12th के बाद llb करना सही है 2022| सैलरी |LLB Course Details in Hindi
12th के बाद llb के बारे में पूरी जानकरी दी गई है.
llb, Llb Full Form, Llb Course, What Is Llb आदि के बारे में बताया गया है.
LLB Course
LLB Full Form
एलएलबी (LLB) की सही फूल फॉर्म Legum Baccalaureus in Latin हैं जिसे सरल भाषा मे “Bachelor of Law” भी कहा जाता हैं।
What is LLB
LLB क्या हैं
वकील बमने के लिए या फिर कई प्रकार की सरकारी नौकरियों की तैयारी करने की लिए छात्र एलएलबी करते हैं।
बैचलर ऑफ लॉ अर्थात LLB एक प्रकार की अंडरग्रेजुएट डिग्री कोर्स है
What is LLB 2
जिसमें कानून नियमों और विनियमों के बारे में सिखाया जाता हैं जिनसे कोई भी समाज या देश को सटीक रूप से संचालन में मदद मिलती है।
What is LLB
एलएलबी कोर्स करने के लिए योग्यता
– छात्र मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वी पास
– छात्र के 12वी कक्षा में कम से 50 प्रतिशत नम्बर
– 3 साल के एलएलबी कोर्स के लिए छात्र का ग्रेजुएट
– ग्रेजुएशन के बाद एलएलबी करने के लिए भी 50% से अधिक मार्क्स
LLB Fees
LLB की फीस कितनी होती है/ Course LLB Fees
कॉलेज से एलएलबी का 3 वर्षीय कोर्स करने के लिए आपको करीब ढाई से 3 लाख रुपये [2,5000 या 3,0000] खर्च करने होंगे।