Top 20 नैनीताल में घुमने की जगह 2022| Nainital Me Ghumne Ki Jagah

नैनीताल उतराखंड के सबसे खूबसूरत पर्यटक स्थलों में से एक है-Nainital Me Ghumne Ki Jagah, Places To Visit In Nainital, Nainital Tourist Places, Nainital Places To Visit

Nainital Me Ghumne Ki Jagah

नैनीताल शहर कई सदियों पुराना माना जाता है . नैनी झील भारत के 51 शक्तिपीठ में से एक है . नैनीझील का इतिहास लोकप्रिय देवी की सती की मृत्यु की कहानी पर आधारित है .

जब देवी सती की मृत्यु हुई तब शौक से बाहर आते हुए शिव सती के शव को लेकर ब्रहमांड में लेकर घूमते रहे . सुदर्शन चक्र का इस्तेमाल करके सती के शव को 52 हिस्सों में काट दिए. जो पृथ्वी के अनेक जगहों पर गिर के पवित्र बन गए . इसके बाद से देवी शक्ति के पूजा नैना देवी के रूप में की जाती है .

Snow View Point- Nainital Tourist Places

दूध जैसी बर्फ से ढाका हुआ हिमालय के मन को लुभा देने वाला दृश्य आपके आँखों के सामने ला देगा . इस नैनीताल के स्थल को देखकर आपको तस्वीरे खीचने का मौका मिलेगा . आप यहा हिमालय के साथ अपनी तस्वीरों को ले सकते है

Snow View Point- 

समुन्द्र तल की उचाई से 2270 मीटर ये बिंदु यात्रियों के बीच बेहद लोकप्रिय स्थान है . आपको यहा ऐसा महसूस होगा की जैसे ही आप ऊपर हाथ उठाएंगे, ऐसा लगेगा की बादल आपके मुठी में आ गए हो.  आपके सामने होंगे ऊचे बर्फीले पहाड़ और बादलो से ढकी हुई सफ़ेद चादर ये देखकर आपको

केबल कार - Nainital Places To Visit

अगर आप कुछ ही मिनटों में नैनताल का सुन्दर नज़ारा देखना चाहते है तो आप एरिअल – रोपवे आपके लिए बहुत अच्छा होगा . नैनीताल में आने वाले लोगो के लिए केवल कार हमेशा से ही एक आकर्षण केंद्र रहा है .

केबल कार -

हर रोज सैकड़ो में इस केबल कार के द्वारा नैनीताल और नैनीझील का सुन्दर नज़ारा देख सकते है. आप तीन मिनट से भी कम समय में इस केवल कार के द्वारा नैनीताल की फेमस जगह Snow View Point पर पहुच जाते है . ये केवल कार मल्लीताल से शुरू होकर Snow View Point तक जाता है .

पंगोट- Nainital Tourist Places

पंगोट नैनीताल से 15 किलोमीटर की दूरी पर है . ये एक बहुत ही सुन्दर गाव है . यदि आप सस्ते में नैनीताल देखना चाहते है तो आप इस गाव में रुक सकते है . यहा रुकना आपको नैनीताल से बहुत सस्ता पड़ेगा .

पंगोट

मॉल रोड- Places To Visit In Nainital

मॉल रोड एक बहुत ही फेमस रोड का नाम है. आपको बता दे की इसका हाल मेंनाम को बदलकर गोविन्द बल्लभ पंत मार्ग कर दिया गया है. यह आपको बाजारों के अलावा कई बैंक ट्रेवल एजेन्सिया मॉल रोड पर देखने को मिलेगी.

मॉल रोड

टिफीन टॉप- Nainital Tourist Places

नैनीताल के पर्यटक स्थलों में बहुत ही रोमाचक स्थलों में से एक है . ये आपको पुरे नैनीताल का दृश्य देखने के लिए सबसे अच्छी जगह है .

टिफीन टॉप-

भीमताल झील- Nainital Tourist Places

भीमताल झील भारत के सबसे फेमस झीलों में से एक है जो उत्तर भारत के उत्तरखंड में भीमताल शहर में स्तिथ है. कुमाऊ क्षेत्र जिसे भारत के झील जिले से रूप में जाना जाता है .

भीमताल झील- 

Nainital Tourist Places 2022