कैसे बनाये? इस बिषय में निचे step-step by बताया गया है जिसको आप फॉलो करके account बना सकते है. उसके लिए आपको google chrome पर जाना है.
Google chrome पर mailchimp सर्च करना होगा लेकिन यहा पर हम google chrome की बात कर रहे है आपको mailchimp की ऑफिसियल Mailchimp.com वेबसाइट पर जाना है इसके बाद आपको स्क्रीन पर Sign Up का ऑप्शन दिखाई देता होगा और उस पर आपको क्लिक करना है,
इसके बाद आपको Email – Username – Password डालना है इसके बाद “Sign Up” कर दें.
फिर आपको “Chack Your Email” आपको अपनी ईमेल पर जा कर “Active Account” पर क्लिक करना है इसके
बाद “I’m Note A Robot” पर क्लिक करें, इसके बाद आपको अपना “ plan select” करना है अगर आप free plan लेना चहा रहे है तो free plan select करे, और प्रीमियम प्लान लेना चाहते है तो अपने हिसाब से select कर सकते है, इसके बाद आपको Purchase Summary “Next” बटन पर select करे.
अगले पेज में आपको नाम, वेबसाइट यूआरएल और फ़ोन नंबर डालना होगा जिसमे वेबसाइट url ऑप्शनल है “Continue” के बाद अगले पेज में अपना एड्रेस डालना है “Continue” पर क्लिक करने के बाद कुछ प्रशन पूछे जायेंगे, जिनमे आपको कोई भी select कर देना है जो आपको सही लगे, इससे कोई भी समस्या नहीं होगी. जैसे की –
Do you have any contacts?
- Yes
- No
- I’m not sure
Answer – No
Do you sell products or services online?
- Products
- Services
- Both
- Neither
Answer – Neither
Do you intend to sell products services online in future?
- Products
- Services
- Both
- Neither
Answer- Products
Select additional emails you want to receive from Mailchimp and our companies:
- E-commerce Newsletter
- Mailchimp Presents
- Courier Highlights
Answer – Mailchimp Presents
Continue पर क्लिक करके अपना complete registration करे, अब आपका mailchimp पर account बन चूका है और आप इस प्लेटफार्म के मेम्बर बन गय है.
Mailchimp कैसे काम आत है- How Does Mailchimp Work In Hindi
हमने आपको बता दिया है की what is mailchimp? अब बात करते है की यह किन-किन कामों में आता है. यह सभी लोग जानते है की आज के समय में बिज़नेस को आगे बढ़ाने के लिए मार्केटिंग करना काफी जरुरी हो गया है और उसके लिए हमारे पास अच्छी योजना होनी चाहिए.
Mailchimp प्लेटफार्म पर मार्केटिंग से सम्बंधित बहुत से काम एक ही प्लेटफार्म पर मैनेज कर सकते है. इसमें जितने बेहतरीन तरीके से campaign run करेंगे उतने ही बेहतर परिणाम देखने को मिलेगा. वह कौन से अस्त्र है जो mailchimp ऑफर करता है.
एक marketing campaign run करने के लिए Email marketing सबसे खतरनाक अस्त्र है इससे आप काफी attractive emails ड्राफ्ट कर सकते है, सोशल मीडिया के ईमेल मार्केटिंग से आप कम पैसो में ज्यादा बेहतर result पा सकते है.
इसमें आपको ईमेल ड्राफ्ट के लिए Pre Built Templates भी मिलते है, और साथ में इसके Creative Assistant आपके प्रोमोट करने वाले brand से मिलता-जुलता डिजाईन भी बनाने की छमता रखता है.
आपको Automations पर campign run करना है. आप Email Marketing Campaigns को बेहतरीन तरीके से ऑप्टिमाइज़ करके बेहतर result ले सकते है.
Landing Page– इसमें आप landing page create कर सकते है जिससे आपकी audience आपसे जुडी रहगी. इसके जरिए आप अपने किसी भी प्रोडक्ट को जोड़कर उस पर ट्रैफिक ला सकते है और अपने किसी भी प्रोडक्ट को promote करके, उसे बेच सकते है.
Digital Ads– आप इस mailchimp की मदद से instagram ads और facebook ads को आसानी से run कर सकते है साथ में google remarketing ads भी चला सकते है. यह instagram और facebook पर retargeting करने की अनुमति देता है
Social Media Marketing–
आप mailchimp social media marketing कर सकते है आप अपन बिज़नेस को बढ़ाने के लिए सोशल मीडिया मार्केटिंग कर सकते है और mailchimp के माध्यम से अपने campigns को बेहतरीन तरीके से optimize करके ads run कर सकते है.
Poscards- इसका मतलब है की postcards को प्रिंट करके आप अपनी audience को भेज सकते है जो की यह एक paid feature है. यह promotions करने का बहुत ही बेहतरीन तरीका है postcards भेजने पर यह pesonalize touch create करता है. इस postcards को अपने desboard में track कर सकेंगे.