How to Select Best Stock

सबसे ज्यादा रिटर्न देने वाले शेयर कैसे चुने?

अधिक मुनाफा देने बाले शेयर के बारे में जानने के लिए मैंने आपको निचे 10 पॉइंट दिए है जिनकी मदद से आप अच्छे स्टॉक चुन सकते है.

1. सेक्टर की पहचान करना सीखे

सबसे पहले आपको उन सेक्टर को चुनना है जिनके बारे में आपको लगता है की आने बाले समय में इसकी अच्छी ग्रोथ होने की संभावनाए है.  जैसे की – फार्मा सेक्टर, बैंकिंग सेक्टर, FMCG सेक्टर आदि.

2. कंपनी के बिज़नस को समझना बहुत जरुरी है

यदि आप समझ नहीं पाए तो कंपनी में किये गय प्रोडक्ट परिवर्तन को नहीं समझ पाएंगे.  कंपनी के वर्तमान बिज़नस को देखकर ही अनुमान लगाया जाता है की ये कंपनी भविष्य में कितनी आगे जाएगी..

आपको इन बातों का जरुर ध्यान रखे–

* कंपनी का बिज़नस कैसा है? *कंपनी में किस तरह से प्रोडक्ट उपलब्ध है या कंपनी किस तरह की सेवा दे रही है? * कंपनी के टारगेट ग्राहक कौन से हैं?

3. फाइनेंसियल डाटा पर ध्यान दें

आपने जिस शेयर को भविष्य में आगे बढ़ने लायक समझ कर चुना है  उस शेयर की पिछले 4 या 5 साल पुराना फाइनेंसियल डाटा को ध्यान से जरुर देखे.  स्टेटमेंट, बैलेंस शीट, फाइनेंसियल रेश्यो और कैश फ्लो..

4.बैलेंस शीट क्या है?

आपको कंपनी में Reserve & Surplus को देखना है की कंपनी में कुछ सालों से कुछ कमी तो नहीं आ रही है यदि Reserve & Surplus बढ़ रहा है तो कंपनी को फायदा होता है

5. इनकम स्टेटमेंट (Profit & loss Account) को चैक करे?

– सबसे पहले आपको पिछले 4-5 साल पुराने डाटा में बिक्री को देखना होगा की इसमें ग्रोथ हो रही है या नहीं!  इससे यह पता चल जायगा की उस प्रोडक्ट में लोगों की कितनी रूचि है.

Cash Flow क्या है? Best Shares To Buy

– जिस कंपनी में 3 प्रकार की activities होती है  1. Operating  2. Investing  3. Financing  इनसे cash flow होता है.

Best Shares To Buy| Acche Share Kaise Chune

प्रतेक शेयर मार्किट में लिस्टेड कंपनी में Free Cash Flow की मात्रा भी होनी जरुरी है. इससे जितना अधिक Free Cash Flow होगा तो उतना ही अधिक फायदा कंपनी के बिज़नस बढ़ने में होगा.

How To Select Best Stock  Best Shares To Buy Today Best Shares To Buy 10 Best Shares To Buy Today

पूरी जानकारी हिंदी में प्राप्त करे

हमने आपके लिए शेयर मर्केट से सम्बंधित सभी जानकरी दी है आप next पेज पर जाकर click करे ... अच्छा profit देने बाले शेयर की पहचान कैसे करे?

भविष्य में बढ़ने वाले शेयर 2030| Best Share To Buy Today