दोस्तों, आज कि इस पोस्ट में हम आपको लिवरेज के बारे में जानकारी दी है. – what is leverage in trading in hindi, what is leverage in stock market in hindi, लिवरेज का मतलब होता है उधर लेना होता है आप उधार लेकर उन पैसो का उपयोग कर सकते है लेकिन leverage लेने के बाद आपको उसका interest देना होता है.
शेयर मार्किट में लोग ट्रेडिंग करना भी इसी leverage की वजह से करते है. ट्रेडर शेयर खरदने के लिए खुद के पैसो और leverage के पैसो से काफी शेयर खरीद लेते है. यदि आप cash में intraday trading करते है तो आपको 5X leverage मिलेगा. साधारण भाषा में- यदि आपके पास 1000 रूपए है तो आपको 5X leverage की मदद से 5000 रूपए के शेयर को खरीद और बेच सकते हो.
Hanging Man बनने पर Share कब ख़रीदे
What is Price Action Trading In Hindi
लोग Leverage का उपयोग क्यों करते है?
यदि आप शेयर मार्किट के जरिये कम पैसो में अधिक पैसा कमाना चाहते है तो आप leverage का उपयोग कर सकते है. जो लोग शेयर मार्किट में पैसा इन्वेस्ट करते हा उनके पास सिमित मात्रा में पैसे होते है लेकिन इस मार्किट में जितना पैसा इन्वेस्ट करोगे उतना ही अधिक मुनाफा होगा.
Example- यदि आपके पास एक 2 लाख रूपए है और इन पैसो से ट्रेडिंग क्या इन्वेस्ट करते हो तो आपको इन पैसो से महीने का 5,000-10,000 ही कमा सकते है लेकिन जब आप 5X leverage का उपयोग करोगे तो 2 लाख से ही महीने का 20,000-10000 का मुनाफा कमा सकते है.( what is leverage in trading in hindi, what is leverage in stock market in hindi)
Top Best 10 Sectors In The Stock Market
शूटिंग स्टार में buy और sell कब करे
Leverage जरुरी क्यों है | What is leverage in trading in Hindi
कोई भी बिज़नस हो उसको बढ़ाने के लिए उसके लिए leverage का उपयोग कर सकते है. जो लोग नई कंपनी सुरु करते है उनको बिज़नस को बढ़ाने के किये leverage का उपयोग करना जरुरी है. यदि कम्पनी अपने मुनाफे के से बढती है तो इसमें बहुत समय लग जायगा. और कम्पनी leverage का उपयोग करती है तो कम समय में अधिक बढ़ोतरी होगी. leverage का उपयोग कंपनिया ही नहीं बल्कि सरकर भी करती है.
Leverage के नुकसान क्या होते है?
Leverage से जितना फायदा होता है ठीक उतना ही नुक्सान भी होता है. यदि अपने अधिक एअर्निंग के लालच में leverage के उपयोग गलत हो गया तो आप अपना सभी कैपिटल ख़त्म हो जायगा. आमिर होने की जगह गरीब भी जल्दी हो सकते है. इसलिए leverage का उपयोग सही जगह करे.
लीवरेज का क्या मतलब होता है?
Leverage = [Contract Value/Margin]
आपको जितना ज्यादा Levrage मिलेगा उतना ही ज्यादा रिस्क भी होगा. अगर 42 गुना लेवरेज हुआ तो 2.3% बढ़ने पर आपके पैसे डबल हो जाते है.
इन्हें भी पढ़े –
Candlestick Chart In Hindi Pdf
What is Technical Analysis in Hindi