मुंबई में घूमने की जगह

Mumbai Places To Visit, Best Places To Visit In Mumbai, Mumbai Famous Places,Tourist Places In Mumbai

मुंबई का इतिहास – History about Mumbai in Hindi

1. मुंबई का सबसे ज्यादा प्राचीन नाम हिप्टेसिया था, इसको 150 में भूगोलवेत्ता पिटोलामी ने प्रसिद्ध किया था.

2. सबसे पहले 1348 तक हिन्दू का शासन और 1534 तक गुजरती ने शासन किया था. 3. इसके बाद में पुर्तगाल के कब्जे में गया था. 4. फिर 1668 इसवी में ब्रिटिश सरकार ने इसको ईस्ट इंडिया कंपनी के अधिकार में दे दिया.

मरीन ड्राइव- Mumbai Places To Visit

मरीन ड्राईव एक छह मार्ग बाली 3 Km लम्बी सड़क का रास्ता है ये काफी सुंदर सड़क है जो पर्यटकों के घूमने के लिए काफी सही है. सड़क के किनारे-किनारे ताड के पेड़ है जो काफी आकर्षित करते है.

मरीन ड्राइव-

यहाँ पर शांत प्राकृतिक सुंदरता की बजह से सभी पर्यटकों पर जादू कर देता है. यदि आप मुंबई में सुर्यास्त देखना चाहते है तो मरीन ड्राइव अच्छी जगह है. यहाँ पर आपको काफी लोकप्रिय स्वादिष्ट स्ट्रीट फूड मिलते है. कुछ लोग मरीन ड्राइव को सोनापुर के नामे से भी जानते है.

एलीफेंटा गुफाएं- Best Places To Visit In Mumbai

अब हम मुंबई में सबसे प्रसिद्ध जगह एलीफेंटा गुफाएं के बारे में बात करेंगे. मुंबई से 25km की दूरी पर घारापुरी द्वीप पर एलीफेंटा गुफाएं स्थित है.

एलीफेंटा गुफाएं- 

यह गुफा मंदिर लगभग 600 वर्ग फुट जगह में है. इसमें 7 गुफाएं बनी है जिसमे 5 गुफाएं हिन्दू धर्म को दर्शाती है और बची हुई 2 बौद्ध गुफाएं है. इन गुफ़ायों का निर्माण सिल्हारा राजा ने किया था. इसमें आपको नटराज, अर्धनारीश्वर की मूर्तियां, महेशमूर्ति, तीन सिर वाले शिव आदि

 प्रमुख लोगों को देखने के लिए आकर्षित करती है. इन गुफ़ायों को देखने के लिए भारतीय लोगों के लिए प्रवेश शुल्क 10 रुपय और विदेशी लोगो के लिए 250 रुपय फीस है. इसका खुलने का समय सुबह 9 बजे से साम 5 बजे तक का है और सोमवार को बंद रहता है.

Mumbai Famous Places- पवई झील

यह कुत्रिम झील 6.6 किलोमीटर है. यहाँ काफी शांत इलाखा है जो बेहद सुन्दर है. ये पवई झील मानव निर्मित है जिसको वर्ष 1890 में 12.60 लाख रुपए में बनाया गया था. यहाँ पर आपको अलग-अलग प्रकार के पक्षीयां देखने को मिलते है.

 पवई झील

गेटवे ऑफ इंडिया- Tourist Places In Mumbai

अब गेटवे ऑफ इंडिया के बारे में बात करते है यह भी घूमने के लिए एक बेहतरीन जगहों में से एक है. इसे 1924 में जॉर्ज विटेट के दोवारा बनाया गया था. इसको सभी लोग ताजमहल के नाम से भी जानते है.

इसे काफी शानदार तरीके से बनाया गया है. जिस प्रसिद्ध पर्यटक स्थल को देखने के लिए दुनिया भर के लोग आते है.  इसमें प्रवेश होने के लिए कोई भी शुल्क नहीं देना होता है. इसका खुलने के समय सुबह 7 बजे से शाम के 5:30 तक खुला रहता है.

गेटवे ऑफ इंडिया

गेटवे ऑफ इंडिया

गेटवे ऑफ इंडिया- Tourist Places In Mumbai