Places To Visit In Uttarakhand, Best Places To Visit In Uttarakhand, Best Places In Uttarakhand, Uttarakhand Mein Ghumne Ki Jagah
Best Places In Uttarakhand- ऋषिकेश
ऋषिकेश उतराखंड राज्य के देहरादून जिले में बहुत ही फेमस पर्यटक स्थल है. ये उत्तर भारत के तलहटी में है. जिसे गढ़वाल हिमालय के प्रवेश द्वार के नाम से भी जाना जाता है.
ऋषिकेश
हरिद्वार
हरिद्वार में आश्रमों, मंदिरों और संकरी के कारण ही हरिद्वार शहर इतना ज्यादा प्रचलित है. यहाँ पर प्रतेक 12 वर्ष में कुम्भ का मेला आयोजित होता है.
हरिद्वार
केदारनाथ
उतराखंड में स्थित केदारनाथ शिव मंदिर, हिमालय पर्वतमाला, तीर्थ स्थल आदि खुबसूरत नज़रों को देखने के मिलेगा. जैसा की आपको पता होगा की केदारनाथ मंदिर चोराबाड़ी ग्लेशियर से घिरा हुआ है.
केदारनाथ
केदारनाथ
Best Places To Visit In Uttarakhand - देहरादून
ये स्थान हिमालयो के जंगलो से भरा हुआ है. ग्रीक रोमन वास्तुकला की तर्ज पर निर्मित है. यह 5 किलो मीटर के परिसर में अलग अलग पेड़ पौधों और जानवरों
का घर है इसे 1906 में ब्रिटिश सरकार द्वारा स्थापित किया गया था.
प्राकृतिक के दोवारा बेहतरीन सुन्दरता के अलवा ये स्थान विनकी और वन से सम्बंधित भरी मात्रा में देते है. ये इन्द्रागांधी राष्ट्रीय वन एकादमी..
मसूरी
मसूरी दुनियाभर के पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित करता है. यहाँ पर लाखों पर्यटक आते है. मसूरी को “क्वीन ऑफ द हिल्स” के नाम से भी जानते है. इसकी ऊचाई समुंद्र ताल से लगभग 700 फिट है.
मसूरी
देहरादून में स्तिथ मसूरी शहर से 35 किलोमीटर की दूरी पर है. जो फेमस ऊँचे-ऊँचे पहाड़ो, बर्फ़बारी, हील स्टेशन, जर्ने झील और भी प्रकार के एडवेंचर प्लेस आपको देखने को मिलता है.
मसूरी
हर की पौड़ी
यह हिन्दुओं का पवित्र और धार्मिक स्थान है जो काफी प्रसिद्ध घाट है. यहाँ पर सभी हिन्दू लोग स्नान करने के लिए जाते है.
कहा जाता है की यहाँ पर स्नान करने से हमारे किये गय पाप नष्ट हो जाते है.
इस घाट पर प्रतेक दिन लोग स्नान करने जाते है. यहाँ श्रद्धालुओं पर श्रद्धालुओं की भीड़ हो जाती है.