मथुरा में क्या प्रसिद्ध है 2022| Top 10 Mathura me Ghumne ki Jagah
आज के इस लेख में हम आपको Mathura Tourist Places, Mathura Tourism, Mathura, Places To Visit In Mathura आदि के बारे में बताने बाले है.
श्री कृष्ण जन्मभूमि मंदिर
Mathura Tourist Places- प्रेम मंदिर
इस मंदिर की सुन्दरता हर किसी को लुभावित कर देती है | यही वजह से यहाँ भक्त घंटो रुकने के लिए मजबूर हो जाते है.
वृन्द्रावन का ये मंदिर श्री कृष्ण और राम सीता को समर्पित है
प्रेम मंदिर
प्रेम मंदिर का निर्माण कब हुआ?
जनवरी 2001 में शुरू किया गया
इसका उदघटन समारोह 15 फरवरी से 17 फ़रवरी
17 फ़रवरी को सार्वजनिक कर दिया गया
मंदिर की उचाई -125 फीट
चौड़ाई – 115 फीट
संगमरमर के पत्थर को इटली से मंगाए थे
बिरला मंदिर
बिरला मंदिर
ये मंदिर लक्ष्मी नारायण को समर्पित है| आपको बता दे की मथुरा के बाहरी इलाकों में वृन्द्रावन – मथुरा सड़क पर स्तिथ है |
लक्ष्मी नारायण तीर्थ यात्रियों के लिए दुनिता भर में भक्तो का द्वारा किया गया है |
गोपीनाथ मंदिर
गोपीनाथ मंदिर
Places To Visit In Mathura- बाके बिहारी मंदिर
इस मंदिर में भक्तो की गहरी आस्था है |
यहाँ के भक्तो का ऐसा मानना है की अगर कोई बाके बिहारी मंदिर की दर्शन कर लेता है तो उसका जीवन सफल हो जाता है
Mathura Tourism- बाके बिहारी मंदिर
राधा रमण मंदिर
राधा रमण मंदिर
राधारमण मंदिर के सेवायत आचार्य दिनेश चन्द्र गोस्वामी ने तीन मंदिरों में विग्रह में राधारमण मंदिर के दर्शन के रहस्यों का उद्घाटन करते हुए बताया है,
ठाकुर हमेशा भक्त के भक्ति में वशीभूत रहते है, गोपाल भक्त के भक्ति के कारण ही उनकी मनोकामना पूरी हुई.
वृन्दावन में कुल कितने मंदिरे है ?
वृन्दावन में तक़रीबन 5000 छोटे बड़े मंदिर है, आपको बता दे महाप्रभु ने यहाँ कई मंदिरों की खोज की थी,
वर्ष 1515 में वृंदावन में फेमस मंदिर कौन-कौन से है.
वृन्द्रावन में फेमस मंदिर कौन कौन से है ?
– इस्कॉन वृन्दावन मंदिर
– राधा रमण मंदिर
– रंगनाथ मंदिर
– प्रेम मंदिर
– कत्यानी मंदिर
– श्री गोविन्द जी देवजी मंदिर
– गोपेश्वर महा देव मंदिर