Places To Visit In Udaipur
हमने आपके लिए उदयपुर में घूमने की जगह के बारे में बताया है. 10 अशी जगह के बारे में बताया है जहाँ पर आपको घूमके काफी अच्छा लगेगा.
पिछौला झील
Places To Visit In Udaipur- पिछौला झील
पिछोला झील दुनिया के सभी महंगे होटलों में से एक है जिसका नाम
Taj Lake Palace
है जो लेक के किनारे स्थित है यह काफी खुबसूरत होटल है
शिल्पग्राम
Places To Visit In Udaipur- शिल्पग्राम
यह गांव उदयपुर में अरावली पहाड़ियो पर स्थित है जो कि एक शिल्पकारों का गांव है। इसमें कुल 26 झोपड़ियां है जो 8 एकड़ जमीन पर फैला है.
बाहुबली हिल्सम
Top 10 Places To Visit In Udaipur-बाहुबली हिल्सम
बाहुबली झील का निर्माण अकाल से बचने के लिए महाराजा राज सिंह ने 1652 से 1680 के अन्दर कराया था. बाहुबली झील को देखने के लिय 10 रुपय का टिकेट लगता है
मोती मगरी
माउंट आबूरी
Mansoon Palace
Top 10 Places To Visit In Udaipur-जगदीश मंदिर
इस मंदिर में धर्म के देवता श्री हरि विष्णु यानी लक्ष्मीनारायण की पूजा होती है. इनकी मूर्ति को काले पत्थर के दोवारा बनाया गया है
करणी माता मंदिर
Top 10 Places To Visit In Udaipur-करणी माता मंदिर
लोग बोलते है की यहाँ पर मांगी हुई मनोकामना पूरी हो जाती है इसलिए यह मंदिर को
श्री मंशापूर्ण करणी माता मंदिर
के नाम से भी जानते है.
अम्बा माता मंदिर
B
est
Places To Visit In Udaipur-अम्बा माता मंदिर
म्बामाता मन्दिर राज स्थान के उदयपुर जिले में स्थित है इस मंदिर को सफ़ेद संगमरमर से बनाया था, जिसकी बजह से अम्बा माताजी मंदिर दिखने में काफी बेहतरीन है
Top 10 Places To Visit In Udaipur| Best Places To Visit In Udaipur