What Is Llb 2022| सैलरी |LLB What Is LLB Course

12th के बाद llb के बारे में पूरी जानकरी दी गई है. llb, Llb Full Form, Llb Course, top law colleges in india, What Is Llb आदि के बारे में बताया गया है.

         LLB Course 

LLB Full Form

एलएलबी (LLB) की सही फूल फॉर्म Legum Baccalaureus in Latin हैं जिसे सरल भाषा मे “Bachelor of Law” भी कहा जाता हैं।

What is LLB

    LLB क्या हैं

वकील बमने के लिए या फिर कई प्रकार की सरकारी नौकरियों की तैयारी करने की लिए छात्र एलएलबी करते हैं।  बैचलर ऑफ लॉ अर्थात LLB एक प्रकार की अंडरग्रेजुएट डिग्री कोर्स है

What is LLB 2 

जिसमें कानून नियमों और विनियमों के बारे में सिखाया जाता हैं जिनसे कोई भी समाज या देश को सटीक रूप से संचालन में मदद मिलती है।

What Is LLB Course

एलएलबी कोर्स करने के लिए योग्यता

– छात्र मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वी पास  – छात्र के 12वी कक्षा में कम से 50 प्रतिशत नम्बर  – 3 साल के एलएलबी कोर्स के लिए छात्र का ग्रेजुएट  – ग्रेजुएशन के बाद एलएलबी करने के लिए भी 50% से अधिक मार्क्स

LLB Fees

LLB की फीस कितनी होती है/ Course LLB Fees

कॉलेज से एलएलबी का 3 वर्षीय कोर्स करने के लिए आपको करीब ढाई से 3 लाख रुपये [2,5000 या 3,0000] खर्च करने होंगे।

एलएलबी करने से क्या फायदे होते हैं?

LLB की पढाई कर लेते है तो उसके बाद आप न्यायालय के जज और मजिस्ट्रेट के रूप में काम कर सकते है. लेकिन इसके लिए आपको जज और मजिस्ट्रेट entrance examinations देने होंगे और पास पास होना होगा.

Top Law Colleges in India 2022

1. National Law School of India University, Bengaluru 2. National Law University, Delhi 3.NALSAR University of Law, Hyderabad 4.Indian Institute of Technology, Kharagpur

LLB course Details in Hindi

What Is Llb | Llb Full Form