3 प्रमुख स्टॉक इंडेक्स क्या हैं,
स्टॉक कितने प्रकार के होते हैं, Stock Market Index, What Is Stock Market Index, What Is Index In Stock Market, Stock market index India
stock market index india
What is Stock Market Index in Hindi पूरी जानकारी हिंदी में
यदि आप से पूछा जाये की शहर के तुरंत ट्रैफिक का हाल क्या है ऐसे में आप क्या करेंगे? क्योकि शहर में हजारों गली और चौराहे है, इन सबका हाल बता पाएंगे.
लेकिन समझदारी तो इसी में होगी की आप उनमे से कुछ ख़ास गली और चौराहे के ट्रैफिक हाल के बारे में पता करे.
जिनके जरिये आप शहर की प्रतेक गली और चौराहे के ट्रैफिक का हाल बता सकते है.
यदि इन सड़कों और चौराहे पर ट्रैफिक होगा तो आप बोलेंगे की शहर में काफी ट्रैफिक है
और ट्राफीक कम है तो कहंगे की ट्रैफिक कम है.
ठीक बिलकुल इसी तरह stock market के के बारे में पूछा जाये तो आप क्या जवाव देंगे.What is Stock Market Index in Hindi
बाम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) इसमें 56,248 कंपनियां लिस्टेड है.
इनका काम होता है की कंपनी के शेयर की कीमत ऊपर जा रही या निचे, आसान तरीके से समझते है – कुछ ख़ास इंडस्ट्री या उद्योग से जुड़ी कंपनियों के शेयर की स्थति पता कर सकते है.
यदि अधिक कम्पनियो की share की कीमत निचे है
तो उसको मार्किट निचे और यदि अधिक कंपनियो के share की कीमत ऊपर तो उसे मार्किट ऊपर बोला जायगा. यदि कुछ कंपनियो के share निचे और कुछ ऊपर हो तो उसे मिला-जुला बोलते है.
What Is Stock Market Index
मार्केट की स्थति बताने के लिए इन चुनी गई कंपनियो के बने ग्रुप की अलग-अलग कंपनियो की स्थति को देखना जरुरी नहीं है क्योकि इन कंपनियो को ग्रुप में जोड़ दिया है और इस बने ग्रुप पर लगातार निगरानी रखी जाती है
और इनके आधार पर ही मार्किट की स्थति को बताया जाता है कंपनियों के इस समूह को ही मार्केट इंडेक्स (Market Index) कहते हैं.
स्टॉक मार्केट इंडेक्स क्या दर्शाता है?
What Is Index In Stock Market- शेयर मार्किट इंडेक्स के दोवारा कंपनियों के परफॉर्मेंस को मापा जाता है. बाम्बे स्टॉक एक्सचेंज का इंडेक्स सेंसेक्स और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का इंडेक्स निफ्टी है.
यह सेंसेक्स और निफ्टी के दोवारा हमें पता चलता है की मार्किट ऊपर जा रही है हमें मार्किट की स्थति के बारे में पता चलता है.
Benchmarking –ट्रेडिंग या निवेश, इसके प्रदर्शन को कैसे नापेंगे?
मान लीजिए आपने 20,000 रुपये लगाए है और 30,000 कमाए, अब आपके पास 50,000 रूपए है. ये काफी अच्छा रिटर्न मिला. लेकिन इसी दौरान निफ्टी 15,500 से 16000 पर आ गया है.
यदि आपको लग रहा है की मार्किट से कम मुनाफा है. यदि आप ये तुलना नहीं कर सकते तो आपको कैसे पता चलेगा की आपका प्रदर्शन कैसा रहा. सभी लोग ये सोचते है की इंडेक्स अच्छा प्रदर्शन करे.(Stock market index kya Hai)